एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हर्षिता सक्सेना
Updated Mon, 15 Aug 2022 05:47 PM IST
सार
सोशल मीडिया ट्रेंड कच्चा बादाम पर वीडियो बनाकर चर्चा में आईं इंटरनेट सेंसेशन अंजलि अरोड़ा बीते दिनों वायरल हुए एक एमएमएस के बाद से ही चर्चा में बनी हुई हैं।
विज्ञापन
1 of 4
अंजलि अरोड़ा
- फोटो : Instagram
Link Copied
सोशल मीडिया ट्रेंड कच्चा बादाम पर वीडियो बनाकर चर्चा में आईं इंटरनेट सेंसेशन अंजलि अरोड़ा बीते दिनों वायरल हुए एक एमएमएस के बाद से ही चर्चा में बनी हुई हैं। सामने आए इस वीडियो को लेकर दावा किया गया था कि एमएमएस में नजर आ रही लड़की अंजलि अरोड़ा है। हालांकि, वीडियो पर बढ़ते बवाल को देख अंजलि ने यह स्पष्ट किया था उस वीडियो से उनका कोई लेना- देना नहीं है। यह वीडियो पूरी तरह से फेक है। इसी बीच अब अंजलि एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
Trending Videos
2 of 4
अंजलि अरोड़ा
- फोटो : insta
दरअसल, आज देशभर में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर हर कोई देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आ रहा है। इसी क्रम में अंजलि अरोड़ा भी आजादी का जश्न मनाती नजर आईं। हालांकि, उनके इस जश्न का वीडियो सामने आते ही वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होने लगीं। सामने आए वीडियो में अंजलि देश का झंडा पड़के नजर आ रही हैं। लेकिन इस दौरान उनके कपड़े देख नेटिजन्स उनपर भड़क उठे और उनको खूब खरी- खोटी सुना डाली।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
अंजलि अरोड़ा
- फोटो : insta
इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। सामने आए वीडियो में तिरंगा लिए नजर आ रही हैं। साथ ही वह सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दे रही हैं। हालाकिं, उनके इस वीडियो के सामने आते ही नेटिजन्स ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया। दरअसल, इस दौरान अंजलि क्रॉप टॉप पहने नजर आ रही हैं। तिरंगा पकड़े अंजलि का यह लुक सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आया और उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल कर डाला।
4 of 4
अंजलि अरोड़ा
- फोटो : सोशल मीडिया
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, तिरंगे को नहीं खुद को दिखा रही है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ये राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है। एक ने लिखा, ये तो दिखावा करना हुआ। एक और ने कमेंट करते हुए लिखा, इसके हाथ में तिरंगा अच्छा नहीं लगता, इसने सारी हदें पार कर दी है। इसके अलावा तरह-तरह के कमेंट्स कर लोग लगातार उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। गौरतलब है कि कंगना रणौत के रियलिटी शो लॉकअप की रनर अप रह चुकी अंजलि बीते दिनों एमएमएस को लेकर चर्चा में थीं। लेकिन बाद अंजलि ने खुद इस बात का खंडन किया था कि वीडियो का इस्तेमाल उन्हें बदनाम करने लिए किया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।