Career and Jobs After Polytechnic: सरकारी नौकरी और करिअर के लिए पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स बेहतरीन विकल्प हैं। दरअसल, पॉलिटेक्निक की पढ़ाई वाला क्षेत्र रोजगार के दृष्टिकोण से अपार संभावनाओं वाला है। विद्यार्थी यह तकनीकी कोर्स करके विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी नौकरी कर सकते हैं, निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े उद्योगों में नौकरी पा सकते हैं, या फिर स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं।
10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद ही युवा पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के जरिए पॉलिटेक्निक कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। ये कोर्स तीन साल का होता है और इसमें कौशल विकास के साथ ही प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है। आप अपनी रूचि के हिसाब से पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन लेकर इस क्षेत्र में करिअर बना सकते हैं। विद्यार्थी सरकारी और निजी संस्थान से पॉलिटेक्निक कोर्स कर सकते हैं। विभिन्न पॉलिटेक्निक कोर्स की अवधि अलग-अलग होती है।
10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद ही युवा पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के जरिए पॉलिटेक्निक कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। ये कोर्स तीन साल का होता है और इसमें कौशल विकास के साथ ही प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है। आप अपनी रूचि के हिसाब से पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन लेकर इस क्षेत्र में करिअर बना सकते हैं। विद्यार्थी सरकारी और निजी संस्थान से पॉलिटेक्निक कोर्स कर सकते हैं। विभिन्न पॉलिटेक्निक कोर्स की अवधि अलग-अलग होती है।
क्या होते हैं पॉलिटेक्निक कोर्स?
यह एक प्रकार तकनीकी प्रशिक्षणात्मक डिप्लोमा कोर्स हैं जो कि तकनीकी कौशल कोर्स की श्रेणी में आता है। विद्यार्थी 10वीं और 12वीं पास करने के बाद दो और तीन साल के पॉलिटेक्निक कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। पॉलिटेक्निक कोर्स के बाद विद्यार्थी सीधे बीटेक द्वितीय वर्ष में दाखिला पा सकते हैं। देश में पॉलिटेक्निक कोर्स करने के लिए बहुत से सरकारी और प्राइवेट कॉलेज हैं। कई राज्यों में पॉलिटेक्निक दाखिलों के लिए राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा भी आयोजित की जाती है।