जम्मू के पुलवामा में आतंकवादियों के हमले से पूरे देश में गुस्सा है। हमलेे के बाद हर कोई आतंकियों को सबक सिखाने की बात कर रहा है। बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज ने इस हमले की निंदा की है और जवानों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।
ऐश्वर्या ने पुलवामा हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, शाहरुख समेत सेलिब्रिटीज का नहीं थम रहा गुस्सा
शुक्रवार को मध्य प्रदेश के इटारसी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस हमले का बदला लिया जाएगा। वहीं इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी इंदौर में जवानों को श्रद्धांजलि दी। ऐश्वर्या राय एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में बतौर गेस्ट पहुंची थीं, जहां उन्होंने शहीद जवानों के नाम मोमबत्ती जलाकर उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।
सुपरस्टार शाहरुख खान ने ट्वीट कर कहा कि 'बहादुर जवानों के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। हमारे देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले जवानों की आत्मा को भगवान शांति दे।'
Heartfelt condolences to the families of our valiant jawans. May the souls of our countrymen who laid their lives down for us rest in peace. #Pulwama
आमिर खान ने हमले के दिन ही ट्वीट कर संवेदनाएं जताई। उन्होंने लिखा कि 'पुलवामा में हमारे सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकवादी हमले के बारे में पढ़कर मैं हरान हूं। यह बहुत दुखद है। उन जवानों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।'
I am heartbroken to read about the terrorist attack on our CRPF Jawans in Pulwama. It's so tragic. My heartfelt condolences to the families of the Jawans who have lost their lives.
एक्टर वरुण धवन ने लिखा कि 'हमारे जवानों पर किया गया हमला बेहद कायराना है। हमारा दिल उन जवानों के लिए धड़कता है जो हमारी सुरक्षा में लगे हुए हैं।'
Jai hind. I never believed in violence but for too long our soldiers have suffered because they have cowards as enemies. terrorism has become a business today our soldiers deserve better from us we cannot allow these businessmen of hate to spread their agenda any longer. pic.twitter.com/b1EYirn4rF The #PulwamaTerrorAttack is a cowardly attack on our soldiers. Heart goes out to our heroes saving our country who have to face an enemy who will hide and attack.