{"_id":"6065868c7fe0f977295905ba","slug":"ajay-devgan-birthday-special-ajay-devgan-celebrating-52-birthday-here-interesting-things-related-to-him-in-pics","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"जन्मदिन: पहली फिल्म से स्टार बने अजय देवगन के बारे में पढ़िए ये रोचक बातें","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
जन्मदिन: पहली फिल्म से स्टार बने अजय देवगन के बारे में पढ़िए ये रोचक बातें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: स्वाति सिंह
Updated Fri, 02 Apr 2021 10:14 AM IST
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन फिल्म इंडस्ट्री का ऐसा नाम है जिसने बेमिसाल अभिनय से अपनी एक अलग पहचान बना ली है। साथ ही उन्होंने वह अपने दमदार अभिनय से लगभग दो दशक से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। गंभीर रोल से लेकर एक्शन और कॉमेडी सभी में तरह के किरदार में अजय देवगन जान डाल देते हैं। शायद यही वजह है कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से दो बार नवाजा जा चुका है।
Trending Videos
2 of 7
अजय देवगन
- फोटो : सोशल मीडिया
अजय देवगन का जन्म दो अप्रैल, 1969 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता वीरू देवगन हिंदी फिल्मों के नामी स्टंटमैन थे। अजय देवगन का असली नाम विशाल वीरू देवगन है और अपनी मां के कहने पर उन्होंने अपना नाम 'अजय' रख लिया था। घर में फिल्मी माहौल के होने कारण अजय देवगन की रुचि भी फिल्मों की ओर हो गई और वह फिल्म निर्देशक बनने का सपना देखने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
अजय देवगन
- फोटो : Instagram
अजय ने मुंबई के मिट्ठी भाई कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। इसके बाद वह फिल्म निर्देशक शेखर कपूर के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम करने लगे। इसी दौरान उनकी मुलाकात कुक्कु कोहली से हुई। उन्होंने अजय देवगन से फिल्म का नायक बनने की पेशकश की। अपनी पहली ही फिल्म की सफलता के बाद अजय देवगन दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गए।
4 of 7
अजय देवगन
- फोटो : Social Media
फिल्म 'फूल और कांटे' की सफलता के बाद अजय देवगन की एक्शन हीरो के रूप में छवि बन गई। इसके बाद अजय ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते गए। अजय देवगन ने एक्शन हीरो के तौर पर अपनी पहचान बनाई। अजय देवगन के हेयर-स्टाइल ने भी युवाओं के बीच जबरदस्त प्रसिद्धि पाई। फिर साल 1998 में अजय देवगन को महेश भट्ट की फिल्म 'जख्म' में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया।
विज्ञापन
5 of 7
हम दिल दे चुके सनम
- फोटो : Instagram Fan Page
वहीं, साल 1999 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में अजय देवगन के करियर के लिए बेहद अहम साबित हुई। सलमान खान और ऐश्र्वर्या राय जैसे मंझे हुए सितारों के साथ भी अजय देवगन ने अपने संजीदा किरदार को पर्दे पर जीवंत कर दिया। इस फिल्म में दमदार अभिनय के लिए वह फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए नामांकित भी किए गए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।