Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Bhushan Kumar revealed Gulshan Kumar biopic has been delayed because his mother did not approve the script
{"_id":"67340fbf0aa88ada1601071a","slug":"bhushan-kumar-revealed-gulshan-kumar-biopic-has-been-delayed-because-his-mother-did-not-approve-the-script-2024-11-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Gulshan Kumar Biopic: जानिए किसकी वजह से रुकी आमिर खान की अपकमिंग फिल्म, स्क्रिप्ट में हुए बदलाव","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Gulshan Kumar Biopic: जानिए किसकी वजह से रुकी आमिर खान की अपकमिंग फिल्म, स्क्रिप्ट में हुए बदलाव
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Wed, 13 Nov 2024 08:02 AM IST
सार
Bhushan Kumar: भूषण ने कहा कि उनके पास पहले से ही एक स्क्रिप्ट थी, लेकिन उन्हें इसमें बदलाव करने पड़े क्योंकि उनकी मां ने इसे मंजूरी नहीं दी थी। भूषण ने कनेक्ट सिने से कहा, "हम अभी भी इसे लिख रहे हैं।
टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार 'भूल भुलैया 3' की सफलता का आनंद ले रहे हैं। भूषण कुमार कार्तिक की फिल्म को लेकर खूब जश्न मना रहे हैं। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने अपने पिता गुलशन कुमार की बायोपिक के बारे में भी बात की है। भले ही फिल्म की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अभिनेता आमिर खान इस परियोजना से जुड़े हुए है।
Trending Videos
2 of 5
भूषण कुमार
- फोटो : इंस्टाग्राम @bhushankumar_official
स्क्रिप्ट में करने पड़े बदलाव
भूषण ने कहा कि उनके पास पहले से ही एक स्क्रिप्ट थी, लेकिन उन्हें इसमें बदलाव करने पड़े क्योंकि उनकी मां ने इसे मंजूरी नहीं दी थी। भूषण ने कनेक्ट सिने से कहा, "हम अभी भी इसे लिख रहे हैं। हम इसके लिए पहले से ही तैयार थे, यह शानदार था, भले ही हमने आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की थी कि हर कोई जानता था कि आमिर खान इसका हिस्सा बनने जा रहे हैं।"
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
आमिर खान
- फोटो : इंस्टाग्राम@aamirkhanproductions
आमिर खान करना चाहते हैं बायोपिक
भूषण कुमार ने आगे कहा, "वह अभी भी इसे करना चाहते हैं, वह हमेशा मुझसे कहते हैं, यह हाल के दिनों में उसने पढ़ी सबसे अच्छी स्क्रिप्ट है। लेकिन परिवार की ओर से इसे लेकर कुछ शंकाएं थीं, खासकर मेरी मां की ओर से, वह कहानी को एक नजरिए से बताना चाहती थीं और हमने स्क्रिप्ट को दूसरे नजरिए से लिखा।"
4 of 5
भूषण कुमार और दिव्या खोसला
- फोटो : इंस्टाग्राम
मां ने नहीं दी है मंजूरी
उन्होंने आगे कहा, "जाहिर है, अगर मेरी मां इस बारे में आश्वस्त नहीं हैं तो मैं अपने पिता पर फिल्म नहीं बना सकता। एक बार जब वह आश्वस्त हो जाएंगी, तो दुनिया को एक बहुत ही प्रेरक कहानी देखने को मिलेगी। फिलहाल, हम स्क्रिप्ट पर फिर से काम कर रहे हैं।"
विज्ञापन
5 of 5
भूषण कुमार
- फोटो : इंस्टाग्राम
बायोपिक को लेकर उत्साहित हैं भूषण कुमार
भूषण ने जोर देकर कहा कि वे फिल्म के साथ अपने पिता के जीवन की घटनाओं को सफेद करने का इरादा नहीं रखते हैं, उन्होंने कहा, "हम इसे सफेद नहीं कर रहे हैं, बस कुछ चीजों को नया रूप दे रहे हैं।" उन्होंने यह भी बताया कि कैसे फिल्म गुलशन कुमार के बारे में ऐसी घटनाओं को दिखाएगी जिनके बारे में दुनिया नहीं जानती, वे इंटरनेट पर भी उपलब्ध नहीं हैं। "मेरी मां भी चाहती हैं कि दुनिया उनके बारे में कुछ ऐसी कहानियां जाने जो बहुत से लोग नहीं जानते।"
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।