बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान ने हाल ही में अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक के बाद की निजी जिंदगी की उथल-पुथल के बारे में खुलकर बात की। दो तलाक से गुजर चुके आमिर ने साझा किया कि रीना से अलगाव ने उन्हें गहरे अवसाद में धकेल दिया था। हालांकि, उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।
Aamir Khan: रीना दत्ता से तलाक के बाद डिप्रेशन में होने की बात कहने पर आमिर हुए ट्रोल, लोगों ने उठाए सवाल
Aamir Khan Trolled: हाल ही में आमिर खान ने अपनी निजी जिंदगी पर एक साक्षात्कार में बात की थी। अब इस पर सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है।
कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि किरण राव से तलाक के बाद ऐसा दुख क्यों नजर नहीं आया। इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा कि रीना से तलाक ने उनकी मानसिक सेहत पर गहरा असर डाला था। उन्होंने कहा कि उस दौरान वह काम से दूर हो गए और शराब में डूब गए। हालांकि, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनके दावों पर संदेह जता रहे हैं। उनका मानना है कि आमिर का दुख उनकी शादी टूटने से ज्यादा अपनी सार्वजनिक छवि को लेकर था। हाल ही में आमिर का यह बयान रेडिट पर वायरल हो गया। एक यूजर ने लिखा कि उनकी जिंदगी में असली 'गोलमाल' तो किरण राव से दूसरी शादी खत्म होने के बाद शुरू हुआ। एक अन्य ने दावा किया कि आमिर का दर्द रिश्ता खोने का नहीं, बल्कि लोगों की नजरों में उनकी छवि खराब होने का था।
Thug Life: 'ठग लाइफ' की टीम ने खास अंदाज में सीएसके को दीं शुभकामनाएं, मोशन पोस्टर ने फैंस के बीच बढ़ाई हलचल

एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए कहा, "हां, अवसाद तब हुआ जब उनका अफेयर पकड़ा गया। अब वह पीड़ित बनने की कोशिश कर रहे हैं। रीना जी का क्या, जिनके साथ धोखा हुआ?" हालांकि, आमिर के फैंस उनके बचाव में उतरे। एक फैन ने लिखा, "यहां मानसिक स्वास्थ्य की बात होती है, लेकिन जब कोई खुलकर बोलता है तो उसका मजाक उड़ाया जाता है। रीना से तलाक के वक्त आमिर काफी युवा थे। शायद यह उनके लिए बहुत भारी था। हम उनकी मानसिक सेहत पर कैसे सवाल उठा सकते हैं? क्या हममें से कोई विशेषज्ञ है?"
इंटरव्यू में आमिर ने खुलासा किया कि दिल टूटने के बाद वह शराब के आदी हो गए थे। उन्होंने कहा, "मैं शराब नहीं छूता था, लेकिन तलाक के बाद मैंने डेढ़ साल तक इसका बहुत अधिक सेवन किया। मैं काम नहीं कर रहा था, स्क्रिप्ट नहीं सुन रहा था। घर पर अकेले रहता था। रात को नींद नहीं आती थी तो शराब शुरू की। जो कभी नहीं पीता था, वह एक दिन में पूरी बोतल खत्म करने लगा। मैं देवदास की तरह खुद को बर्बाद करने की कोशिश कर रहा था। डेढ़ साल तक मैं गहरे अवसाद में रहा।"
आमिर और रीना की शादी 16 साल चली थी। उनके दो बच्चे हैं, जिनके नाम जुनैद और आयरा हैं। 2002 में तलाक के बाद आमिर ने 2005 में किरण राव से शादी की, लेकिन 2021 में यह रिश्ता भी खत्म हो गया। हाल ही में अपने 60वें जन्मदिन पर आमिर ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मीडिया से मिलवाया था।