{"_id":"609e13c67293a22e0078678e","slug":"annaatthe-rajinikanth-to-reach-kolkata-soon-for-shoot-and-have-meeting-with-mamata-banerjee","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Annaatthe: रजनीकांत के कोलकाता प्रवास की शुरू हुई गुपचुप तैयारी, साधेंगे एक तीर से ये दो निशाने","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Annaatthe: रजनीकांत के कोलकाता प्रवास की शुरू हुई गुपचुप तैयारी, साधेंगे एक तीर से ये दो निशाने
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: शुभांगी गुप्ता
Updated Fri, 14 May 2021 11:40 AM IST
विज्ञापन
1 of 5
रजनीकांत, ममता बनर्जी
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
Link Copied
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के दौरान पूरे राज्य में इस बात की चर्चा खूब रही कि आखिर रजनीकांत के चुनाव मैदान से हटने से सबसे ज्यादा फायदा किस पार्टी को हुआ? चुनाव से ठीक पहले उनके मैदान से हटने, दिल का दौरा पड़ने और उसे ‘ईश्वरीय’ संकेत मानने की चर्चाओं के बीच पिछला एक महीना रजनीकांत ने हैदराबाद में बिताया और अब वह जल्द ही कोलकाता पहुंचने वाले हैं। चर्चा ये भी कि अपने कोलकाता प्रवास के दौरान रजनीकांत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से एक खास मुलाकात कर सकते हैं।
Trending Videos
2 of 5
रजनीकांत, अभिनेत्री लक्ष्मी मंचू
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
रजनीकांत का तमिल सिनेमा में बीते पांच दशक से जो दबदबा रहा है, उसकी आभा अभी मिटी नहीं है। उनके साथ के और उनके बाद के जितने भी सितारे आए, चमके और धूमिल हो गए, पर रजनीकांत निशानाथ बने ही रहे। उनकी अगली फिल्म ‘अन्नात्थे’ की बीते एक महीने से हैदराबाद में शूटिंग गुपचुप तरीके से चलती रही है। इसके बारे में लोगों को तब पता चला जब मोहन बाबू से मिलने गए रजनीकांत की अपने साथ ली गई एक तस्वीर अभिनेत्री लक्ष्मी मंचू ने सोशल मीडिया पर जारी कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
चार्टर्ड प्लेन की ओर बढ़ते हुए रजनीकांत
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
रजनीकांत बुधवार को अपने घर चेन्नई लौटे तो उनका स्वागत आरती उतारकर किया गया। उसी सुबह लक्ष्मी ने वह तस्वीर जारी की थी। हवाई अड्डे से जो तस्वीरें रजनीकांत के करीबियों ने मीडिया को उपलब्ध कराईं, वे रजनीकांत के एक चार्टर्ड प्लेन की तरफ बढ़ते समय की हैं। रजनीकांत का आभामंडल अब भी पहले जैसा ही है, ये इन तस्वीरों से प्रकट करने की खास तौर से कोशिश की गई।
4 of 5
रजनीकांत
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
फिल्म ‘अन्नात्थे’ की शूटिंग रजनीकांत का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से लंबे अरसे तक रुकी रही है। अब उनका स्वास्थ्य बेहतर होने के साथ ही फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। फिल्म का हैदराबाद शेड्यूल पूरा होने के बाद खबर है कि फिल्म की कुछ शूटिंग कोलकाता में भी की जाएगी। फिल्म की शूटिंग का ये शेड्यूल अभी सामने आया है। फिल्म ‘अन्नात्थे’ की शूटिंग कोलकाता में भी होगी, इस बारे में पहले कभी कोई चर्चा नहीं हुई।
विज्ञापन
5 of 5
रजनीकांत
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
सिरुथाई शिवा निर्देशित फिल्म ‘अन्नात्थे’ में रजनीकांत के साथ नयनतारा, कीर्ति सुरेश, मीना खुशबू, प्रकाश राज और सूरी अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट 4 नवंबर रखी गई है। उससे पहले रजनीकांत कुछ दिन के लिए कोलकाता में होंगे। फिल्म ‘अन्नात्थे’ की निर्माण टीम से जुड़े लोग बताते हैं कि इस दौरान रजनीकांत कुछ खास लोगों से ही मुलाकात करने वाले हैं और इनमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम भी प्रस्तावित है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।