बॉलीवुड में शुरुआत से ही हॉलीवुड के गिने-चुने स्टार्स नजर आ रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड स्टार्स भी हॉलीवुड फिल्मों में अपना नाम कमा रहे हैं। इनमें इरफान खान, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण का नाम है, लेकिन बात करेंगे उन हॉलीवुड स्टार्स को जो बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के बाद दोबारा दिखाई नहीं दिए। तो आइए जानते हैं इनके बारे में..
मेक्सिकन अभिनेत्री बारबरा मोरी को फिल्म 'काइट्स' में देखा गया था। फिल्म में वह बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन के अपोजिट नजर आई थीं। फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी और इसके बाद बारबरा फिर कभी बॉलीवुड फिल्म में दिखाई नहीं दींं।
सुपरहिट फिल्म 'लगान' में निगेटिव किरदार में नजर आए हॉलीवुड एक्टर पॉल ब्लैकथोर्न को इस फिल्म के बाद दोबारा बॉलीवुड में नहीं देखा गया । फिल्म लगान में उनके काम को बहुत सराहा गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के बड़े रिकॉर्ड भी तोड़े थे।
इस कड़ी में हॉलीवुड अभिनेत्री डिनाइस रिचर्ड्स का भी नाम शामिल है। उन्हें फिल्म कमबख्त इश्क में अक्षय कुमार के साथ देखा गया था। इस फिल्म के बाद अभिनेत्री किसी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आईं। अक्षय की यह फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी।
आमिर खान की फिल्म 'मंगल पांडे' में हॉलीवुड एक्टर टोबी स्टीफंस निगेटिव किरदार में दिखे थे। बता दें कि वह हॉलीवुड फिल्म जैम्स बॉन्ड डाई अनेदर डे में भी नजर आए हैं। फिल्म मंगल पांडे के बाद टोबी स्टीफंस फिर कभी किसी बॉलीवुड फिल्म में नहीं देखे गए।