सब्सक्राइब करें

सोशल मीडिया: क्रिस्टियानो रोनाल्डो के वायरल हुए वीडियो पर बना अमृता राव का मीम, अभिनेत्री ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: स्वाति सिंह Updated Fri, 18 Jun 2021 10:16 AM IST
विज्ञापन
Amrita Rao reacts to ‘Cristiano Ronaldo made Jal lijiye meme international’ post
अमृता राव-क्रिस्टियानो रोनाल्डो - फोटो : सोशल मीडिया

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। दरअसल उन्होंने सॉफ्ट ड्रिंक की बजाय पानी पीने की सलाह लोगों को दिया है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हुआ हो रहा है। ऐसे में उनपर कई वायरल मीम भी बने हैं। यह वायरल मीम अमृता राव की फिल्म विवाह का है। इस फिल्म के एक सीन में अमृता शाहिद के लिए पानी लेकर आती हैं और कहती हैं 'जल लीजिए, आप थक गए होंगे'। इसपर अमृता राव ने अब प्रतिक्रिया दी है।



सोशल मीडिया यूजर ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के एक्शन और अमृता राव के डायलॉग को मिलाकर यह मीम बनाया है। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए अमृता राव ने फोटो शेयर कर लिखा है, 'आप क्या कह रहे हैं?' इसके साथ उन्होंने पानी पीने और हंसने वाली इमोजी शेयर की है। उनकी इस पोस्ट को अब तक 15000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं कई लोगों ने इसपर प्रतिक्रिया भी दी है। 

Trending Videos
Amrita Rao reacts to ‘Cristiano Ronaldo made Jal lijiye meme international’ post
क्रिस्टियानो रोनाल्डो - फोटो : social media

बता दें कि हाल ही में रोनाल्डो ने यूरोपीय चैंपियनिशप में प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान अपने सामने से दो कोका-कोला की बोतलों को हटा दिया। इसके बाद इस दिग्गज कंपनी को चार अरब डॉलर (लगभग 30 हजार करोड़) का झटका लगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूरो 2020 के अधिकारिक प्रायोजकों में से एक कोका-कोला के शेयर की कीमत इसके तुरंत बाद 56.10 डॉलर से 55.22 डॉलर घट गई।



 
विज्ञापन
विज्ञापन
Amrita Rao reacts to ‘Cristiano Ronaldo made Jal lijiye meme international’ post
अमृता राव
इससे पहले भी शाहिद और अमृता के इस सीन को लेकर खूब मीम बन चुके हैं। ऐसे में इन मीम्स पर अमृता राव ने नया तड़का लगाया, जिसके बाद से उनका वीडियो भी वायरल होने लगा है। ऐसे में अमृता पहले गिलास से जल  देती नजर आती हैं फिर रुकती हैं और बालटी से पानी उड़ेल देती हैं। 
 
Amrita Rao reacts to ‘Cristiano Ronaldo made Jal lijiye meme international’ post
अमृता राव - फोटो : instagram/amrita_rao_insta

अमृता के वर्कफ्रंट की बात करें, तो शादी और प्रेग्नेंसी के बाद अमृता अब अपने प्रफेशनल लाइफ पर फोकस करना चाहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक ऐड की शूट किया है। कोरोना काल में उन्होंने अपने शूटिंग एक्स्पीरियंस को फैंस संग साझा भी किया था।


 
विज्ञापन
Amrita Rao reacts to ‘Cristiano Ronaldo made Jal lijiye meme international’ post
क्रिस्टियानो रोनाल्डो - फोटो : सोशल मीडिया

क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे चर्चित और लोकप्रिय फुटबॉलर है। वह सोशल मीडिया पर भी फेमस है। उनकी फैन फॉलोइंग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है। उनके नाम पर कई विश्व रिकॉर्ड भी है। इसके अलावा वह एक फिटनेस फ्रीक भी है। वह लोगों से फिट रहने की अपील भी करते है। 


 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed