Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Before Sikandar Salman Khan Movies Like Tiger 3 Race 3 And Prem Ratan Dhan Payo Also Disappointed To Fans
{"_id":"67ea28773f4affd4ad0b0693","slug":"before-sikandar-salman-khan-movies-like-tiger-3-race-3-and-prem-ratan-dhan-payo-also-disappointed-to-fans-2025-03-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Salman Khan Movies: सिकंदर से पहले सलमान की इन फिल्मों ने भी किया निराश, कहानी से लेकर एक्टिंग सबकी हुई आलोचना","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Salman Khan Movies: सिकंदर से पहले सलमान की इन फिल्मों ने भी किया निराश, कहानी से लेकर एक्टिंग सबकी हुई आलोचना
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: आराध्य त्रिपाठी
Updated Mon, 31 Mar 2025 11:16 AM IST
सार
Salman Khan Movies: सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘सिकंदर’ दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब होती नहीं दिख रही है। फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर खरी नहीं उतर रही है। जानते हैं सिकंदर से पहले सलमान खान की उन फिल्मों के बारे में जो दर्शकों और समीक्षकों को प्रभावित करने में फेल हुई हैं।
बॉलीवुड के भाईजान यानी कि सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ रविवार 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हालांकि, फिल्म को लेकर जितनी उम्मीदें थीं और जैसा बज क्रिएट था, फिल्म के रिलीज होने के बाद उसे दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक के रिव्यू वैसे नहीं मिल रहे हैं। दर्शकों को उम्मीद थी कि ‘टाइगर 3’ मेंं जो कमी रह गई थी, भाईजान उसे सिकंदर में पूरा कर देंगे। मगर ये सिकंदर भी पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ढेर होता नजर आया। सबसे खास बात ये है कि फिल्म को लेकर लोगों की जो प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं, वो काफी निराश करने वाली हैं। वैसे ‘सिकंदर’ से पहले भी सलमान की कई फिल्में उम्मीदों के मुताबिक कमाई नहीं कर पाईं और बॉॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुई हैं। वहीं कुछ फिल्में ऐसी भी रही हैं, जिन्होंने पैसे तो कमा लिए, लेकिन दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक के रिव्यू ऐसे रहे, जिससे फिल्म फ्लॉप के श्रेणी में ही पहुंच गई। जानते हैं सलमान की कौनसी ऐसी फिल्में हैं।
Trending Videos
2 of 8
किसी का भाई किसी की जान
- फोटो : इंस्टाग्राम-@beingsalmankhan
किसी का भाई किसी की जान
साल 2023 में ईद के मौके पर सलमान खान अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ लेकर आए थे। फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े के साथ एक लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट थी। इस एक्शन-रोमांस फिल्म का बज सलमान की बाकी फिल्मों की ही तरह काफी हाई था, लेकिन जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तो दर्शकों ने खुद को ठगा हुआ पाया। फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म के डायलॉग और एक्टिंग तक सभी की काफी आलोचना हई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। कुछ एक रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 132 करोड़ रुपए था और इस फिल्म ने 182 करोड़ की कमाई की थी, लेकिन फिल्म रिव्यू के हिसाब से और सलमान खान की पॉपुलर्टी को देखते हुए फ्लॉप साबित हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 8
टाइगर 3
- फोटो : इंस्टाग्राम-@beingsalmankhan
टाइगर 3
सलमान खान की टाइगर फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्में ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थीं। इन फिल्मों ने कमाई के साथ-साथ दर्शकों और क्रिटिक्स की भी सराहना हासिल की थी। लेकिन 2023 में आई टाइगर की तीसरी कड़ी ‘टाइगर 3’ दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। फिल्म ने कमाई जरूर की थी, लेकिन क्रिटिक्स और दर्शकों के रिव्यू सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी की इस फिल्म को अच्छे नहीं मिले थे।
राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई
- फोटो : इंस्टाग्राम-@beingsalmankhan
राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई
सलमान खान की ये फिल्म कब आई और कब चली गई, किसी को पता भी नहीं चला। इस फिल्म में प्रभु देवा और सलमान खान की निर्देशक-अभिनेता की जोड़ी दूसरी बार देखने को मिली थी। लेकिन ‘वांटेड’ जैसी सफलता की उम्मीद लगाए बैठी इस जोड़ी को इस बार सिर्फ निराशा ही हाथ लगी थी। क्योंकि ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ न तो बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल दिखा पाई और न ही बाद में ओटीटी पर आने के बाद भी फिल्म को कोई खास रिस्पॉन्स मिला। हालांकि, फिल्म 2021 में कोविड के दौर में रिलीज हुई थी।
विज्ञापन
5 of 8
दबंग 3
- फोटो : इंस्टाग्राम-@beingsalmankhan
दबंग 3
चुलबुल पांडे का अंदाज और एक्शन हर किसी को ‘दबंग’ और ‘दबंग 2’ में पसंद आया था। मगर 2019 में आई फिल्म ‘दबंग 3’ शायद लोगों को याद तक नहीं होगी। इस फिल्म में एक बार फिर चुलबुल पांडे अपनी रज्जो के साथ एक नए विलेन से मुकाबला करते दिखे थे। हालांकि, फिल्म न तो बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल दिखा पाई और क्रिटिक्स व दर्शकों ने तो फिल्म को पूरी ही तरह से नकार दिया। इस फिल्म की कहानी भी सलमान खान ने प्रभु देवा और आलोक उपाध्याय के साथ मिलकर लिखी थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।