सब्सक्राइब करें

Salman Khan: 'सलमान खान को रातों में नहीं आती है नींद', बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान का बयान

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सर्वजीत कृष्णा Updated Mon, 28 Oct 2024 04:07 PM IST
सार

Zeeshan Siddique about Salman Khan: कुछ दिनों पहले सलमान खान के दोस्त और राजनेता बाबा सिद्दीकी हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से ही सलमान लगातार उनके बेटे जीशान और पूरे परिवार के साथ जुड़े रहते हैं। हाल में ही बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने बताया है कि सलमान उनसे लगातार बात करते हैं और रातों में नींद न आने की बात कहते हैं। 

विज्ञापन
Baba Siddique son Zeeshan Siddique said Salman Khan has been in regular contact with after his father death
सलमान खान - फोटो : इंस्टाग्राम@beingsalmankhan

हाल में ही सलमान खान के दोस्त बाबा सिद्दीकी की लगोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से ही बाबा सिद्दीकी के परिवार और सलमान खान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हाल में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने खुलासा किया है कि उनके पिता के दुखद निधन के बाद से सलमान खान उनके और उनके परिवार का बहुत ध्यान रख रहे हैं और उन्हें समर्थन कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि सलमान उनसे रातों को नींद न आने की बात करते हैं।

Trending Videos
Baba Siddique son Zeeshan Siddique said Salman Khan has been in regular contact with after his father death
सलमान खान - फोटो : इंस्टाग्राम@beingsalmankhan

जीशान से लगातार बात करते हैं सलमान 
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान उन सेलिब्रेटिज में से थे, जो उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने सबसे पहले अस्पताल पहुंचे थे। सलमान बाबा सिद्दीकी के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे। अभिनेता के समर्थन को लेकर जीशान सिद्दीकी ने कहा, "पिताजी  की हत्या के बाद सलमान भाई बहुत दुखी थे। पिताजी और सलमान भाई सगे भाइयों की तरह एक-दूसरे के करीब थे। पिताजी की मृत्यु के बाद, भाई ने बहुत साथ दिया। वह हमेशा मेरा हालचाल पूछते हैं, हर रात, वह मुझसे नींद न आने के बारे में बात करते हैं और उनका समर्थन हमेशा बना रहता है।"

विज्ञापन
विज्ञापन
Baba Siddique son Zeeshan Siddique said Salman Khan has been in regular contact with after his father death
दबंग 3 में सलमान खान - फोटो : इंस्टाग्राम @beingsalmankhan

पिता के दोस्तों में शामिल बॉलीवुड सितारों को जीशान ने बताया परिवार 
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और संजय दत्त भी बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद अपनी संवेदना व्यक्त करने उनके घर आए थे। दिवंगत राजनेता के पुत्र ने कहा कि इस दौरान शिल्पा काफी भावुक थीं। जीशान ने इन सितारों को परिवार बताया और बताया कि वह अपने पिता के दोस्तों को सेलिब्रिटी नहीं मानते, क्योंकि जो लोग उनके घर आते हैं और उनके पिता के साथ दोस्ती करते हैं, वे उन्हें परिवार के सदस्य की तरह लगते हैं।
Lucky Baskhar: विजय देवरकोंडा ने 'लकी भास्कर' के लिए कह दी इतनी बड़ी बात, दुलकर सलमान की भी की तारीफ

Baba Siddique son Zeeshan Siddique said Salman Khan has been in regular contact with after his father death
सलमान खान - फोटो : इंस्टाग्राम @beingsalmankhan

12 अक्तूबर को हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या 
बताते चलें कि 12 अक्तूबर को मुंबई के बांद्रा ईस्ट में बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से लौटते समय बाबा सिद्दीकी को तीन हमलावरों ने गोली मार दी थी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्य से उनकी मौत हो गई। उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें बताया गया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने हमले की जिम्मेदारी ली है। 
Shabana Azmi: शबाना आजमी ने बॉलीवुड को बताया जुगाड़ू, साझा किए अपनी हाॅलीवुड फिल्म की शूटिंग के किस्से

विज्ञापन
Baba Siddique son Zeeshan Siddique said Salman Khan has been in regular contact with after his father death
सलमान खान - फोटो : इंस्टाग्राम @beingsalmankhan

ईद पर आएगी सलमान की सिकंदर
बात करें सलमान के वर्क फ्रंट की, तो वह इन दिनों बिग बॉस के 18वें सीजन की मेजबानी करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वह अपनी आगामी फिल्म सिकंदर की शूटिंग में भी व्यस्त हैं, जो अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आने वाली हैं। फिल्म का निर्देशन एऑर मुरुगदास कर रहे हैं। 


Anupam Kher: फिल्मी करियर में अनुपम खेर के 40 साल पूरे, अभिनेता ने साझा किया भावुक पोस्ट

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed