{"_id":"6829e12ced09ccb31409c77b","slug":"rasha-thadani-ananya-pandey-shine-in-sari-amongst-western-style-dresses-heroines-during-zee-cine-awards-2025-2025-05-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Zee Cine Awards 2025: अनन्या और राशा ने रखी हिंदुस्तानी विरासत की लाज, साड़ियों की गरिमा से दमक उठी महफिल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Zee Cine Awards 2025: अनन्या और राशा ने रखी हिंदुस्तानी विरासत की लाज, साड़ियों की गरिमा से दमक उठी महफिल
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: पूनम कंडारी
Updated Sun, 18 May 2025 07:04 PM IST
सार
आईफा पुरस्कार के बाद जी सिने अवार्ड्स में कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए। इस इवेंट में अनन्या पांडे और राशा थडानी ने अपने भारतीय परिधानों से महफिल लूट ली। जानिए, इस इवेंट में और कौन-कौन शामिल हुआ।
विज्ञापन
1 of 6
राशा थडानी और अनन्या पांडे
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Link Copied
अब जबकि हिंदी सिनेमा से जुड़े सालाना पुरस्कार बस एक रस्म अदायगी जैसे होते जा रहे हैं तो ऐसे में इन पुरस्कार समारोहों में चोटी के सितारों के दर्शन ही दुर्लभ होते जा रहे हैं। कार्यक्रम में अब वह कलाकार ही आते हैं, जिनको मंच पर पुरस्कार मिलना पहले से तय होता है। आईफा पुरस्कार के बाद ऐसा ही कुछ जी सिने अवार्ड्स में भी देखने को मिला। समारोह के पुरस्कार विजेताओं की सूची की जानकारी चूंकि कार्यक्रम का प्रसारण होने से पहले प्रतिबंधित रही, लिहाजा इस शाम का क्लाइमेक्स सामने आने में अभी समय बाकी है। अलबत्ता, इस शाम को अनन्या पांडे और राशा थडानी ने भारतीय परिधानों में महफिल लूट ली।
Trending Videos
2 of 6
कार्तिक आर्यन
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
कार्तिक आर्यन ही रहे सबसे लोकप्रिय सितारे
मुंबई के एनएससीआई डोम में आयोजित इस समारोह में पहुंचे सितारों में कार्तिक आर्यन दमकते सूट में नपे-तुले अंदाज के साथ छा गए, वहीं अनन्या पांडे सफेद साड़ी में सादगी और सुंदरता की मिसाल बनीं। रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया दोनों ने ब्लैक आउटफिट में आत्मविश्वास और स्टाइल का नमूना पेश किया। टाइगर श्रॉफ और अपारशक्ति खुराना की मौजूदगी की तरफ दर्शकों ने खास तवज्जो नहीं दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
राशा थडानी, अनन्या पांडे और जैकलीन
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अनन्या और राशा पर टिकीं निगाहें
अनन्या पांडे के अलावा राशा थडानी की सी-ग्रीन साड़ी ने भी सादगी में ही आकर्षण का जादू बिखेरा। शाम का असली कंपटीशन अनन्या और राशा के बीच ही रहा। शरवरी के ब्लैक गाउन में शाही ठाठ भले दिखे हों, लेकिन जैकलीन फर्नांडिस की ब्लैक ड्रेस और वाणी कपूर के येलो-शिमरी आउटफिट का अंदाज लाजवाब रहा।
4 of 6
विक्रांत मैसी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विक्रांत मैसी का ‘रविशंकर लुक’
जी सिने अवार्ड्स 2025 में विक्रांत मैसी बिल्कुल अलग लुक में नजर आए। बताया गया कि ये लुक उनकी रविशंकर पर बन रही बायोपिक का लुक है। एक क्लासिक सूट में वह लीक से इतर दिखे। वहीं 'लापता लेडीज' की टीम की चहक भी अलग नजर आई। इनके अलावा कृति सैनन का मैरून ग्लैम, सचिन-जिगर की सादगी में शान, सुनील शेट्टी की नीली धारियों वाली सजीली झलक, शनाया कपूर की सिल्वर साड़ी और ‘लॉर्ड बॉबी’ उर्फ बॉबी देओल की सादगी भरी सफेदी पर भी दर्शकों की नजरें टिकी रहीं।
स्टेज पर कलाकारों ने रचा जादू
जी सिने अवार्ड्स की मंचीय प्रस्तुतियों में कार्तिक आर्यन का भूल भुलैया अवतार सबसे खास रहा। इस साल के अब तक अधिकतर अवार्ड्स समारोहों में कार्तिक इस तरह की प्रस्तुतियां कर चुके हैं। अनन्या पांडे के पॉप डांस ने ऊर्जा भर दी, रश्मिका की मुस्कान और तमन्ना के स्टेप्स ने भी दिल जीते लिए। एक हिट की तलाश में लगे टाइगर श्रॉफ ने अपने चिर परिचित स्टंट्स और डांस से दिल जीतने की कोशिश जरूर की लेकिन उनका जादू अब उतार पर ही दिखा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।