सब्सक्राइब करें

UGC NET परीक्षा की कर रहें तैयारी, तो इन प्रश्नों पर भी दे ध्यान

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: Jaya Tripathi Updated Thu, 28 Mar 2019 05:28 PM IST
विज्ञापन
UGC Net Exam 2019 preparation tips model papers and tricks sarkari result

UGC NET नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में से एक है। यह परीक्षा भारत में स्नातकोत्तर उम्मीवारों के लिए आयोजित कराई जाती है। आपको बता दें की इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 



परीक्षा की तैयारीः 

उम्मीदवारों ने UGC NET परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी होगी। इसलिए सबसे पहले परीक्षा के पाठ्यक्रम को जरूर जान लें और तैयारी करते समय अपने नोट्स भी बनाते रहें। यह नोट्स परीक्षा के अंतिम समय में रिविजन करने में आपको काफी मदद करेंगे। जितना सम्भव हो पिछले वर्ष के प्रश्नों का नियामित अभ्यास करें और यदि आपको प्रश्नों को हल करते समय किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो उन प्रश्नों का अधिक से अधिक रिवीजन करें। और खास कर स्नातकोत्तर पर लिए गए अपने विषयों पर विशेष ध्यान दें। जो लेक्चरर के क्षेत्र में कॅरियर बनाना चाहते हैं, तो यूजीसी-नेट परीक्षा पास करना जरूरी है। इसका सिलेबस काफी बड़ा होता है, इस लिए तैयारी को काफी अच्छी रणनीति के साथ करें। और नीचे दिए गए प्रश्नों को अपने बनाए नोट्स में जोड़े। प्रश्नों को हल करने के लिए आगे की स्लाइड देखें।

Trending Videos
UGC Net Exam 2019 preparation tips model papers and tricks sarkari result

प्रश्नः वर्ष 1951 से 2011 के बीच कितने प्रतिशत विद्युत उत्पादन में वद्धि हुई है?

1:  900%
2:  100%
3:  300%
4:  600%

उत्तर: (1) 

प्रश्नः  
निम्नलिखित में से कौन-कौन एपीए शैली के सन्दर्भ प्रारूप के मूलभूत नियम हैं?
1. छोटी कृतियों जैसे-जर्नल आलेख अथवा निबन्ध, के शीर्षक तिरछा करके लिखें। 
2. लेखकों के नाम उल्टा करके लिखें (अन्तिम नाम पहले) 
3. लम्बी कृतियों : जैसे-पुस्तक एवं जर्नल, के शीर्षक तिरछा करके लिखें। 
4. सन्दर्भ सूची प्रतिष्टियों का वर्णानुक्रम में सूचीयन करें। 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए। 

1:  
1, 2, 3 और 4 
2:  1 और 2 
3:  2, 3 और 4
4:  3 और 4 

उत्तर: (3)   

विज्ञापन
विज्ञापन
UGC Net Exam 2019 preparation tips model papers and tricks sarkari result

प्रश्नः  अभिकथन (A) कोई आदमी पूर्ण नहीं है।
           तर्क (R) कुछ आदमी पूर्ण नहीं हैं।
कूट:

1:  A असत्य है, परन्तु R सत्य है।
2:  A और R दोनों सत्य हैं परन्तु R, A के लिए पर्याप्त तर्क प्रस्तुत नहीं करता है।
3:  A और R दोनों सत्य हैं और R, A के लिए पर्याप्त तर्क प्रस्तुत करता है।
4:  A सत्य है, परन्तु R असत्य है।

उत्तर: (4)

UGC Net Exam 2019 preparation tips model papers and tricks sarkari result
प्रश्नः यदि तर्कवाक्य 'कोई आदमी ईमानदार नहीं है' को गलत माना जाता है, तो निम्नलिखित तर्कवाक्य/तर्कवाक्यों में से किसे निश्चितरूपेण सही होने का दावा किया जा सकता है।
तर्क वाक्य -

1:  कोई ईमानदार व्यक्ति आदमी नही है।
2:  सभी आदमी ईमानदार हैं।
3:  कुछ आदमी ईमानदार हैं।
4:  कुछ आदमी ईमानदार नहीं है।

उत्तर: (3) 

प्रश्नः
राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (आरयूएसए) के निम्नलिखित में से क्या उद्देश्य हैं?
1. सरकारी संस्थाओं की समग्र गुणवत्ता में सुधार करना। 
2. गुणवत्तापूर्ण संकायों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करना। 
3. वर्तमान स्वायत्त महाविद्यालयों के उन्नयन के माध्यम से नई संस्थाएँ सृजित करना। 
4. अपर्याप्त अवसंरचना वाले विश्वविद्यालयों में अधोस्तरण करना। 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

1:
 1, 2 और 4
2:  1, 2, 3 और 4 
3:  1, 2 और 3
4:  1,3 और 4 

उत्तर: (3)   
विज्ञापन
UGC Net Exam 2019 preparation tips model papers and tricks sarkari result

प्रश्नः P और Q भाई है। R और S बहन है। P का पुत्र S का भाई है। Q का R से कैसा सम्बन्ध है?

1:  पिता
2:  पुत्र
3:  भाई
4:  चाचा

उत्तरः (4)  

प्रश्नः
निम्नलिखित में से कौन-सी घटना एक प्राकृतिक खतरा नहीं है? 
1:  रासायनिक प्रदूषण
2:  दावाग्नि 
3:  बिजली काँधना
4:  भूस्खलन 

उत्तर: (1)  
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed