सब्सक्राइब करें

RK Studio के बाद अब इस 60 साल पुराने स्टूडियो पर लगेगा ताला, यहां शूट हुईं 'पाकीजा' से लेकर 'कालिया'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अरविंद अरविंद Updated Wed, 12 Jun 2019 09:13 AM IST
विज्ञापन
After RK Studio now Kamalistan Studio likely to be a commercial property
rk studio

छह दशक पुराना कमाल अमरोही स्टूडियो अब बंद होने जा रहा है। इसे कमालिस्तान स्टूडियो के नाम से भी जाना जाता है। इस स्टूडियों ने हिंदी सिनेमा को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है। आरके स्टूडियो के बाद यहां भी अब देश का बड़ा कॉर्पोरेट ऑफिस पार्क बनने की संभावना है। इसके लिए DB Realty और बेंगलुरु बेस्ड RMZ Corp के संयुक्त रूप से सौदे की बात चल रही है। कमाल अमरोही स्टूडियो 15 एकड़ जमीन पर बना हुआ है।

Trending Videos
After RK Studio now Kamalistan Studio likely to be a commercial property
बॉलीवुड - फोटो : सोशल मीडिया

गौरतलब है कि कमालिस्तान फिल्म इंडस्ट्री का दूसरा सबसे आइकॉनिक स्टूडियो है जो अब एक कर्मिशयल प्रॉपर्टी बनने जा रहा है। सोमवार को डीबी रियल्टी ने बताया 'कमालिस्तान के प्रोडक्शन हाउस महल पिक्चर्स और आरएमजेड के बीच यह सौदा हुआ है जिसमें जोगेश्वरी विखरोली लिंक रोड स्थित जमीन पर एक बड़ा कॉर्पोरेट ऑफिस पार्क बनने जा रहा है ।'  गौरतलब है कि पिछले महीने आरके स्टूडियो का भी सौदा हुआ था।

विज्ञापन
विज्ञापन
After RK Studio now Kamalistan Studio likely to be a commercial property
rk studio

हालांकि कमालिस्तान के लिए दोनों के बीच हुए इस सौदे की फाइनेंशियल डिटेल्स और डेवलपमेंट प्लान्स का खुलासा नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरएमजेड को 55 प्रतिशत जबकि डीबी रियल्टी और अविनाश भोसले ग्रुप को 45 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। इस प्रोजेक्ट की कीमत 21 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है। 

After RK Studio now Kamalistan Studio likely to be a commercial property
Meena Kumari - फोटो : social media

बता दें कि कमालिस्तान स्डूडियो को फिल्ममेकर और स्क्रीन राइटर कमाल अमरोही ने साल 1958 में स्थापित किया था। इस स्टूडियो ने कई हिट फिल्में दी जिसमें महल (1949), पाकीजा (1972), रजिया सुल्तान (1983), अमर अकबर एंथनी और कालिया शामिल हैं। गौरतलब है कि कमाल ने 15 एकड़ की जमीन पर मुंबई के जोगेश्वरी में इसे बनाया था। साल 2010 में कमाल के तीनों बेटों ने स्टूडियो के एक हिस्से को तीन बिल्डरों को बेच दिया था, जिसमें डीबी रियल्टी और अविनाश भोसले ग्रुप भी शामिल था। 

विज्ञापन
After RK Studio now Kamalistan Studio likely to be a commercial property
kamal amrohi

डीबी रियल्टी और अविनाश भोसले के अलावा द लूथरियास भी इस खरीददारी में शामिल था। ये सौदा तकरीबन 200 करोड़ रुपये का हुआ था। बता दें कि बीते महीने मई में गोदरेज प्रॉपर्टी ने आइकॉनिक आरके स्टूडियो को सौदा किया था। 71 साल पुराने आरके स्टूडियो पर कंपनी आवासीय और रिटेल से संबंधित प्लान्स बनाने जा रही है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed