{"_id":"57ff81c84f1c1b4c2c28de0c","slug":"zonasa-celebration-in-invertis-university","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"इन्वर्टिस में पहली बार 59वें ज़ोनासा-अनंतीकर्षा का आयोजन","category":{"title":"Career Plus","title_hn":"करियर प्लस","slug":"career-plus"}}
इन्वर्टिस में पहली बार 59वें ज़ोनासा-अनंतीकर्षा का आयोजन
Updated Thu, 13 Oct 2016 06:46 PM IST
विज्ञापन
1 of 10
Link Copied
इन्वर्टिस विश्वविद्यालय ने पहली बार नेशनल असोसिएशन फाॅर स्टूडेन्ट्स आॅफ आर्किटेक्चर (नासा), इंडिया के सहयोग से ’’ज़ोनासा’’ का आयोजन किया। ये राष्ट्रीय कार्यक्रम 01 से 04 अक्टूबर को इन्वर्टिस के हरे-भरे परिसर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की थीम ’’अनंतीकर्षा’’ चुनी गई जिसका अर्थ है ’अंनत चित्रकारी’।
Trending Videos
2 of 10
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मशहूर आर्किटेक्ट यतिन पांडेय जो कि एक लेखक, शोधकर्ता, विद्धान, कार्यकर्ता भी हैं। उनकी विख्यात कंपनी ’’फुटप्रिंट्स’’ ने वास्तु-शिल्प के क्षेत्र में बहुत से शोध किये है और उन्होने वास्तु-शिल्प की बारीकियों को छात्रों के साथ साझा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 10
इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में चल रहे चार दिवसीय राष्ट्रीय समारोह ’’जोनासा 2016’’ के दूसरे दिन भी धमाल और मस्ती का समा जारी रहा। थीम ’’अनंतीकर्षा’’ के अनुरूप दूसरे दिन की शुरूआत औपचारिक कार्यक्रम ’मेन डिजाइन वन’ से हुई। ये कार्यक्रम 2 और 3 अक्टूबर तक चला जिसमें छात्रों को अमोद-प्रमोद जैसी कल्पना की अभिव्यक्ति करनी थी।
4 of 10
वहीं ’डिजाइन 30’ जैसे उत्पादक कार्यक्रमों ने छात्रों को उनकी परिकल्पना को दर्शाने का मौका दिया। यह कार्यक्रम 30 घंटों तक चला। और आखिर में डिजाइन प्रतियोगिता के तीसरे स्तर में संगीन की खाली जगहों में रंगों से मनमोहक वस्तु बनाने थे।
विज्ञापन
5 of 10
सभी औपचारिक, अनऔपचारिक और फन कार्यक्रमों के साथ दूसरे दिन का प्रमुख कार्यक्रम ’’टायरक्रीस’’ द फैशन शो ने महोत्सव में चार चांद लगा दिया। रैंप पर उतरे अलग-अलग कॉलेजों के छात्रों ने राशि चिन्ह पर आधारित पोशाकों को धारण करके नया रंग जमाया। ये पोशाकें पंखों और जीवन के पांच तत्वों जैसे आग, पानी, आकाश, हवा और धरती पर आधारित थीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।