Hindi News
›
Photo Gallery
›
Education
›
JEE Advanced 2025: Limited Time, Unlimited Possibilities, Crack IIT with Smart Strategy
{"_id":"68109bdb661be167d305bbdb","slug":"jee-advanced-2025-limited-time-unlimited-possibilities-crack-iit-with-smart-strategy-2025-04-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"JEE Advanced: जेईई एडवांस्ड परीक्षा में कम समय, अब भी है मौका; सुनियोजित रणनीति से पाएं आईआईटी में प्रवेश","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
JEE Advanced: जेईई एडवांस्ड परीक्षा में कम समय, अब भी है मौका; सुनियोजित रणनीति से पाएं आईआईटी में प्रवेश
आशीष शर्मा, शिक्षा एक्सपर्ट
Published by: शाहीन परवीन
Updated Wed, 30 Apr 2025 07:00 AM IST
सार
JEE Advanced 2025: हर साल लाखों छात्र जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होकर भारत के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों जैसे आईआईटी और एनआईटी में दाखिले का सपना देखते हैं। इस साल यह परीक्षा 18 मई को आईआईटी कानपुर द्वारा आयोजित की जा रही है। परीक्षा में अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में स्मार्ट रणनीति से तैयारी करना सफलता की कुंजी हो सकता है।
JEE Advanced Exam Tips: भारत के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग और विज्ञान संस्थानों में दाखिला लेने के लिए हर साल लाखों अभ्यर्थी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होते हैं। यदि आप भी आईआईटी या एनआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ाई करना चाहते हैं, तो जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
आपको बता दें, इस वर्ष इस परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), कानपुर की ओर से किया जा रहा है। यह परीक्षा एग्जाम कैलेंडर के अनुसार 18 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी। वैसे तो परीक्षा की तैयारी के लिहाज से आपके पास बेहद कम समय बचा है। यदि आप इन कम दिनों में सुनियोजित रणनीति के साथ परीक्षा की तैयारी करते हैं, तो इस परीक्षा में आसानी से सफल हो सकते हैं।
Trending Videos
2 of 5
JEE Advanced Exam Tips
- फोटो : freepik
परीक्षा का प्रारूप
जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में दो पेपर होते हैं। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक पेपर तीन घंटे का होता है। इसके अलावा प्रश्नों का स्वरूप बहुविकल्पीय, संख्यात्मक उत्तर और मिलान प्रकार का होता है। परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर देने के लिए चार अंक मिलेंगे, जबकि बहुविकल्पीय प्रश्नों में गलत उत्तर देने पर एक अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik
ऐसे करें तैयारी
यदि आप परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो परीक्षा में सफल होने के लिए सभी विषयों के मूल सिद्धांतों को अच्छी तरह से समझ लें। साथ ही एनसीईआरटी या एक व दो मानक संदर्भ पुस्तकों पर भी ध्यान केंद्रित करें। आपको परीक्षा की तैयारी के दौरान मिश्रित अवधारणाओं को मिलाकर पढ़ने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, क्योंकि परीक्षा में अक्सर दो से तीन अवधारणाओं को मिलाकर प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए मिश्रित प्रश्नों को हल करने का अभ्यास पहले ही कर लें।
4 of 5
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik
शॉर्ट नोट्स बनाएं
परीक्षा के लिए अब अभ्यर्थियों के पास अधिक समय नहीं बचा है। इसलिए आप जो कुछ भी पढ़ रहे हैं, उसके शॉर्ट नोट्स बनाते चलें, ताकि परीक्षा वाले दिन विषयों का रिवीजन जल्दी व आसानी से किया जा सके। आप शॉर्ट नोट्स बनाने के लिए फ्लैशकार्ड तकनीक का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही विषयों को लंबे समय तक याद रखने के लिए पोमोडोरा और माइंड मैप तकनीक के जरिये भी पढ़ाई कर सकते हैं।
विज्ञापन
5 of 5
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
मॉक टेस्ट जरूर दें
मॉक टेस्ट तैयारी का मूल्यांकन करने का एक बेहतरीन तरीका है। यदि आप परीक्षा के वास्तविक माहौल में खुद को ढालते हुए परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, तो रोजाना एक मॉक टेस्ट अवश्य दें। आप प्रश्नों के स्वरूप को समझने के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्र भी हल कर सकते हैं। इससे आप यह समझ पाएंगे कि वास्तव में परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।