अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की की नातिन नव्या नवेली नंदा खूब लाइमलाइट में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें साझा करती नजर आती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एल्बम से एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। दरअसल, यह नव्या के बचपन की फोटो है, जिसमें वह बेहद क्यूट नजर आ रही हैं।
Navya Naveli Nanda: नव्या नवेली नंदा ने साझा की अपनी पुरानी तस्वीर, क्यूटनेस के दीवाने हुए फैंस
दादी के साथ आईं नजर
बता दें कि नव्या ने यह तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की है। इस तस्वीर में नव्या नवेली नंदा अपनी दादी रितु नंदा और भाई अगस्त्य नंदा के साथ नजर आ रही हैं। नव्या और अगस्त्य दोनों बेहद क्यूट लग रहे हैं। इसे अपनी स्टोरी पर साझा करते हुए नव्या ने लिखा है, 'प्रीसियस।'
सेलेब्स ने किया रिएक्ट
बता दें कि इस तस्वीर को दरअसल, श्वेता बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया था। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा था, 'द ग्रांडेस्ट ऑफ मदर।' फिर इसी तस्वीर को नव्या ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगा लिया। तस्वीर में देखा जा सकता है कि नव्या अपनी दादी के कंधे पर हाथ रखकर पोज देती नजर आ रही हैं। वहीं, उनके भाई अगस्त्य दादी की गोद में बैठे हैं। श्वेता बच्चन के इंस्टाग्राम पोस्ट पर तमाम सेलेब्स ने इस तस्वीर पर रिएक्ट किया है।
फैंस ने की क्यूटनेस की तारीफ
इस तस्वीर के अलावा नव्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर और साझा की है। इसमें उनके हाथ में कॉटन कैंडी नजर आ रही है। इस तस्वीर पर उनकी मां श्वेता बच्चन ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'ड्रामा ड्रामा ड्रामा।' वहीं महीप कपूर ने नव्या की फोटो पर हार्ट इमोजी पोस्ट किया। फैंस भी नव्या की क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'क्यूट नव्या।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आपने तो बचपन की याद दिला दी।'