{"_id":"600c44f95b68290bd72b176f","slug":"after-pathan-shah-rukh-khan-will-do-next-film-with-tamil-director-atlee","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"'पठान' के बाद शुरू होगी शाहरुख खान की ये फिल्म, इसके बाद आएगी साउथ के निर्देशक एटली की बारी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
'पठान' के बाद शुरू होगी शाहरुख खान की ये फिल्म, इसके बाद आएगी साउथ के निर्देशक एटली की बारी
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: विजयाश्री गौर
Updated Sat, 23 Jan 2021 09:19 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
Shahrukh Khan
- फोटो : Social Media
Link Copied
कभी बॉक्स ऑफिस के बादशाह कहलाए अभिनेता शाहरुख खान की इस साल की दूसरी फिल्म की भी बात पक्की हो गई है। जानकारी के मुताबिक शाहरुख ने फिल्मकार राजकुमार हिरानी की फिल्म के लिए हामी भर ली है और इस सामाजिक संदेश देने वाली ड्रामा फिल्म की शूटिंग वह इस साल के मध्य से ही शुरू कर देंगे। हिरानी की फिल्म खत्म होने के बाद शाहरुख साउथ के सुपरहिट निर्देशक एटली की फिल्म शुरू करेंगे।
Trending Videos
2 of 5
shahrukh khan
शाहरुख ने पिछले साल नवंबर में ही यशराज फिल्म्स के बैनर तले फिल्म 'पठान' की शूटिंग शुरू की है जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। 'जीरो' के बाद और 'पठान' से पहले का जो वक्त बीता, उसमें शाहरुख ने कई फिल्मकारों की पटकथाएं सुनीं। उनमें से कुछ पटकथाओं को उन्होंने लायक समझा है और एक-एक करके अब लाइन में ले रहे हैं।
अपने काम की शुरुआत शाहरुख खान ने फिल्म 'पठान' से कर दी है और इसके खत्म होने के बाद उनके लिए दूसरी फिल्म लेकर तैयार हैं राजकुमार हिरानी। राजकुमार ने अपनी फिल्म की पटकथा पूरी करने में बहुत वक्त लगाया। अब वह इसी साल जून के महीने से काम शुरू कर सकते हैं। शूटिंग के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। राजकुमार की टीम शूटिंग की जगहें तलाशने में जुटी हुई है और बाकी प्री प्रोडक्शन के काम भी शुरू हो गए हैं।
4 of 5
शाहरुख, तापसी
- फोटो : Instagram
शाहरुख के साथ राजकुमार जिस फिल्म को बनाना चाहते हैं, वह फिल्म माइग्रेशन के मामलों में आने वाली दिक्कतों पर आधारित है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में शाहरुख का किरदार कुछ-कुछ वैसा होगा जैसा उन्हें उनकी फिल्म 'स्वदेश' में दिखाया गया है। हालांकि, राजकुमार इसमें अपनी फिल्मकारी का तड़का लगाएंगे। शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में तापसी पन्नू भी दिखेंगी।
विज्ञापन
5 of 5
शहरुख खान
- फोटो : Twitter: @iamsrk
शाहरुख खान की एक और फिल्म भी कतार में लग चुकी है। ये फिल्म है साउथ के सुपरहिट निर्देशक एटली की एक्शन फिल्म। इस फिल्म में शाहरुख का डबल रोल बताया जा रहा है और इस फिल्म के लिए शाहरुख खान का प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज हिंदी सिनेमा की कुछ दिग्गज कंपनियों के साथ लगातार चर्चाएं कर रहा है। मामला जल्द ही फाइनल होने के करीब है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।