Love and War: तेज हुईं 'लव एंड वॉर' की शूटिंग की चर्चा, मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए रणबीर कपूर-विक्की कौशल
Love and War: रणबीर कपूर और विक्की कौशल को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। दोनों अभिनेता निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग के लिए रवाना हुए? इस जानकारी से दोनों ही अभिनेताओं के प्रशंसक फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज, 28 अक्तूबर को रणबीर कपूर और विक्की कौशल को मुंबई से अलग-अलग निकलते हुए एयरपोर्ट पर देखा गया। पैप्स द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में, रणबीर कपूर अपनी शानदार कार से बाहर निकले और एयरपोर्ट स्टाफ उन्हें रास्ता दिखा रहा था। इसके अलावा, विक्की भी एयरपोर्ट की ओर बढ़े। जल्दी में होने के बावजूद, अभिनेता ने पैप्स के लिए पोज दिए और प्रशंसक के साथ सेल्फी क्लिक करवाईं।
इस दौरान रणबीर कपूर ने ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम जैकेट पहनी थी, जिसे ग्रे जॉगर पैंट और व्हाइट स्नीकर्स के साथ पेयर किया गया था। उन्होंने ब्लैक बैग भी कैरी किया था और अपने चेहरे को ब्लैक मास्क और स्टाइलिश सनग्लास से ढका हुआ था। वहीं, विक्की ऑलिव शर्ट के साथ पेस्टल पैंट और ब्लैक कैप पहने हुए नजर आए। उनकी साफ दाढ़ी और ट्रिम मूंछों वाले लुक ने लाइमलाइट बटोरी।
इस फिल्म से पहले रणबीर और विक्की निर्देशक राजकुमार हिरानी 2018 में रिलीज हुई फिल्म संजू में साथ काम कर चुके हैं। वहीं, विक्की और आलिया ने मेघना गुलजार की राजी में अभिनय किया था, जो उसी साल रिलीज हुई थी और रणबीर और आलिया, रियल लाइफ कपल को 2022 में रिलीज होने वाली ब्रह्मास्त्र में एक साथ देखा गया था।
Raveena Tandon: जब बॉलीवुड के इस खान ने रवीना को कहा 'बेस्ट-स्मैलिंग' अभिनेत्री, पूछा- कौन सा परफ्यूम लगाती..
Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर ने बांधे तमन्ना भाटिया की खूबसूरती के पुल, फैंस ने दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया