स्टार प्लस के मशहूर धारावाहिक 'अनुपमा' में समर का किरदार निभा रहे अभिनेता पारस कलनावत के पिता भूषण कलनावत का 27 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। पिता को खो देने के बाद पारस बहुत दुखी हैं और अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से उनकी कई तस्वीरें साझा कर भावुक कर देने वाला नोट लिखा है।
'अनुपमा' फेम पारस कलनावत अपने पिता को याद कर हुए भावुक, लिखा- मैं आपको बता नहीं पाया कि...
अभिनेता पारस कलनावत ने अपने पापा को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'दुनिया के सबसे बेस्ट पापा के लिए, आपने मेरे लिए जो कुछ किया है उसके लिए आपको गले लगा कर थैंक्यू कहना चाहता था। मुझे अफसोस है कि मैं आपको बता नहीं पाया कि मैं आपसे कितना प्यार करता हूं। आप मेरे सुपरहीरो हैं और हमेशा रहेंगे। काश मैं यह जानता कि यह आखिरी बार था जब मैं आपको काम के लिए छोड़कर जा रहा था। काश, मुझे पता होता कि यह आपका आखिरी जन्मदिन है। मुझे मालूम है कि हमेशा की तरह आप मेरी पोस्ट पढ़ने वाले पहले शख्स होंगे। बहुत कुछ कहना है, किसी दिन मिलकर कहूंगा। आई लव यू पापा। मुझे पता है कि आप मुझे देख रहे होंगे। मैं खुद को मजबूत बनाए रखूंगा।'
इसके अलावा एक अन्य पोस्ट में अपने पिता के साथ ली गई आखिरी तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, 'मैं तो बस कमाता था, घर तो पापा चलाते थे। मुस्कुराते हम सब थे क्योंकि घर में खुशियां पापा ही तो लाते थे। कुछ कहते नहीं थे, पापा दिल ही दिल में बहुत कुछ सह जाते थे। नाराज हो जाता उनसे तो पापा झट से मुझे मनाते थे। कुछ अच्छा कह देता तो पापा बच्चों की तरह शर्माते थे। जब कभी मुझपर उंगलियां उठी पापा मेरे लिए पूरी दुनिया से लड़ जाते थे। खुद के सपने नीलाम कर दिए पापा मुझे बड़े सपने दिखाते थे। शब्द कम पड़ जाते हैं उनके लिए, पापा मुझे जान से भी ज्यादा चाहते थे। आपका गट्टू। हमारी आखिरी तस्वीर, आपकी आखिरी तस्वीर।'
A post shared by PARAS BHUSHAN KALNAWAT (@paras_kalnawat)
बता दें कि 27 मार्च को पारस कलनावत के पिता का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उस दौरान अभिनेता अपनी शूटिंग में व्यस्त थे। जब तक वो अस्पताल पहुंचे तब तक उनके पिता का निधन हो गया था। पारस के साथ सेट से अभिनेत्री रूपाली गांगुली और अभिनेता सुधांशु पांडे सहित सीरियल की कई अन्य कलाकार और क्रू मेंबर्स भी अस्पताल पहुंचे थे।
वर्क फ्रंट की बात करें तो पारस कलनावत ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2017 में टीवी शो 'मेरी दुर्गा' से की थी। अब वो धारावाहिक 'अनुपमा' में अनुपमा के छोटे बेटे समर का किरदार निभा रहे हैं। दर्शक समर के किरदार में पारस को काफी पसंद कर रहे हैं।