RRB JE परीक्षा 2019 या रेलवे जेई (जूनियर इंजीनियर) परीक्षा। जैसा की हम जानते हैं की आरआरबी जेई परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में उम्मीदवार ने आवेदन करें होंगे और कड़ी मेहनत के साथ तैयारी में दिन-रात एक कर रहें होंगें।
RRB रेलवे में मिल जाएगी नौकरी, जानें इन प्रश्नों के साथ पूरा पैटर्न, ये हैं मुख्य बदलाव
आपको बता दें की रेलवे जेई परीक्षा 2019 में अब काफी समय कम बचा है और यह परीक्षा अप्रैल व मई माह में होने की संभावना है। इसलिए उम्मीदवारों के लिए सलाह है की वे अब अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए जी-तोड़ मेहनत करें। सही दिशा-निर्देशों और प्रक्रिया के साथ अच्छी तैयारी करने से आपको अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद मिल सकती है।
यह लेख आपको RRB JE परीक्षा 2019 में सफलता प्राप्त कराने में मदद करेंगा। इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में आपको एक फ्री मॉक टेस्ट उपलब्ध होंगे। इस मॉक टेस्ट के अभ्यास से आपको परीक्षा में काफी मदद मिलेगी।
आरआरबी जूनियर इंजीनियर 2019 परीक्षा पैटर्नः
इस वर्ष 2019 परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी और इसमें निम्नलिखित चरण शामिल होंगे-
पहला चरण सीबीटी: आरआरबी जेई परीक्षा 2019
विषयों
अंक
अवधि
1. गणित
30
30
2. सामान्य बुद्धि और तर्क
25
25
3. सामान्य जागरूकता
15
15
4. सामान्य विज्ञान
30
30
100
100
हिंदी मीडियम- आरआरबी जूनियर इंजीनियर सीबीटी 1 फ्री मॉक टेस्ट 2019 के लिए यहां क्लिक करें।
अंग्रेजी माध्यम- आरआरबी जूनियर इंजीनियर सीबीटी 1 फ्री मॉक टेस्ट 2019 के लिए यहां क्लिक करें।