बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि आलिया और रणबीर की रिलेशनशिप वाली खबर पर अभी तक कोई भी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन दोनों अक्सर साथ में नजर आते रहते हैं। वहीं दोनों की साथ में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र 'भी आ रही है। वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब आलिया का किसी के साथ नाम जोड़ा जा रहा हो। इससे पहले भी आलिया का कई लोगों के साथ नाम जुड़ चुका है। इस पैकेज में एक नजर ऐसे ही कुछ नामों पर....
इन पांच लोगों से जुड़ चुका है आलिया भट्ट का नाम, जानें कौन था अभिनेत्री का पहला ब्वॉयफ्रेंड
अली दादरकर
आलिया भट्ट और अली दादरकर बचपन के दोस्त हैं। ऐसा कहा जाता है कि बॉलीवुड डेब्यू से पहले आलिया भट्ट, अली दादरकर के साथ रिलेशनशिप में थीं। लेकिन आलिया भट्ट के बॉलीवुड डेब्यू के बाद उन दोनों के बीच समस्याएं बढ़ गईं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा
फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से आलिया ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रिलेशनशिप की खबरों को लेकर आलिया और अली के बीच दिक्कतें बढ़ने लगीं। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक कपूर एंड सन्स के दौरान सिद्धार्थ और आलिया के रिश्ते में भी खटास आ गई।
कविन मित्तल
सिद्धार्थ मल्होत्रा से ब्रेकअप की खबरों के बाद आलिया का नाम कविन मित्तल के साथ जुड़ने लगा। दोनों की नजदीकियों की कई खबरें सामने आईं लेकिन किसी ने भी इस पर खुलकर अपना पक्ष नहीं रखा। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने अपने करियर पर अधिक ध्यान देने का फैसला किया और अलग हो गए।
वरुण धवन
इन सभी लोगों के अलावा आलिया भट्ट का नाम वरुण धवन के साथ भी जोड़ा गया है। बता दें कि आलिया और वरुण कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। ऐसे में दोनों के रिलेशनशिप की खबरें सामने आईं। हालांकि इन खबरों में कोई भी सच्चाई नहीं थी। क्योंकि वरुण धवन, नताशा दलाल को डेट कर रहे हैं।