सब्सक्राइब करें

क्या है 83 और लक्ष्मी बॉम्ब के सीधे ओटीटी पर रिलीज होने की खबरों का सच, जानिए यहां एक क्लिक में

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अपूर्वा राय Updated Sat, 25 Apr 2020 07:41 PM IST
विज्ञापन
Akshay Kumar Laxmmi Bomb to release On digital amid COVID 19 crisis? know the truth
लक्ष्मी बॉम्ब - फोटो : amar ujala, mumbai

हिंदी सिनेमा के हीरो नंबर वन रणवीर सिंह की अगली फिल्म 83 के निर्माताओं की इस फिल्म को सीधे दर्शकों के मोबाइल पर रिलीज करने की कोशिश तेज हो गई है। फिल्म के डिजिटल अधिकार खरीदने के लिए बोलियां लग रही हैं। अब तक इस फिल्म के लिए सबसे ऊंची बोली करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपये की लगी है। लेकिन फिल्म की निर्माता रिलायंस एंटरटेनमेंट की ना के बाद ओटीटी वालों की नजर अब अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब पर पड़ी है।

Trending Videos
Akshay Kumar Laxmmi Bomb to release On digital amid COVID 19 crisis? know the truth
laxmmi bomb - फोटो : social media

पिछले डेढ़ महीने में टेलीविजन के साथ साथ डिजिटल वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाओं के ग्राहकों में तेजी से इजाफा हुआ है। जिस नेटफ्लिक्स को दो साल पहले अपना ग्राहक आधार बढ़ाने में दिक्कत हो रही थी, उसने इस साल के पहले तीन महीनों में ही करीब डेढ़ करोड़ से ज्यादा नए ग्राहक जोड़ लिए है। प्राइम वीडियो, हॉटस्टार और जी5 के ग्राहकों में भी काफी बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। अब हर ओटीटी वाला इस साल की गर्मियों का बड़ा धमाका करना चाहता है, एक बड़े बजट की हिंदी फिल्म को सिनेमाघरों से पहले मोबाइल पर लाकर।

विज्ञापन
विज्ञापन
Akshay Kumar Laxmmi Bomb to release On digital amid COVID 19 crisis? know the truth
kapil dev, romi dev, ranveer singh, deepika padukone - फोटो : social media

हॉलीवुड की कुछ बड़े बजट की फिल्में जैसे ऑनवर्ड, स्कूब आदि के सीधे ओटीटी पर रिलीज होने की खबरें मुंबई में आने के बाद से ही ये हंगामा शुरू हुआ है। 83 को देखने वाले भी करोड़ों में हैं। हॉटस्टार खेल के मामले में भारत का नंबर वन ओटीटी है और इसके पास फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने क बाद सिनेमाघरों तक ले जाने के लिए डिजनी की पूरी वितरण चेन भी है। लेकिन 83 को दिए गए ऑफर पर अभी सब चुप है। रिलायंस एंटरटेनमेंट के अधिकारी सर्दियों तक इंतजार करने की बात कह रहे हैं।

Akshay Kumar Laxmmi Bomb to release On digital amid COVID 19 crisis? know the truth
Bachchan Pandey and Laxmmi Bomb - फोटो : file photo

उधर, अक्षय कुमार की मार्केटिंग और पीआर टीम पूरी ताकत से उनकी ब्रांडिंग तेज कर चुकी है। हर दिन उनकी टीम एक नया सुर्रा छोड़ती है, अंदरखाने की खबर ये है कि ये सब लक्ष्मी बाम्ब का रेट बढ़ाने के लिए हो रहा है। यहां भी नाम डिजनी प्लस हॉट स्टार का ही सबसे आगे है। निर्माताओं को आशा है कि ये फिल्म जून तक तैयार हो जाएगी। फिलहाल देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा। फिर भी सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए सिनेमाघरों का शुरू होना मुश्किल लगता है। 

विज्ञापन
Akshay Kumar Laxmmi Bomb to release On digital amid COVID 19 crisis? know the truth
AB Aani CD - फोटो : ट्विटर

इस स्थिति को भांपते हुए फिल्म की पूरी टीम इसे सीधे इंटरनेट पर रिलीज करने पर विचार कर रही है। अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब 2011 में आई तमिल फिल्म कंचना की रिमेक है। इसे रिलीज करने की तारीख 22 मई तय की गई थी। अक्षय की इस फिल्म से पहले अमिताभ बच्चन की मराठी फिल्म एबी आणि सीडी और इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम भी डिजिटली रिलीज हो चुकी हैं। इन दोनों फिल्मों के अलाव प्रियमणि की फिल्म अतीत और दर्शन रावल की फिल्म बम्फाड़ भी सीधे ओटीटी पर ही रिलीज हुईं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed