{"_id":"5cffd33ebdec220724489e53","slug":"after-rk-studio-now-kamalistan-studio-likely-to-be-a-commercial-property","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"RK Studio के बाद अब इस 60 साल पुराने स्टूडियो पर लगेगा ताला, यहां शूट हुईं 'पाकीजा' से लेकर 'कालिया'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
RK Studio के बाद अब इस 60 साल पुराने स्टूडियो पर लगेगा ताला, यहां शूट हुईं 'पाकीजा' से लेकर 'कालिया'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अरविंद अरविंद
Updated Wed, 12 Jun 2019 09:13 AM IST
विज्ञापन
1 of 5
rk studio
Link Copied
छह दशक पुराना कमाल अमरोही स्टूडियो अब बंद होने जा रहा है। इसे कमालिस्तान स्टूडियो के नाम से भी जाना जाता है। इस स्टूडियों ने हिंदी सिनेमा को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है। आरके स्टूडियो के बाद यहां भी अब देश का बड़ा कॉर्पोरेट ऑफिस पार्क बनने की संभावना है। इसके लिए DB Realty और बेंगलुरु बेस्ड RMZ Corp के संयुक्त रूप से सौदे की बात चल रही है। कमाल अमरोही स्टूडियो 15 एकड़ जमीन पर बना हुआ है।
Trending Videos
2 of 5
बॉलीवुड
- फोटो : सोशल मीडिया
गौरतलब है कि कमालिस्तान फिल्म इंडस्ट्री का दूसरा सबसे आइकॉनिक स्टूडियो है जो अब एक कर्मिशयल प्रॉपर्टी बनने जा रहा है। सोमवार को डीबी रियल्टी ने बताया 'कमालिस्तान के प्रोडक्शन हाउस महल पिक्चर्स और आरएमजेड के बीच यह सौदा हुआ है जिसमें जोगेश्वरी विखरोली लिंक रोड स्थित जमीन पर एक बड़ा कॉर्पोरेट ऑफिस पार्क बनने जा रहा है ।' गौरतलब है कि पिछले महीने आरके स्टूडियो का भी सौदा हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
rk studio
हालांकि कमालिस्तान के लिए दोनों के बीच हुए इस सौदे की फाइनेंशियल डिटेल्स और डेवलपमेंट प्लान्स का खुलासा नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरएमजेड को 55 प्रतिशत जबकि डीबी रियल्टी और अविनाश भोसले ग्रुप को 45 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। इस प्रोजेक्ट की कीमत 21 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है।
4 of 5
Meena Kumari
- फोटो : social media
बता दें कि कमालिस्तान स्डूडियो को फिल्ममेकर और स्क्रीन राइटर कमाल अमरोही ने साल 1958 में स्थापित किया था। इस स्टूडियो ने कई हिट फिल्में दी जिसमें महल (1949), पाकीजा (1972), रजिया सुल्तान (1983), अमर अकबर एंथनी और कालिया शामिल हैं। गौरतलब है कि कमाल ने 15 एकड़ की जमीन पर मुंबई के जोगेश्वरी में इसे बनाया था। साल 2010 में कमाल के तीनों बेटों ने स्टूडियो के एक हिस्से को तीन बिल्डरों को बेच दिया था, जिसमें डीबी रियल्टी और अविनाश भोसले ग्रुप भी शामिल था।
विज्ञापन
5 of 5
kamal amrohi
डीबी रियल्टी और अविनाश भोसले के अलावा द लूथरियास भी इस खरीददारी में शामिल था। ये सौदा तकरीबन 200 करोड़ रुपये का हुआ था। बता दें कि बीते महीने मई में गोदरेज प्रॉपर्टी ने आइकॉनिक आरके स्टूडियो को सौदा किया था। 71 साल पुराने आरके स्टूडियो पर कंपनी आवासीय और रिटेल से संबंधित प्लान्स बनाने जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।