सब्सक्राइब करें

Annaatthe: रजनीकांत के कोलकाता प्रवास की शुरू हुई गुपचुप तैयारी, साधेंगे एक तीर से ये दो निशाने

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: शुभांगी गुप्ता Updated Fri, 14 May 2021 11:40 AM IST
विज्ञापन
Annaatthe: Rajinikanth to Reach Kolkata soon for Shoot and have Meeting with Mamata Banerjee
रजनीकांत, ममता बनर्जी - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के दौरान पूरे राज्य में इस बात की चर्चा खूब रही कि आखिर रजनीकांत के चुनाव मैदान से हटने से सबसे ज्यादा फायदा किस पार्टी को हुआ? चुनाव से ठीक पहले उनके मैदान से हटने, दिल का दौरा पड़ने और उसे ‘ईश्वरीय’ संकेत मानने की चर्चाओं के बीच पिछला एक महीना रजनीकांत ने हैदराबाद में बिताया और अब वह जल्द ही कोलकाता पहुंचने वाले हैं। चर्चा ये भी कि अपने कोलकाता प्रवास के दौरान रजनीकांत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से एक खास मुलाकात कर सकते हैं।

loader
Trending Videos
Annaatthe: Rajinikanth to Reach Kolkata soon for Shoot and have Meeting with Mamata Banerjee
रजनीकांत, अभिनेत्री लक्ष्मी मंचू - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

रजनीकांत का तमिल सिनेमा में बीते पांच दशक से जो दबदबा रहा है, उसकी आभा अभी मिटी नहीं है। उनके साथ के और उनके बाद के जितने भी सितारे आए, चमके और धूमिल हो गए, पर रजनीकांत निशानाथ बने ही रहे। उनकी अगली फिल्म ‘अन्नात्थे’ की बीते एक महीने से हैदराबाद में शूटिंग गुपचुप तरीके से चलती रही है। इसके बारे में लोगों को तब पता चला जब मोहन बाबू से मिलने गए रजनीकांत की अपने साथ ली गई एक तस्वीर अभिनेत्री लक्ष्मी मंचू ने सोशल मीडिया पर जारी कर दी।

विज्ञापन
विज्ञापन
Annaatthe: Rajinikanth to Reach Kolkata soon for Shoot and have Meeting with Mamata Banerjee
चार्टर्ड प्लेन की ओर बढ़ते हुए रजनीकांत - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

रजनीकांत बुधवार को अपने घर चेन्नई लौटे तो उनका स्वागत आरती उतारकर किया गया। उसी सुबह लक्ष्मी ने वह तस्वीर जारी की थी। हवाई अड्डे से जो तस्वीरें रजनीकांत के करीबियों ने मीडिया को उपलब्ध कराईं, वे रजनीकांत के एक चार्टर्ड प्लेन की तरफ बढ़ते समय की हैं। रजनीकांत का आभामंडल अब भी पहले जैसा ही है, ये इन तस्वीरों से प्रकट करने की खास तौर से कोशिश की गई।

Annaatthe: Rajinikanth to Reach Kolkata soon for Shoot and have Meeting with Mamata Banerjee
रजनीकांत - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

फिल्म ‘अन्नात्थे’ की शूटिंग रजनीकांत का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से लंबे अरसे तक रुकी रही है। अब उनका स्वास्थ्य बेहतर होने के साथ ही फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। फिल्म का हैदराबाद शेड्यूल पूरा होने के बाद खबर है कि फिल्म की कुछ शूटिंग कोलकाता में भी की जाएगी। फिल्म की शूटिंग का ये शेड्यूल अभी सामने आया है। फिल्म ‘अन्नात्थे’ की शूटिंग कोलकाता में भी होगी, इस बारे में पहले कभी कोई चर्चा नहीं हुई।

विज्ञापन
Annaatthe: Rajinikanth to Reach Kolkata soon for Shoot and have Meeting with Mamata Banerjee
रजनीकांत - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

सिरुथाई शिवा निर्देशित फिल्म ‘अन्नात्थे’ में रजनीकांत के साथ नयनतारा, कीर्ति सुरेश, मीना खुशबू, प्रकाश राज और सूरी अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट 4 नवंबर रखी गई है। उससे पहले रजनीकांत कुछ दिन के लिए कोलकाता में होंगे। फिल्म ‘अन्नात्थे’ की निर्माण टीम से जुड़े लोग बताते हैं कि इस दौरान रजनीकांत कुछ खास लोगों से ही मुलाकात करने वाले हैं और इनमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम भी प्रस्तावित है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed