सिनेमाघरों में 'मस्ती 4' और '120 बहादुर' एक साथ एक ही दिन रिलीज हुई थी। वीकएंड पर फिल्मों ने ठीक-ठाक कमाई भी की। हालांकि अब वीकडेज में दोनों ही फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही हैं। बुधवार को दोनों ही फिल्मों की कमाई में गिरावट देखी जा रही है। चलिए आपको बताते हैं दोनों फिल्मों के कलेक्शन के बारे में।
120 Bahadur Vs Masti 4 Box Office Collection: किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक मारी माजी? जानें बुधवार की कमाई
120 Bahadur Vs Masti 4 Box Office Collection: बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर फरहान की फिल्म 120 बहादुर और रितेश की फिल्म मस्ती 4 में से कौन ज्यादा कमाने में सफल रही, चलिए आपको बताते हैं।
'120 बहादुर' की कमाई
फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए छह दिन हो चुके हैं। आज 6ठे दिन यानी बुधवार को फिल्म ने खबर लिखे जाने तक सिर्फ 74 लाख रुपये की कमाई की है। वहीं इसने मंगलवार 1.5 करोड़ और सोमवार को सिर्फ 1.4 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके अलावा फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें, तो इसने छह दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कुल 13.74 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
यह खबर भी पढ़ें: पलाश मुछाल को अस्पताल से मिली छुट्टी, फिलहाल तबीयत स्थिर; परिवार बोला- सेहत सबसे जरूरी
फिल्म के बजट की बात करें, तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसे 100 करोड़ रुपये में बनाया गया है। इस हिसाब से फिल्म बहुत खराब प्रदर्शन करती दिख रही हैं। रजनीश घई के निर्देशन में बनी इस फिल्म में फरहान अख्तर के साथ राशि खन्ना, विवान भतेना, एजाज खान, स्पर्श वालिया और अंकित सिवाच जैसे कलाकार नजर आए हैं। फिल्म ‘120 बहादुर’ की कहानी 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान लड़ी गई ऐतिहासिक रेजांग ला की लड़ाई पर आधारित है।
यह खबर भी पढ़ें: विजय देवरकोंडा की फिल्म में हुई हॉलीवुड के विलेन की एंट्री, 'द ममी' फेम अर्नोल्ड वोस्लू की सेट से तस्वीर वायरल
फिल्म 'मस्ती 4' ने रिलीज के पहले दिन 2.25 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म ने आज बुधवार को खबर लिखे जाने तक 79 लाख रुपये कमा लिए हैं। वहीं इसने रविवार को 3 करोड़ रुपये कमाए थे। इस हिसाब से फिल्म ने छह दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 12.49 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
‘मस्ती 4’ का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है। इस एडल्ड कॉमेडी फिल्म में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की तिकड़ी नजर आ रही है। इसके अलावा एलनाज नोरोजी, नरगिस फाखरी, अरशद वारसी और नतालिया जानोशेक जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं।