सब्सक्राइब करें

Game Changer: गेम चेंजर के लिए राम चरण को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार, पुष्पा 2 के निर्देशक सुकुमार ने की तारीफ

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी Updated Sun, 22 Dec 2024 11:37 PM IST
सार

Game Changer: अमेरिका में हुए एक प्रमोशनल इवेंट में सुकुमार ने राम चरण की आने वाली फिल्म गेम चेंजर का रिव्यू किया और जमकर तारीफ की। 
 

विज्ञापन
allu arjun Pushpa 2 director Sukumar Predicts National Award for Ram Charan performance in film Game Changer
सुकुमार-गेम चेंजर - फोटो : इंस्टाग्राम

साउथ सुपरस्टार राम चरण इन दिनों अपनी 'गेम चेंजर' के प्रचार में व्यस्त हैं। यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी में रिलीज होने के लिए तैयार है। अमेरिका में फिल्म के प्रचार के लिए 'पुष्पा 2 द रूल' के निर्देशक सुकुमार भी गए हुए हैं। इस दौरान सुकुमार ने शंकर द्वारा निर्देशित राम चरण और कियारा आडवाणी अभिनीत 'गेम चेंजर' की पहली समीक्षा की है। शनिवार को अमेरिका के डलास में फिल्म के प्रचार कार्यक्रम में निर्देशक ने दावा किया कि राम ने इतना अच्छा अभिनय किया है कि उन्हें उम्मीद है कि अभिनेता को इसके लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा।


 

Trending Videos
allu arjun Pushpa 2 director Sukumar Predicts National Award for Ram Charan performance in film Game Changer
फिल्म गेम चेंजर - फोटो : इंस्टाग्राम@alwaysramcharan

सुकुमार ने की फिल्म की तारीफ
सुकुमार ने कार्यक्रम में बताया कि उन्होंने राम चरण के पिता और अभिनेता चिरंजीवी के साथ यह फिल्म देखी। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें यह फिल्म कैसी लगी। सुकुमार ने प्रशंसकों से बात करते हुए कहा, 'मैं आपको एक रहस्य बताता हूं। मैंने यह फिल्म चिरंजीवी सर के साथ देखी, गेम चेंजर, इसलिए मैं पहली समीक्षा देना चाहता हूं। पहला भाग, कमाल का। इंटरवल, ब्लॉकबस्टर। मेरा विश्वास करो। दूसरा भाग, फ्लैशबैक एपिसोड ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए, अद्भुत। मैंने इसे शंकर की 'जेंटलमैन' और 'इंडियन' जितना ही एन्जॉय किया।'

विज्ञापन
विज्ञापन
allu arjun Pushpa 2 director Sukumar Predicts National Award for Ram Charan performance in film Game Changer
रंगस्थलम - फोटो : यूट्यूब

'रंगस्थलम' को पुरस्कार मिलने की थी उम्मीद
निर्देशक ने यह भी दावा किया कि उन्हें उम्मीद थी कि राम को 'रंगस्थलम' में उनके प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा और हालांकि ऐसा नहीं हुआ, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि यह फिल्म उनके सपने को पूरा करेगी। उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा यकीन था कि राम चरण को रंगस्थलम के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा, दूसरों को भी ऐसा ही लगा था, लेकिन जिस तरह से उन्होंने फिल्म के क्लाइमेक्स में भावनाओं को दर्शाया, उससे मुझे फिर से वही एहसास हुआ। उन्होंने इतना अच्छा अभिनय किया है कि उन्हें निश्चित रूप से इसके लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा।'

allu arjun Pushpa 2 director Sukumar Predicts National Award for Ram Charan performance in film Game Changer
राम चरण और सुकुमार - फोटो : एक्स: @aryasukku

राम चरण के साथ सुकुमार की फिल्म
निर्देशक सुकुमार की अगली फिल्म में राम चरण मुख्य भूमिका में होंगे, जो 'रंगस्थलम' के बाद उनकी दूसरी फिल्म है। कार्यक्रम में सुकुमार ने कहा, 'मैं अपने साथ काम करने वाले हर हीरो से प्यार करता हूं, क्योंकि हमने कम से कम तीन साल तक साथ काम किया है, लेकिन जब फिल्म रिलीज होती है तो मैं उनमें से ज्यादातर के संपर्क में नहीं रहता। राम चरण और मैं रंगस्थलम के बाद भी संपर्क में रहे। वह मेरा भाई है। मैं उसे किसी भी चीज से ज्यादा प्यार करता हूं। हम अक्सर मिलते हैं और कई चीजों पर चर्चा करते हैं।'

विज्ञापन
allu arjun Pushpa 2 director Sukumar Predicts National Award for Ram Charan performance in film Game Changer
पुष्पा 2 द रूल - फोटो : इंस्टाग्राम@pushpamovie

सुकुमार का वर्कफ्रंट
सुकुमार ने हाल ही में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अभिनीत पुष्पा 2: द रूल का निर्देशन किया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया, लेकिन रिलीज होने के बाद से ही मुख्य अभिनेता कानूनी मुद्दों में उलझे हुए हैं। 4 दिसंबर को फिल्म के प्रीमियर पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई, जिस कारण एक महिला की मौत हो गई और उनके छोटे बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रीमियर में मौजूद अर्जुन पर पुलिस और तेलंगाना सरकार ने आरोप लगाया। उन्हें गिरफ्तार किया गया और अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया गया।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed