सब्सक्राइब करें

CTET परीक्षा के लिए यहां मिल रहें है फ्री ऑनलाइन मॉक टेस्ट, इन तरीकों के साथ करे तैयारी

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: Jaya Tripathi Updated Mon, 25 Mar 2019 03:22 PM IST
विज्ञापन
ctet exam 2019 online tips and tricks free mock test for preparation

CTET


केंद्रिय शिक्षक पात्रता परीक्षा, (CTET) उम्मीदवारों को सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षक के पदों पर नियुक्त करने के लिए कराई जाती है। केंद्रिय शिक्षक पात्रता परीक्षा, केंद्र सरकार ने केंद्रिय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2019 को आयोजित कराने की विज्ञप्ति जारी कर दी है। यह परीक्षा कक्षा 1 - 5 (प्राथमिक) और कक्षा 6-8 (माध्यमिक) तक के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए कराई जाएगी। 
 

CTET परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री ऑनलाइन मॉक टेस्ट देनें के लिए आगे की स्लाइड को देखें।

Trending Videos
ctet exam 2019 online tips and tricks free mock test for preparation

आज के दौर में हर व्यक्ति का सपना होता है की वह एक अच्छी और प्रतिष्ठित नौकरी करें। इसलिए आज हम बात करेगें CTET परीक्षा की जो पूरे भारत में विभिन्न केंद्रों में कराई जाती है और साथ ही जानेंगे केंद्रीय शिक्षिक पात्रता परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स एंड ट्रिक्स।

लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बता यह है की CTET परीक्षा में कुछ बदलाव भी हुए हैं जैसे की अब बी.एड. डिग्रीधारक दोनों परीक्षा मतलब 1 से 5 और 6 से 8 दोनों माध्यम की परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं।  

विज्ञापन
विज्ञापन
ctet exam 2019 online tips and tricks free mock test for preparation

ऑनलाइन टेस्ट से मिलेगी सफलताः

CTET परीक्षा 2019 की तैयारी के लिए आज - कल ऑनलाइन तैयारी के बहुत से साधान उपलब्ध है। तो सीटीईटी की तैयारी कर रहे छात्रों को कम से कम रोजना एक प्रैक्टिस सेट, मॉक टेस्ट, स्पीड टेस्ट जरूर हल करना चाहिए। टेस्ट देने के बाद उनका रिवीजन जरूर करें और परीक्षा में अगर समय कम है तो प्रैक्टिस सेट, मॉक टेस्ट, स्पीड टेस्ट का अभ्यास से न सिर्फ तैयारी को एक सही प्लेटफार्म मिलेगा
बल्कि अच्छे अंको के साथ सफलता भी। टाइम टेबल जरूर बनाएं और उसी के अनुसार अभ्यास करें। 

अगर आप भी देने जा रहें हैं CTET परीक्षा 2019 तो ये मॉक टेस्ट जरूर दें इसमें आपकी परीक्षा से संबंधित सभी प्रश्नों के सटीक उत्तर मिलेगें।

  • यह मॉक टेस्ट सीटीईटी (कक्षा I से V) पेपर I के नवीनतम पैटर्न पर आधारित है।
  • यह हमारे विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है ताकि आप परीक्षा के पाठ्यक्रम को पूरी तरह से समझ सकें।
  • यह सीटीईटी (कक्षा I से V) मॉक टेस्ट, एनसीईआरटी किताबों के नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित है।
  • अधिक से अधिक प्रश्नों का अभ्यास करके उम्मीदवार इस परीक्षा में अच्छे अंक स्कोर कर सकते है।
  • इस मॉक टेस्ट में 150 प्रश्न हैं।
  • कोई नकारात्मक अंकन नहीं।
  • प्रत्येक खंड में, प्रत्येक प्रश्न के लिये 1 अंक निर्धारित किये गये हैं।

CTET परीक्षा 2019 हिंदी माध्यम में मॉक टेस्ट को देने के लिए यहां क्लिक करें।   साथ ही अंग्रेजी माध्यम के छात्रों के लिए फ्री मॉक टेस्ट देने के लिए आगे की स्लाइड देखें।

 

ctet exam 2019 online tips and tricks free mock test for preparation

सबसे पहले परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न को समझे-

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को करने से पहले उसके सिलेबस और पैटर्न को जरूर समझे क्योंकि किसी भी परीक्षा को देने से पहले हमें पता होना चाहिए की उसमें कौन-कौन से विषय शामिल हैं और हमें किन-किन विषय पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। तो चलिए सबसे पहले हम CTET परीक्षा के बारे में जानते हैं। 

CTET परीक्षा, जिसमें स्नातक बीए, बीएससी और बीकॉम इत्यादि सभी परीक्षा में शामिल होने के पात्र होते हैं। शिक्षक के रूप में नियुक्त होने के लिए सभी बीएड धारक स्नातकों को लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है। CTET में, पेपर-1 और पेपर-2 होते हैं।  पेपर-1 कक्षा 1-5 तक के शिक्षक चुनने के लिए और पेपर-2, कक्षा 6-8 तक शिक्षक चुनने के लिए आयोजित किया जाता है।

CTET परीक्षा 2019 अंग्रेजी माध्यम में मॉक टेस्ट को देने के लिए यहां क्लिक करें।   

विज्ञापन
ctet exam 2019 online tips and tricks free mock test for preparation

परीक्षा पैटर्न को जानने के बाद हम बात करेंगे की कैसे करें तैयारी-

सबसे पहले 2 से 5 साल तक के परीक्षा के पुराने पेपर्स पर एनालिसिस करें। इससे आप परीक्षा के पैटर्न को अच्छे से समझ जाएंगे। और कम से कम समय में बेहतर तैयारी के साथ अच्छा प्रर्दशन करेंगे।

कैसे करें किताबों का चयनः

CTET परीक्षा 2019 में सफलता पानें के लिए सबसे महत्वूर्ण है की NCERT की किताबों पर ज्यादा ध्यान दिया जाएं और हर एक चैप्टर पर फोकस किया जाएं। आपको NCERT की किताबों की पीडीएफ भी इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगी। CTET परीक्षा 2019 में लाखों की संख्या में उम्मीदवार आवेदन करेंगे और कम्पटीशन भी अधिक होगा। इसलिए उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा रटने से अच्छा है विषयों को समझे। 

अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed