हिंदी सिनेमा के हीरो नंबर वन रणवीर सिंह की अगली फिल्म 83 के निर्माताओं की इस फिल्म को सीधे दर्शकों के मोबाइल पर रिलीज करने की कोशिश तेज हो गई है। फिल्म के डिजिटल अधिकार खरीदने के लिए बोलियां लग रही हैं। अब तक इस फिल्म के लिए सबसे ऊंची बोली करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपये की लगी है। लेकिन फिल्म की निर्माता रिलायंस एंटरटेनमेंट की ना के बाद ओटीटी वालों की नजर अब अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब पर पड़ी है।
क्या है 83 और लक्ष्मी बॉम्ब के सीधे ओटीटी पर रिलीज होने की खबरों का सच, जानिए यहां एक क्लिक में
पिछले डेढ़ महीने में टेलीविजन के साथ साथ डिजिटल वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाओं के ग्राहकों में तेजी से इजाफा हुआ है। जिस नेटफ्लिक्स को दो साल पहले अपना ग्राहक आधार बढ़ाने में दिक्कत हो रही थी, उसने इस साल के पहले तीन महीनों में ही करीब डेढ़ करोड़ से ज्यादा नए ग्राहक जोड़ लिए है। प्राइम वीडियो, हॉटस्टार और जी5 के ग्राहकों में भी काफी बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। अब हर ओटीटी वाला इस साल की गर्मियों का बड़ा धमाका करना चाहता है, एक बड़े बजट की हिंदी फिल्म को सिनेमाघरों से पहले मोबाइल पर लाकर।
हॉलीवुड की कुछ बड़े बजट की फिल्में जैसे ऑनवर्ड, स्कूब आदि के सीधे ओटीटी पर रिलीज होने की खबरें मुंबई में आने के बाद से ही ये हंगामा शुरू हुआ है। 83 को देखने वाले भी करोड़ों में हैं। हॉटस्टार खेल के मामले में भारत का नंबर वन ओटीटी है और इसके पास फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने क बाद सिनेमाघरों तक ले जाने के लिए डिजनी की पूरी वितरण चेन भी है। लेकिन 83 को दिए गए ऑफर पर अभी सब चुप है। रिलायंस एंटरटेनमेंट के अधिकारी सर्दियों तक इंतजार करने की बात कह रहे हैं।
उधर, अक्षय कुमार की मार्केटिंग और पीआर टीम पूरी ताकत से उनकी ब्रांडिंग तेज कर चुकी है। हर दिन उनकी टीम एक नया सुर्रा छोड़ती है, अंदरखाने की खबर ये है कि ये सब लक्ष्मी बाम्ब का रेट बढ़ाने के लिए हो रहा है। यहां भी नाम डिजनी प्लस हॉट स्टार का ही सबसे आगे है। निर्माताओं को आशा है कि ये फिल्म जून तक तैयार हो जाएगी। फिलहाल देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा। फिर भी सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए सिनेमाघरों का शुरू होना मुश्किल लगता है।
इस स्थिति को भांपते हुए फिल्म की पूरी टीम इसे सीधे इंटरनेट पर रिलीज करने पर विचार कर रही है। अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब 2011 में आई तमिल फिल्म कंचना की रिमेक है। इसे रिलीज करने की तारीख 22 मई तय की गई थी। अक्षय की इस फिल्म से पहले अमिताभ बच्चन की मराठी फिल्म एबी आणि सीडी और इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम भी डिजिटली रिलीज हो चुकी हैं। इन दोनों फिल्मों के अलाव प्रियमणि की फिल्म अतीत और दर्शन रावल की फिल्म बम्फाड़ भी सीधे ओटीटी पर ही रिलीज हुईं।