हाल ही में वॉकर ब्लैंको नाम के एक शख्स ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अनन्या पांडे की हालिया एक अचीवमेंट को लेकर पोस्ट किया। बताते चलें कि अनन्या पांडे का नाम हाल ही में फोर्ब्स (इंटरनेशनल बिजनेस मैगजीन) की 30 अंडर 30 की एशिया लिस्ट में शामिल हुआ। एक्ट्रेस की इसी अचीवमेंट पर वॉकर ब्लैंको काफी खुश हैं। आखिर क्या नात है अनन्या पांडे का वॉकर ब्लैंको से, जानिए?
{"_id":"682a1dd525928ecbd9068547","slug":"ananya-pandey-rumored-boyfriend-walker-blacno-expressed-happiness-over-actress-latest-achievement-2025-05-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ananya Pandey: फैमिली से हटकर अनन्या की अचीवमेंट पर इस खास शख्स ने जाहिर की खुशी, जानिए कौन है वो?","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ananya Pandey: फैमिली से हटकर अनन्या की अचीवमेंट पर इस खास शख्स ने जाहिर की खुशी, जानिए कौन है वो?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Sun, 18 May 2025 11:21 PM IST
सार
हाल ही में अनन्या पांडे को एक्टिंग करियर से हटकर एक खास अचीवमेंट हासिल हुई। इस अचीवमेंट पर एक्ट्रेस की फैमिली तो खुश है, साथ ही एक खास शख्स ने भी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी को जाहिर किया है। जानिए, कौन है ये शख्स?
विज्ञापन

अनन्या पांडे
- फोटो : इंस्टाग्राम @ananyapanday

Trending Videos

वॉकर ब्लैंको और अनन्या पांडे
- फोटो : इंस्टाग्राम @walker_blanco और @ananyapanday
वॉकर ने अनन्या की इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई
रविवार को वॉकर ब्लैंको ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में अनन्या पांडे से जुड़ी वो खबर साझा कि जिसमें बताया गया था कि उनका नाम फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल हुआ है। वॉकर ने इस पोस्ट को लगाने के अलावा इस पर रिएक्ट भी किया है, उन्होंने ताली बजाने वाली इमोजी इस पोस्ट के साथ साझा किया है।
रविवार को वॉकर ब्लैंको ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में अनन्या पांडे से जुड़ी वो खबर साझा कि जिसमें बताया गया था कि उनका नाम फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल हुआ है। वॉकर ने इस पोस्ट को लगाने के अलावा इस पर रिएक्ट भी किया है, उन्होंने ताली बजाने वाली इमोजी इस पोस्ट के साथ साझा किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

वॉकर ब्लैंको
- फोटो : इंस्टाग्राम @walker_blanco
रूमर्ड बॉयफ्रेंड हैं वॉकर ब्लैंको
पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस अनन्या पांडे का नाम वॉकर ब्लैंको के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों को अक्सर डेट पर साथ भी देखा गया है। पिछले दिनों भी मुंबई के एक रेस्तरां में दोनों को साथ देखा गया। पैपराजी ने इनकी फोटो भी क्लिक की थी।
पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस अनन्या पांडे का नाम वॉकर ब्लैंको के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों को अक्सर डेट पर साथ भी देखा गया है। पिछले दिनों भी मुंबई के एक रेस्तरां में दोनों को साथ देखा गया। पैपराजी ने इनकी फोटो भी क्लिक की थी।


अनन्या पांडे और वॉकर ब्लैंको
- फोटो : इंस्टाग्राम @ananyapanday/@walker_blanco
कब-कहां मिले अनन्या-वॉकर ब्लैंको
मॉडलिंग से करियर शुरू करने वाले वॉकर ब्लैंको एक एनिमल लवर भी हैं। इन दिनों वह जामनगर, गुजरात में अंबानी परिवार के वंतारा से जुड़े हुए हैं। वंतारा में वह जानवरों की केयर का जिम्मा संभालते हैं। अनन्या पांडे और वॉकर ब्लैंको को भी पहली बार अनंत अंबानी की शादी में साथ देखा गया था। इस शादी से दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।
मॉडलिंग से करियर शुरू करने वाले वॉकर ब्लैंको एक एनिमल लवर भी हैं। इन दिनों वह जामनगर, गुजरात में अंबानी परिवार के वंतारा से जुड़े हुए हैं। वंतारा में वह जानवरों की केयर का जिम्मा संभालते हैं। अनन्या पांडे और वॉकर ब्लैंको को भी पहली बार अनंत अंबानी की शादी में साथ देखा गया था। इस शादी से दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।
ये खबर भी पढ़ें:Zee Cine Awards 2025: अनन्या और राशा ने रखी हिंदुस्तानी विरासत की लाज, साड़ियों की गरिमा से दमक उठी महफिल
विज्ञापन

केसरी 2 में अनन्या पांडे
- फोटो : यूट्यूब वीडियो ग्रैब
अनन्या पांडे का करियर फ्रंट
हाल ही में अनन्या पांडे अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ में नजर आईं। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने एक वकील का रोल किया था। फिल्म ‘केसरी 2’ जलियांवाला बाग के नरसंहार पर आधारित एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म थी। इस साल भी अनन्या पांडे एक फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ कर रही हैं।
हाल ही में अनन्या पांडे अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ में नजर आईं। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने एक वकील का रोल किया था। फिल्म ‘केसरी 2’ जलियांवाला बाग के नरसंहार पर आधारित एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म थी। इस साल भी अनन्या पांडे एक फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ कर रही हैं।