Brahmastra: 'ब्रह्मास्त्र' देख हैरान हुए महेश भट्ट, जेम्स कैमरून से कर डाली अयान मुखर्जी की तुलना
बायकॉट बॉलीवुड के बीच ब्रह्मास्त्र हिट
बायकॉट बॉलीवुड के जुमलों के बीच ब्रह्मास्त्र का हिट होना बॉलीवुड के लिए रेगिस्तान में बारिश होने जैसा है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के अनुसार ब्रह्मास्त्र ने वर्ल्डवाइड लगभग 400 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है और इसके साथ ही यह महेश भट्ट की बेटी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की इस साल की चौथी हिट फिल्म है। 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा' की रिलीज को 21 दिन पूरे हो गए हैं। यह फिल्म 29 सितंबर तक घरेलू बॉक्स ऑफिस में 261.4 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
अवतार के डायरेक्टर से अयान की तुलना
मीडिया को दिए इंटरव्यू में, महेश भट्ट ने रणबीर और आलिया स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को देखने के बाद कहा कि, "मैं ब्रह्मास्त्र देखकर बेहद ही आश्चर्यचकित था, जब से मैंने यह फिल्म देखी है, तो मुझे लगा कि यह भारतीय सिनेमा के दृष्टि से बहुत बड़ी फिल्म है और मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि अयान भारतीय सिनेमा जगत के जेम्स कैमरून हैं।" महेश भट्ट ने आगे कहा, ‘बेशक, इसके लिए एक डिज्नी और उदय शंकर, करण जौहर की पसंद और रणबीर-आलिया और अयान की पूरी टीम के समर्थन की जरूरत थी लेकिन मुझे लगता है कि यह काफी आश्चर्यजनक है।’
ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 और 3 की तैयारी
ब्रह्मास्त्र के बाद अयान ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 और पार्ट 3 पर काम करेंगे। यह दोनों पार्ट भी ब्रह्मास्त्र के पहले पार्ट की तरह अयान के ड्रीम प्रोजेक्ट्स हैं। आपको बता दें कि ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 को बनाने में लगभग 10 साल का समय और 410 करोड़ का खर्च आया था। अयान द्वारा दिए एक इंटरव्यू के अनुसार ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 के रिलीज़ होने का समय साल 2025 तय किया गया है।