सब्सक्राइब करें

Sharad Kelkar: 'आदिपुरुष' पर फिदा हुई प्रभास की 'आवाज', शरद केलकर ने शान में यूं पढ़े कसीदे

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Thu, 18 May 2023 10:38 AM IST
विज्ञापन
Adipurush Sharad Kelkar opens about Prabhas Kriti Sanon Om Raut film thought behind it is brilliant very good
आदिपुरुष, शरद केलकर - फोटो : social media

इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ओम राउत 'आदिपुरुष' की रिलीज की उल्टी गिनती अब शुरू हो गई है। टीजर के बाद जन्मे विवादों के शांत होने के बाद अब फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म में जहां एक ओर प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह जैसे कलाकार मौजूद हैं। वहीं 'आदिपुरुष' में इनके अलावा भी एक किरदार है, जो फिल्म की जान है। हम बात कर रहे हैं 'आदिपुरुष' में प्रभास को आवाज देने वाले अभिनेता शरद केलकर की। 'बाहुबली' में प्रभास को आवाज देकर उनके किरदार को और दमदार बनाने वाले शरद केलकर ने हाल ही में 'आदिपुरुष' के बारे में खुलकर बात की है। अभिनेता ने फिल्म की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए बहुत कुछ कहा है।

Trending Videos
Adipurush Sharad Kelkar opens about Prabhas Kriti Sanon Om Raut film thought behind it is brilliant very good
शरद केलकर - फोटो : सोशल मीडिया

अभिनेता शरद केलकर ने एक बार फिर साउथ सुपरस्टार प्रभास को पर्दे पर अपनी आवाज दी है। इस बार अभिनेता ने निर्देशक ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' के लिए प्रभास की डबिंग की है। रामायण पर आधारित फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में बेहतर वीएफएक्स के साथ इसका ट्रेलर जारी किया था, जो सभी को बेहद पसंद आया था। शरद केलकर का कहना है कि उन्होंने फिल्म में जो कुछ भी देखा वह उन्हें पसंद आया। हाल ही में एक इंटरव्यू में शरद ने कहा कि उन्होंने फाइनल कट नहीं देखा है, लेकिन जो कुछ भी देखा है वह 'बहुत अच्छा' है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Adipurush Sharad Kelkar opens about Prabhas Kriti Sanon Om Raut film thought behind it is brilliant very good
शरद केलकर - फोटो : सोशल मीडिया

शरद केलकर ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि मैंने जो कुछ भी देखा है वह ही बहुत अच्छा चल रहा है। मैंने फिल्म का फाइनल कट नहीं देखा है, लेकिन मैंने अभी इसके लिए डबिंग की है।  डबिंग में तो किसी की भी बहुत ज्यादा शिकायत नहीं आई है, तो अच्छा ही होगा लेकिन बाकी मुझे नहीं पता। हालांकि, मैं कह सकता हूं कि फिल्म के पीछे का कंटेंट, प्रेसेंटेशन, विचार प्रक्रिया शानदार है।'
Sanya Malhotra: 'जवान' में SRK संग काम करने पर उत्साहित हैं सान्या मल्होत्रा, बोलीं- यह मेरी ड्रीम फिल्म

Adipurush Sharad Kelkar opens about Prabhas Kriti Sanon Om Raut film thought behind it is brilliant very good
शरद केलकर - फोटो : सोशल मीडिया

शरद केलकर ने हाल ही में तेलुगू फिल्म 'दशहरा' के हिंदी वर्जन में नानी के लिए डबिंग की थी। उन्होंने कहा कि, प्रभास और नानी ने डब वर्जन देखने के बाद उन्हें फोन नहीं किया, लेकिन उन्होंने अपने तरीके से उनकी तारीफ की। शरद केलकर बोले, 'प्रभास ने मुझे गले लगाया और वह सबसे बड़ी तारीफ थी। वह ज्यादा बात नहीं करते लेकिन उन्होंने मुझे गले से लगा लिया और कहा कि तुम बहुत अच्छे हो। नानी और मैंने काफी देर तक बात की और हमने कुछ दृश्यों पर चर्चा की कि उन्होंने इसे कैसे किया और मैंने इसे कैसे किया। हम दोनों फिल्म की शूटिंग के दौरान बात नहीं करने के बावजूद भी हम एक ही जैसा फील कर रहे थे।'

विज्ञापन
Adipurush Sharad Kelkar opens about Prabhas Kriti Sanon Om Raut film thought behind it is brilliant very good
आदिपुरुष, शरद केलकर - फोटो : सोशल मीडिया

शरद केलकर के अपने करियर की शुरुआत बतौर टीवी आर्टिस्ट की थी। टीवी सीरियल्स से फिल्मों तक का यह सफर आसान नहीं था, लेकिन अभिनेता ने इसे बड़े ही शानदार ढंग से किया। डबिंग से लेकर फिल्मों में अदाकारी दिखाने तक शरद केलकर ने सभी की तारीफें लूटी हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता जल्द ही 'आदिपुरुष' में प्रभास के किरदार भगवान राम को अपनी आवाज देते नजर आएंगे।  
Jawan: 'जवान' की लीक क्लिप्स पर HC ने ट्विटर को दिया एक्शन लेने का आदेश, मेकर्स की याचिका पर आया फैसला

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed