किंग खान को बॉलीवुड का बादशाह यूं ही नहीं कहा जाता है। उनकी हर फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। शाहरुख के फैंस सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी हैं। शाहरुख के डायलॉग्स उनके लुक्स सभी कुछ फैंस को खूब पसंद आते हैं। उनकी फिल्मों का इंतजार देश ही नहीं दुनिया भर के लोग करते हैं। शाहरुख खान की पॉरपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनको फेमस मैगजीन एम्पायर ने दुनिया के 50 ग्रेट आर्टिस्ट की लिस्ट में जगह दी है। इस लिस्ट में बॉलीवुड से शामिल होने वाले शाहरुख खान अकेले एक्टर हैं।
{"_id":"63a2ac50174a4577f61ceb41","slug":"amid-pathaan-controversy-only-shahrukh-khan-got-placed-in-empire-magazine-top-50-greatest-actors-of-the-world","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Shahrukh Khan: दुनिया के 50 महान एक्टर की लिस्ट में शामिल हुए शाहरुख, पठान की रिलीज से पहले मिली बड़ी कामयाबी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Shahrukh Khan: दुनिया के 50 महान एक्टर की लिस्ट में शामिल हुए शाहरुख, पठान की रिलीज से पहले मिली बड़ी कामयाबी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Wed, 21 Dec 2022 12:19 PM IST
विज्ञापन
शाहरुख खान
- फोटो : सोशल मीडिया
Trending Videos
शाहरुख खान
- फोटो : सोशल मीडिया
एम्पायर मैग्जीन ने शाहरुख खान की तारीफ भी की है। मैगजीन ने कहा कि खान के पास एक ऐसा करियर है जो अब चार दशकों तक 'अनब्रोकन हिट के करीब है और उनकी फैन फॉलोइंग भी अरबो में है। मैगजीन ने आगे कहा गया है, आप बिना करिश्मा और अपने क्राफ्ट में बिना महारथ के ऐसा नहीं कर सकते। लगभग हर जॉनर में कंफर्टेबल, ऐसा कुछ भी नहीं है जो वह नहीं कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Vikram Gokhale: श्रद्धांजलि सभा के दिन रिलीज हुआ विक्रम गोखले की फिल्म का गाना, रेवती के साथ देख फैंस भावुक
इसे भी पढ़ें- Vikram Gokhale: श्रद्धांजलि सभा के दिन रिलीज हुआ विक्रम गोखले की फिल्म का गाना, रेवती के साथ देख फैंस भावुक
विज्ञापन
विज्ञापन
शाहरुख खान
- फोटो : instagram/imsrk
मैग्जीन ने शाहरुख की कई फिल्मों का भी जिक्र किया है। जिनमें देवदास, माई नेम इज खान कुछ कुछ होता है और स्वदेस में किंग खान के कैरेक्टर को हाईलाइट किया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं साल 2012 में आई फिल्म जब तक है जान से उनका डायलॉग- 'जिंदगी तो हर रोज जान लेती है... बम तो सिर्फ एक बार लेगा' को उनके करियर की आइकॉनिक लाइन के रूप में पहचान दी गई है।
इसे भी पढ़ें- Year Ender 2022: 'राष्ट्रभाषा' से 'बायकॉट लाइगर' तक, इस साल इन विवादों से जूझती रही साउथ इंडस्ट्री
Shahrukh Khan
- फोटो : facebook/Shahrukh Khan
बता दें कि इस लिस्ट में हॉलीवुड एक्टर डेनजेल वाशिंगटन, टॉम हैंक्स, एंथनी मार्लन ब्रैंडो, मेरिल स्ट्रीप, जैक निकोलसन और कई अन्य कलाकार शामिल हैं। बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं।