अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बेटे व लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन आज 05 फरवरी को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अभिषेक बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'रिफ्यूजी' से की। यह फिल्म साल 2000 में आई। इस हिसाब से जूनियर बच्चन को सिनेमा की दुनिया में कदम रखे इस साल 25 वर्ष हो रहे हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में...
Abhishek Bachchan: पापा की खींची लकीर छोटी नहीं कर पाए अभिषेक, प्रतिभा के मामले में नहीं किसी से कम
Abhishek Bachchan Birthday: अभिषेक बच्चन आज 05 फरवरी को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातों के बारे में...
अभिषेक बच्चन का जन्म 5 फरवरी 1976 को हुआ। अभिनय की दुनिया में कदम रखने के साथ ही उनकी तुलना पिता अमिताभ बच्चन से की जाने लगी। बॉलीवुड के शहंशाह का सिनेमा की दुनिया में क्या रुतबा है। उनके कद के आगे ठहर पाना अच्छे-अच्छे कलाकारों के बस की बात नहीं। फिर, पिता की खींची लकीर को छोटो कर पाना अभिषेक बच्चन के लिए भी कहां आसान है। करियर के मामले में उन्हें वह लोकप्रियता नहीं मिली, जिसकी उम्मीद खुद उन्हें और पूरे बच्चन परिवार को रही है। हालांकि, प्रतिभा के मामले में अभिषेक बच्चन किसी से कम नहीं हैं। अभिनय के अलावा वे गायिकी और डांस का हुनर भी रखते हैं।
'ब्लफमास्टर' में सुनिधि चौहान के साथ गाया गाना
अभिषेक बच्चन डिस्लेक्सिया का शिकार रहे हैं। जब वे नौ साल के थे, तब उन्हें इसके बारे में पता चला। अपनी इस स्थिति को अभिषेक बच्चन ने आड़े नहीं आने दिया। उनका सफर प्रेरणा देने वाला है। अभिषेक बच्चन ने करियर की शुरुआत अपने पिता के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'मेजर साब' से बतौर स्पॉट बाय की। अभिषेक बच्चन सिर्फ अभिनय ही नहीं, गायिकी का हुनर भी रखते हैं। फिल्म 'ब्लफमास्टर' (2005) में उन्होंने सुनीधि चौहान के साथ 'राइट हेयर राइट नाओ' गाना गया।
बिग बी ने 'खाईके पास बनारस वाला' के हुक स्टेप अभिषेक से किए कॉपी
डांस के मामले में भी अभिषेक बच्चन का जवाब नहीं। अमिताभ बच्चन की फिल्म 'डॉन' के लोकप्रिय गाने 'खइके पान बनारस वाला' के डांस स्टेप के पीछे अभिषेक बच्चन ही हैं। अमिताभ बच्चन ने खुद अपने ब्लॉग में यह खुलासा किया कि फिल्म 'डॉन' के सुपरहिट गाने 'खइके पान बनारस वाला' का हुक स्टेप उन्हें अभिषेक बच्चन से मिला था। एक्टर के लिखा था, 'जब भी यह गाना बजता था तो अभिषेक इस पर डांस करने लगता था। इसका हुक स्टेप भी मैंने उसे ही करते देखा था, जिसे बाद में मैंने गाने में कॉपी किया'।
करीब तीन साल तक करते रहे संघर्ष
फिल्म 'रिफ्यूजी' से डेब्यू के बाद अभिषेक ‘तेरा जादू चल गया’, ‘ढाई अक्षर प्रेम के’,‘ओम जय जगदीश’ और ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ जैसी कई फिल्मों में नजर आए। मगर, सभी फ्लॉप रहीं। करीब तीन साल तक वे संघर्ष करते रहे। इसके बाद अभिषेक ने कई अच्छी फिल्में कीं। इनमें 'धूम', 'बंटी और बबली' और 'युवा' शामिल रहीं। फिर 'सरकार' में भी उन्हें एक अच्छा किरदार निभाने का अवसर मिला। 'गुरु' अभिषेक के करियर में मील का पत्थर साबित हुई। अभिषेक बच्चन की पिछली फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' थी। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। अभिषेक को अब जल्द ही फिल्म 'हाउसफुल 5' में देखा जाएगा। निजी जिंदगी की बात करें तो अभिषेक बच्चन की शादी ऐश्वर्या राय से हुई है। कपल के एक बेटी आराध्या बच्चन है।