सब्सक्राइब करें

Anupam Kher: फिल्मी करियर में अनुपम खेर के 40 साल पूरे, अभिनेता ने साझा किया भावुक पोस्ट

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सर्वजीत कृष्णा Updated Mon, 28 Oct 2024 02:50 PM IST
सार

Anupam Kher: अनुपम खेर के भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल पूरे हो चुके हैं। इस दौरान अभिनेता ने कई यादगार भूमिकाएं की हैं। इस बीच उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने साल 1984 को उनके करियर का सबसे महत्वपूर्ण वर्ष बताया है। 
 

विज्ञापन
Vijay 69 actor Anupam Kher shared an emotional post mentioning 1984 as crucial year of his life
अनुपम खेर - फोटो : इंस्टाग्राम @ anupampkher

अनुपम खेर हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन भूमिकाएं निभाई हैं। आज, सोमवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बॉलीवुड सफर को याद करते हुए बताया कि साल 1984 उनके जीवन का महत्वपूर्ण वर्ष था। उन्होंने इस दौरान याद करते हुए बताया कि कैसे महेश भट्ट ने उन पर विश्वास किया और उन्हें सारांश में 65 वर्षीय व्यक्ति की भूमिका निभाने का अवसर दिया, जिसने उनके करियर को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोग उन्हें घमंडी और भ्रमित व्यक्ति के रूप में देखते थे। 

Trending Videos
Vijay 69 actor Anupam Kher shared an emotional post mentioning 1984 as crucial year of his life
अनुपम खेर - फोटो : इंस्टाग्राम @anupampkher

साल 1984 को बताया जीवन का महत्वपूर्ण साल 
आज, सोमवार को अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्रेरित करने वाला संदेश साझा किया, जिसमें उन्होंने साल 1984 से अपने जीवन के सफर को दर्शाया है। उन्होंने लिखा, " साल 1984 - मेरे लिए एक बनाने या बिगाड़ने वाला वर्ष था। हर दिन मैं नर्वस था और इसने मेरे चरित्र, मेरे धैर्य की परीक्षा ली। मैं काम पाने और अपनी शर्तों पर पहचान पाने के लिए बेताब था।" इंडस्ट्री से कोई संबंध नहीं होने के बाद भी उन्होंने अभिनय के सपनों को पूरा करने के लिए अपने दृढ़ संकल्प पर भरोसा किया। इसके बाद उन्हें महेश भट्ट की फिल्म सारांश मिली, जो उनके करियर के लिए महत्वपूर्ण क्षण था। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Vijay 69 actor Anupam Kher shared an emotional post mentioning 1984 as crucial year of his life
अनुपम खेर - फोटो : इंस्टाग्राम @anupampkher

महेश भट्ट के प्रति जताया आभार
अनुपम ने आगे लिखा, "लोगों को लगता था कि मैं घमंडी और भ्रमित हूं, लेकिन मुझे पता था कि मेरे अंदर जो गुस्सा था, उसके लिए मैं चुपचाप सभी को यह बताने के लिए इंतजार कर रहा था कि वे गलत थे और वो थे। मैं इसके लिए महेश भट्ट का शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने मुझे सारांश दिया, उन्होंने मुझ पर तब विश्वास किया, जब किसी और ने नहीं किया। उन्होंने मुझे एक 65 वर्षीय व्यक्ति के रूप में कास्ट करने का सोचा, जो अपने बेटे को खोने के कारण दुखी और विद्रोही है।"

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)


Vijay 69 actor Anupam Kher shared an emotional post mentioning 1984 as crucial year of his life
अनुपम खेर - फोटो : इंस्टाग्राम@anupampkher

असफलताओँ को बताया मूल्यवान सबक
अनुपम  ने आगे जोर देते हुए कहा कि असफलताएं मूल्यवान सबक हैं। उन्होंने करियर  में असफलताओं के बावजूद कभी भी अभिनय छोड़ने के बारे में नहीं सोचा। अभिनेता ने इस दौरान कहा कि उन्हें गर्व है कि उनका काम उनके साथ जुड़ गया। उन्होंने बताया कि अभिनय उनके लिए पेशा नहीं, बल्कि एक पहचान है। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपने 40 साल के सफर पर भी विचार साझा किया। 
अचानक क्यों शुरू हुई सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी की चर्चा? फैंस दे रहे बधाई

विज्ञापन
Vijay 69 actor Anupam Kher shared an emotional post mentioning 1984 as crucial year of his life
अनुपम खेर - फोटो : पीटीआई
'विजय 69' में आने वाले हैं नजर 
अनुपम खेर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म विजय 69 को लेकर चर्चा में हैं। वह इस फिल्म में एक 69 वर्षीय महत्वाकांक्षी ट्रायथलॉन एथलीट की भूमिका निभाने वाले हैं। यह फिल्म यशराज प्रोडक्शन की है, जिसका प्रीमियर 8 नवंबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर होगा। इसके अलावा अनुपम खेर की तन्वी: द ग्रेट की रिलीज के लिए तैयार हैं, जो उनकी बहुप्रतीक्षित दूसरी निर्देशन वाला प्रोजेक्ट है। 
Box Office Collection: वेट्टैयन-देवरा-विक्की विद्या-जिगरा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, घटती जा रही है इनकी कमाई

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed