सब्सक्राइब करें

Meher Vij: मां के किरदार में टाइपकास्ट हो गईं थी मेहर विज, अभिनेत्री ने जाहिर किया अपना दुख

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सर्वजीत कृष्णा Updated Mon, 28 Oct 2024 07:13 PM IST
सार

Meher Vij On Mother Role: अभिनेत्री मेहर विज ने बजरंगी भाईजान और सीक्रेट सुपरस्टार में मां का किरदार निभा कर काफी तारीफें बटोरी थीं। हाल में ही उन्होंने मां के किरदार में टाइपकास्ट होने को लेकर बात की है। 

विज्ञापन
Bandaa Singh Chaudhary Actress Meher Vij  spoke on being typecast as Mother on screen after Bajrangi Bhaijaan
मेहर विज - फोटो : इंस्टाग्राम @mehervij786

मेहर विज हिंदी फिल्मों की जानी-पहचानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन भूमिकाएं निभाई हैं। हालांकि, साल 2015 में रिलीज हुई सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी। इस फिल्म में उन्हों मुन्नी के किरदार में नजर आईं हर्षाली मल्होत्रा की मां का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्हें मां के किरदार की कई भूमिकाएं मिलने लगीं। अब हाल में ही अभिनेत्री ने मां के किरदार में टाइपकास्ट होने को लेकर बात की है। 

Trending Videos
Bandaa Singh Chaudhary Actress Meher Vij  spoke on being typecast as Mother on screen after Bajrangi Bhaijaan
मेहर विज - फोटो : इंस्टाग्राम @mehervij786

मां के किरदारों की गईं टाइपकास्ट
'बजरंगी भाईजान' के बाद अभिनेत्री मेहर विज ने आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार में भी मां का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्हें एक मां के रूप में ही टाइपकास्ट कर दिया गया। मेहर ने कहा कि वह महिलाओं को कमजोर भूमिकाओं में नहीं देखना चाहती हैं। एनडीटीवी को दिए हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सीक्रेट सुपरस्टार के बाद उन्हें मां की भूमिकाओं वाले कई प्रस्ताव मिले थे। इसका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें कभी उस तरह की भूमिका नहीं मिली, जो वह फिल्मों में निभाना चाहती थीं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Bandaa Singh Chaudhary Actress Meher Vij  spoke on being typecast as Mother on screen after Bajrangi Bhaijaan
मेहर विज - फोटो : इंस्टाग्राम @mehervij786

महिलाओं को कमजोर भूमिका में नहीं देखना चाहती
मेहर ने इस पर विस्तार से बताते हुए कहा कि वह एक नीरस अभिनेत्री नहीं बनना चाहतीं, जो हमेशा एक ही तरह के किरदार निभाती रहे। अभिनेत्री ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि निर्माता उन्हें भूमिकाएं देते समय एक बॉक्स में डाल देते थे। मेहर ने उन भूमिकाओं को अस्वीकार करने के बारे में बताते हुए कहा, "मैंने कहा, 'मैं यह नहीं करना चाहती। मैं यहां किसी खास तरह की भूमिका निभाने के लिए नहीं आई हूं। मैं खुद को मजबूत किरदारों में देखना चाहती हूं।' यह एक व्यक्तिगत पसंद है कि मैं महिलाओं को कमजोर भूमिकाओं में नहीं देखना चाहती।" 
काजोल ने 'करण अर्जुन' का टीजर शेयर कर जाहिर की खुशी

Bandaa Singh Chaudhary Actress Meher Vij  spoke on being typecast as Mother on screen after Bajrangi Bhaijaan
मेहर विज - फोटो : इंस्टाग्राम @mehervij786

कबीर खान ने जानना चाहा था उनका तिल असली है या नहीं
इस बातचीत के दौरान उन्होंने 'बजरंगी भाईजान' में अपनी भूमिका को लेकर कहा कि वो कमजोर किरदार नहीं था। इस दौरान उन्होंने याद किया कि कैसे उन्हें ये भूमिका मिली थी। मेहर ने बताया कि वह एक विज्ञापन की शूटिंग कर रही थीं, जब उन्हें कबीर खान के निर्देशन में बनने वाली फिल्म के लिए कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का फोन आया। अभिनेत्री ने आगे बताया कि वह निर्माताओं से मिलने गई थीं और उनसे यह पुष्टि करने के लिए कहा गया था कि उनकी आंखों के नीचे का तिल असली है या नहीं, क्योंकि निर्देशक कबीर खान ने उनके तिल के बारे में पुष्टि करने के लिए पूछा था। हालांकि, अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने निर्देशक से कभी तिल मांगने के पीछे का कारण नहीं पूछा। 
Love And War: इस दिन से शुरू होगी 'लव एंड वॉर' की शूटिंग, रणबीर-आलिया और विक्की के साथ संजय ने बनाई यह योजना

विज्ञापन
Bandaa Singh Chaudhary Actress Meher Vij  spoke on being typecast as Mother on screen after Bajrangi Bhaijaan
मेहर विज - फोटो : इंस्टाग्राम @mehervij786

'बंदा सिंह चौधरी' में आएंगी नजर 
बताते चलें कि 'बजरंगी भाईजान' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' में काम कर चुकी मेहर ने कई अन्य फिल्मों में अपना जलवा बिखेरा है। अभिनेत्री ने 'लकी: नो टाइम फॉर लव', 'तुम बिन 2', 'भूत: पार्ट वन द हॉन्टेड शिप' और 'महाराज' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इन दिनों वह अपनी फिल्म बंदा सिंह चौधरी के लिए चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह अरशद वारसी के साथ नजर आ रही हैं। अरबाज खान द्वारा निर्मित और अभिषेक सक्सेना द्वारा निर्देशित, 'बंदा सिंह चौधरी' बीते 25 अक्तूबर, 2024 को रिलीज हुई है। 
Neelam Kothari: जब चंकी पांडे की वजह से नीलम कोठारी हो गईं चोटिल, अभिनेत्री ने साझा किया दिलचस्प किस्सा

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed