{"_id":"671f8730ef0207948201023a","slug":"bhool-bhulaiyaa-3-star-kartik-aaryan-and-vidya-balan-funny-video-surfaced-actor-called-her-chudail-2024-10-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bhool Bhulaiyaa 3: ‘भूल भुलैया 3’ की ‘मंजुलिका’ ने 180 डिग्री घुमा दिए पैर, कार्तिक बोले- ये देखो चुड़ैल","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Bhool Bhulaiyaa 3: ‘भूल भुलैया 3’ की ‘मंजुलिका’ ने 180 डिग्री घुमा दिए पैर, कार्तिक बोले- ये देखो चुड़ैल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Mon, 28 Oct 2024 06:15 PM IST
सार
‘भूल भुलैया 3’ के अभिनेता कार्तिक आर्यन और विद्या बालन का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में कार्तिक विद्या को ‘चुड़ैल’ कह रहे है। आइए जानते हैं, उन्होंने ऐसा क्यों कहा?
विज्ञापन
कार्तिक आर्यन और मंजुलिका
- फोटो : सोशल मीडिया
‘भूल भुलैया 3’ दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म की टीम इसके प्रमोशन में जोर-शोर से लगी हुई है। बॉक्स ऑफिस पर इसका सामना अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से होगा। हाल ही में कार्तिक आर्यन और विद्या बालन अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हुए एक इवेंट में दिखाई दिए। इवेंट दोनों को हंसी-मजाक करते हुए देखा गया।
Trending Videos
भूल भुलैया 3
- फोटो : सोशल मीडिया
विद्या को कहा ‘चुड़ैल’
हाल ही में दोनों सितारे अपनी टीम के साथ ‘अमी जे तोमार 3.0’ ट्रैक के ग्रैंड लॉन्च के लिए एक साथ आए। इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें कार्तिक ने विद्या को 'चुड़ैल' बताया है, क्योंकि उन्होंने अपने फिल्म में ‘मंजुलिका’ का किरदार निभाया है।
Neena Kulkarni: 'मैं अभी भी जिंदा हूं...', मौत की झूठी खबर फैलाने वालों पर भड़कीं नीना कुलकर्णी
हाल ही में दोनों सितारे अपनी टीम के साथ ‘अमी जे तोमार 3.0’ ट्रैक के ग्रैंड लॉन्च के लिए एक साथ आए। इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें कार्तिक ने विद्या को 'चुड़ैल' बताया है, क्योंकि उन्होंने अपने फिल्म में ‘मंजुलिका’ का किरदार निभाया है।
Neena Kulkarni: 'मैं अभी भी जिंदा हूं...', मौत की झूठी खबर फैलाने वालों पर भड़कीं नीना कुलकर्णी
विज्ञापन
विज्ञापन
भूल भुलैया 3 का नया पोस्टर
- फोटो : इंस्टाग्राम@kartikaaryan
वीडियो हो रहा वायरल
कार्तिक और विद्या के बीच का यह हंसी-मजाक वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में, जब कोई और बात कर रहा था, तो विद्या ने कार्तिक को दिखाया कि वह अपना पैर पूरे 180 डिग्री घुमा सकती है। इसे देखकर कार्तिक ने कहा, "ये देखो, चुड़ैल। पैर उलटे करती है ये।"
कार्तिक और विद्या के बीच का यह हंसी-मजाक वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में, जब कोई और बात कर रहा था, तो विद्या ने कार्तिक को दिखाया कि वह अपना पैर पूरे 180 डिग्री घुमा सकती है। इसे देखकर कार्तिक ने कहा, "ये देखो, चुड़ैल। पैर उलटे करती है ये।"
Reason why Vidya is the real Manjulika !!
byu/IndianByBrain inBollyBlindsNGossip
भूल भुलैया 3
- फोटो : सोशल मीडिया
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर सामने आया इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक नेटिजन ने मजाक में लिखा, “स्कूल असेंबली के दौरान मैं और मेरी बेस्टी,” जबकि दूसरे ने कमेंट किया, “लगता है कि उसके टखनों में हाइपरमोबिलिटी है। वाकई असली मंजुलिका।”
वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर सामने आया इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक नेटिजन ने मजाक में लिखा, “स्कूल असेंबली के दौरान मैं और मेरी बेस्टी,” जबकि दूसरे ने कमेंट किया, “लगता है कि उसके टखनों में हाइपरमोबिलिटी है। वाकई असली मंजुलिका।”
View this post on Instagram
विज्ञापन
कार्तिक आर्यन और माधुरी दीक्षित
- फोटो : इंस्टाग्राम @kartikaaryan
मंजुलिका के साथ वड़ा पाव डेट पर रूह बाबा
वहीं, कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह माधुरी दीक्षित के साथ ‘वड़ा पाव’ का आनंद उठाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो हाल ही में उनके पुणे दौरे कहा है, जब वह फिल्म के प्रमोशन के लिए वहां पहुंचे थे। साथ में, माधुरी और कार्तिक ने अपने स्वादिष्ट वड़ा पाव खाने से पहले चिल्लाते हुए कहा ‘ये दिवाली भूल भुलैया वाली’। नीचे कैप्शन में, कार्तिक ने लिखा, “मेरी मंजू के साथ वड़ापाव डेट।’
Karan Arjun: रिलीज के वर्षों बाद इतने बदल गए 'करण-अर्जुन' के कलाकार, हीरो से लेकर विलेन तक के डायलॉग हुए मशहूर
वहीं, कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह माधुरी दीक्षित के साथ ‘वड़ा पाव’ का आनंद उठाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो हाल ही में उनके पुणे दौरे कहा है, जब वह फिल्म के प्रमोशन के लिए वहां पहुंचे थे। साथ में, माधुरी और कार्तिक ने अपने स्वादिष्ट वड़ा पाव खाने से पहले चिल्लाते हुए कहा ‘ये दिवाली भूल भुलैया वाली’। नीचे कैप्शन में, कार्तिक ने लिखा, “मेरी मंजू के साथ वड़ापाव डेट।’
Karan Arjun: रिलीज के वर्षों बाद इतने बदल गए 'करण-अर्जुन' के कलाकार, हीरो से लेकर विलेन तक के डायलॉग हुए मशहूर