सब्सक्राइब करें

Box Office Collection: वेट्टैयन-देवरा-विक्की विद्या-जिगरा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, घटती जा रही है इनकी कमाई

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Mon, 28 Oct 2024 02:18 PM IST
सार

Box Office Collection: दशहरा 2024 के आस-पास रिलीज हुई फिल्म ‘जिगरा’, ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ और वेट्टैयन अब दर्शकों का दिल जीता नहीं पा रही हैं। हालांकि, राजकुमार राव की रोम कॉम ने आलिया की एक्शन थ्रिलर से अच्छी कमाई कर ली है और फिल्म ने अपना बजट भी वसूल कर लिया है। वहीं आलिया की ‘जिगरा’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही है। इसके अलावा वेट्टैयन और देवरा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी पहले के मुकाबले कुछ खास नजर नहीं आ रहा है। आइए जानते हैं ‘जिगरा’, वेट्टैयन, ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ और देवरा ने रविवार को कितनी कमाई की है।

विज्ञापन
Box Office Collection day Sunday vicky vidya ka woh wala video vettaiyan jigra devara part one details
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन - फोटो : इंस्टाग्राम
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

11 अक्तूबर को आलिया भट्ट और वेदांग रैना अभिनित फिल्म जिगरा रिलीज हुई थी। इसी के साथ राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो भी रिलीज हुई थी। ठीक इन दोनों ही फिल्मों से एक दिन पहले 10 अक्तूबर को रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फिल्म वेट्टैयन रिलीज हुई थी। इन तीनों ही फिल्मों की एक साथ और आस-पास रिलीज से इनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर गहरा असर पड़ा है। लगातार फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही हैं, वहीं दर्शकों को भी अब कुछ खास राज नहीं आ रही ये फिल्में। इसके अलावा 27 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म देवरा का हाल भी इन फिल्मों जैसा ही है।
 
Trending Videos
Box Office Collection day Sunday vicky vidya ka woh wala video vettaiyan jigra devara part one details
जिगरा - फोटो : इंस्टाग्राम@aliaabhatt
जिगरा का हाल बेहाल
वासन बाला निर्देशित फिल्म जिगरा में आलिया भट्ट और वेदांग रैना ने मुख्य भूमिका निभाई है। sacnilk के अनुसार, इस फिल्म ने पहले दिन 4 करोड़ 55 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। पहले हफ्ते फिल्म ने कुल 22.45 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे हफ्ते फिल्म ने 6 करोड़ 85 लाख रुपये का कलेक्शन बटोरा। 16वें दिन शनिवार को फिल्म ने सिर्फ 65 लाख रुपये की कमाई की थी। वहीं 17वें दिन रविवार को फिल्म ने 69 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं आज सोमवार के अभीतक के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 4 लाख रुपये का मात्र कलेक्शन किया है, जो आगे पूरे दिन में बढ़ सकता है। कुल मिलाकर फिल्म ने अब तक 31 करोड़ 8 लाख रुपये की कमाई की है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Box Office Collection day Sunday vicky vidya ka woh wala video vettaiyan jigra devara part one details
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो - फोटो : इंस्टाग्राम@rajkummar_rao
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी द्वारा अभिनित रोमांटिक ड्रामा फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने पहले दिन 5 करोड़ 5 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं पहले वीक में फिल्म ने कुल 37 करोड़ रुपये का करोबार किया था, जो जिगरा के पहले हफ्ते की कमाई से बहुत अधिक है। दूसरे हफ्ते फिल्म का कुल कलेक्शन 10 करोड़ 15 लाख रुपये रहा। 16वें दिन शनिवार को फिल्म ने 1 करोड़ 2 लाख रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि 17 वें दिन रविवार को फिल्म की कमाई 1 करोड़ 17 लाख रुपये हुई। वहीं आज सोमवार की बात करें तो फिल्म ने अभी तक 11 लाख रुपये की कमाई की है, जो पूरे दिन के हिसाब के कलेक्शन से बदलेगी। sacnilk के अनुसार, फिल्म ने अब तक कुल कमाई 40 करोड़ 28 लाख रुपये की है।
Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर ने बांधे तमन्ना भाटिया की खूबसूरती के पुल, फैंस ने दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया
 
Box Office Collection day Sunday vicky vidya ka woh wala video vettaiyan jigra devara part one details
वेट्टैयन - फोटो : इंस्टाग्राम@LycaProductions
वेट्टैयन
रजनीकांत और अमिताभ बच्चन द्वारा अभिनित फिल्म वेट्टैयन ने पहले दिन की शुरुआत 31 करोड़ 7 लाख के कलेक्शन से हुई थी। वहीं पहले वीक में फिल्म ने कुल 122 करोड़ 15 लाख रुपये का धांसू कलेक्शन किया था। दूसरे वीक में फिल्म ने 19 करोड़ 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया था, जो जिगरा और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से कहीं अधिक रहा। वहीं फिल्म ने 16वें दिन शुक्रवार को 8 लाख रुपये की कमाई की। 17वें दिन शनिवार को फिल्म ने 1 करोड़ 3 लाख रुपये का कलेक्शन किया। वहीं रविवार को फिल्म ने 1 करोड़ 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म की कुल कमाई अब 144 करोड़ 75 लाख रुपये हो गई है। 
Love and War: तेज हुईं 'लव एंड वॉर' की शूटिंग की चर्चा, मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए रणबीर कपूर-विक्की कौशल
 
विज्ञापन
Box Office Collection day Sunday vicky vidya ka woh wala video vettaiyan jigra devara part one details
देवरा पार्ट 1 - फोटो : इंस्टाग्राम@jrntr
देवरा पार्ट 1
जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की फिल्म देवरा पार्ट 1 का पहले दिन का कलेक्शन वेट्टैयन से काफी कम रहा, जबकि जिगरा, विक्की विद्या... से कहीं अधिक रहा। फिल्म देवरा ने पहले दिन 82 करोड़ 5 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं पहले हफ्ते फिल्म ने 215 करोड़ 6 लाख रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे हफ्ते फिल्म ने 45 करोड़ 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। तीसरे हफ्ते फिल्म ने 19 करोड़ 75 लाख रुपये का कलेक्शन किया। चौथे हफ्ते फिल्म की कमाई सिर्फ 7 करोड़ 3 लाख रुपये हुई। वहीं 30वें दिन शनिवार को फिल्म ने सिर्फ 65 लाख रुपये का कारोबार किया, जबकि 31वें दिन रविवार को फिल्म की कमाई पहले से घटकर 9 लाख रुरये रह गई। सोमवार को अभीतक फिल्म ने 11 लाख रुपये की कमाई की है, जो पूरे दिन के हिसाब से बदलेगी। फिल्म ने अब तक कुल 290 करोड़ 1 लाख रुपये की कमाई की है।
Raveena Tandon: जब बॉलीवुड के इस खान ने रवीना को कहा 'बेस्ट-स्मैलिंग' अभिनेत्री, पूछा- कौन सा परफ्यूम लगाती..
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed