अभिनेत्री अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम हैं। उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। सोशल मीडिया पर तो एक्ट्रेस का जलवा रहता ही है, रियल लाइफ में भी उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस किस कदर उत्साहित रहते हैं, इसका एक नजारा हाल ही में देखने को मिला। दरअसल, अक्षरा हाल ही में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बिहार के विक्रमगंज गईं, यहां फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया।
Akshara Singh: विक्रमगंज में फैंस ने किया अक्षरा सिंह का जोरदार स्वागत, एक्ट्रेस ने कहा, 'गोड़ लागतनी'
प्रशंसकों की भीड़ अपनी चहेती एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आई। अक्षरा का दीदार करने के लिए फैंस की भीड़ आसपास की बिल्डिंग की छतों पर भी इकट्ठा हो गई। एक्ट्रेस जैसे ही अपनी कार से उतरकर कार्यक्रम स्थल की तरफ बढ़ीं, फैंस ने जोर-जोर से उनका नाम लेकर चिल्लाना शुरू कर दिया।
अपने स्वागत में एकत्र इतनी भीड़ को देख अक्षरा सिंह भी गदगद नजर आईं। वहां मौजूद फैंस के साथ उन्होंने मुलाकात की और शुक्रिया अदा किया। अक्षरा ने कहा, 'गोड़ लागतनी' (पैर छूती हूं।) इसके अलावा अक्षरा ने कहा, 'जितने भी विक्रमगंज के यहां चेहरे मौजूद हैं, सबको मेरा प्यार भरा नमस्कार।' खुद को फैंस के बीच पाकर अक्षरा सिंह के चेहरे की खुशी भी देखने लायक थी। बता दें कि अक्षरा सिंह कार्यक्रम में बतौर स्टार गेस्ट पहुंचीं।
अक्षरा सिंह ने न सिर्फ फैंस से मुलाकात की, बल्कि उनके सामने अपनी डांस प्रस्तुति भी दी। अक्षरा ने स्टेज पर अपने हालिया रिलीज गाने 'छुम छुम बाजे पैजनिया रे' पर धमाकेदार डांस किया। बता दें कि अक्षरा का लुक भी काफी कमाल का लगा। वह स्काई ब्लू कलर का लहंगा चोली पहनकर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची। अक्षरा ने इसका वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, 'पूरी दुनिया के जज्बात एक तरफ, आपसे ये मुलाकात एक तरफ। मेरी सारी मेहनत संघर्ष सब छोटा लगता है, आपके इस प्यार के सामने। आई लव यू।'