सब्सक्राइब करें

'पठान' के बाद शुरू होगी शाहरुख खान की ये फिल्म, इसके बाद आएगी साउथ के निर्देशक एटली की बारी

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: विजयाश्री गौर Updated Sat, 23 Jan 2021 09:19 PM IST
विज्ञापन
After Pathan Shah Rukh Khan will do next film with Tamil director Atlee
Shahrukh Khan - फोटो : Social Media

कभी बॉक्स ऑफिस के बादशाह कहलाए अभिनेता शाहरुख खान की इस साल की दूसरी फिल्म की भी बात पक्की हो गई है। जानकारी के मुताबिक शाहरुख ने फिल्मकार राजकुमार हिरानी की फिल्म के लिए हामी भर ली है और इस सामाजिक संदेश देने वाली ड्रामा फिल्म की शूटिंग वह इस साल के मध्य से ही शुरू कर देंगे। हिरानी की फिल्म खत्म होने के बाद शाहरुख साउथ के सुपरहिट निर्देशक एटली की फिल्म शुरू करेंगे।

Trending Videos
After Pathan Shah Rukh Khan will do next film with Tamil director Atlee
shahrukh khan

शाहरुख ने पिछले साल नवंबर में ही यशराज फिल्म्स के बैनर तले फिल्म 'पठान' की शूटिंग शुरू की है जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। 'जीरो' के बाद और 'पठान' से पहले का जो वक्त बीता, उसमें शाहरुख ने कई फिल्मकारों की पटकथाएं सुनीं। उनमें से कुछ पटकथाओं को उन्होंने लायक समझा है और एक-एक करके अब लाइन में ले रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
After Pathan Shah Rukh Khan will do next film with Tamil director Atlee
शाहरुख खान, राजकुमार हिरानी - फोटो : Amar Ujala, Mumbai

अपने काम की शुरुआत शाहरुख खान ने फिल्म 'पठान' से कर दी है और इसके खत्म होने के बाद उनके लिए दूसरी फिल्म लेकर तैयार हैं राजकुमार हिरानी। राजकुमार ने अपनी फिल्म की पटकथा पूरी करने में बहुत वक्त लगाया। अब वह इसी साल जून के महीने से काम शुरू कर सकते हैं। शूटिंग के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। राजकुमार की टीम शूटिंग की जगहें तलाशने में जुटी हुई है और बाकी प्री प्रोडक्शन के काम भी शुरू हो गए हैं।

After Pathan Shah Rukh Khan will do next film with Tamil director Atlee
शाहरुख, तापसी - फोटो : Instagram

शाहरुख के साथ राजकुमार जिस फिल्म को बनाना चाहते हैं, वह फिल्म माइग्रेशन के मामलों में आने वाली दिक्कतों पर आधारित है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में शाहरुख का किरदार कुछ-कुछ वैसा होगा जैसा उन्हें उनकी फिल्म 'स्वदेश' में दिखाया गया है। हालांकि, राजकुमार इसमें अपनी फिल्मकारी का तड़का लगाएंगे। शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में तापसी पन्नू भी दिखेंगी।

विज्ञापन
After Pathan Shah Rukh Khan will do next film with Tamil director Atlee
शहरुख खान - फोटो : Twitter: @iamsrk

शाहरुख खान की एक और फिल्म भी कतार में लग चुकी है। ये फिल्म है साउथ के सुपरहिट निर्देशक एटली की एक्शन फिल्म। इस फिल्म में शाहरुख का डबल रोल बताया जा रहा है और इस फिल्म के लिए शाहरुख खान का प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज हिंदी सिनेमा की कुछ दिग्गज कंपनियों के साथ लगातार चर्चाएं कर रहा है। मामला जल्द ही फाइनल होने के करीब है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed