{"_id":"61060bae30a3123bcd72e8d3","slug":"anushka-sharma-and-virat-kohli-take-a-break-for-a-simple-lunch-date-see-viral-photos","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सोशल मीडिया: लंदन में लंच डेट एंजॉय करते नजर आए अनुष्का-विराट, वायरल हो रही खूबसूरत तस्वीर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
सोशल मीडिया: लंदन में लंच डेट एंजॉय करते नजर आए अनुष्का-विराट, वायरल हो रही खूबसूरत तस्वीर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: शुभांगी गुप्ता
Updated Sun, 01 Aug 2021 08:28 AM IST
विज्ञापन
1 of 5
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा
- फोटो : Instagram
Link Copied
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा शादी और बेटी वामिक को जन्म देने के बाद से ब्रेक पर हैं। वो अभी कुछ समय बाद इंडस्ट्री में कमबैक करेंगी। फिलहाल अनुष्का अपने पति विराट कोहली और बेटी वामिका के साथ इंग्लैंड में हैं। दरअसल विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल्स के लिए इंग्लैंड पहुंचे हैं। अनुष्का पिछले काफी समय से वहां से कुछ तस्वीरें साझा कर रही हैं।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। कभी अपनी वायरल तस्वीरों को लेकर तो कभी अपनी बेटी के साथ स्पॉट किए जाते हैं। इसके अलावा विराट और अनुष्का अपने नेक कामों की वजह से भी सुर्खियों में आ जाते हैं। बीते दिनों उन्होंने एक गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चे की मदद करने के लिए 16 करोड़ रुपयों का इंतजाम किया था। साथ ही अनुष्का ने अपनी मैटरनिटी ड्रैसेज बेचने का फैसला किया था। अब एक बार फिर विराट अनुष्का सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, दोनों के लंच डेट की एक तस्वीर जबरदस्त वायरल हो रही है।
Trending Videos
2 of 5
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
- फोटो : सोशल मीडिया
तस्वीर में दोनों बेहद खुश लग रहे हैं। एक तरफ जहां विराट सेल्फी लेते दिख रहे हैं तो वहीं उनके बगल में बैठीं अनुष्का के चेहरे पर प्यासी सी मुस्कुराहट देखने को मिल रही है। यह खूबसूरत तस्वीर विराट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की है। इस दौरान उन्हें हेल्दी खाना खाते हुए देखा जा सकता है। विराट ने Chickpea Salad ऑर्डर किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
- फोटो : सोशल मीडिया
विराट ने ग्रे कलर की स्वेटशर्ट और गोल्डन घड़ी पहन रखी है। विराट की घड़ी भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। वहीं अनुष्का ब्लैक स्वेटशर्ट में नजर आ रही हैं। उनके गले में चेन और उनका फेवरेट A लॉकेट है। गौर करने वाली बात रही कि विराट-अनुष्का के साथ उनकी बेटी वामिका कहीं भी नजर नहीं आईं।
4 of 5
अनुष्का शर्मा, आथिया शेट्टी
- फोटो : सोशल मीडिया
हाल ही में अनुष्का ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इंग्लैंड स्थित Romanesque Durham Cathedral और Norman Durham castle के पास बहती नदी की की पुल से एक तस्वीर साझा की थी। वहीं आथिया ने भी पूल पर पोज देते हुए अपनी तस्वीर साझा की। दोनों की लोकेशन एक ही दिख रही थी।
विज्ञापन
5 of 5
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली
- फोटो : Instagram
अनुष्का शर्मा इन दिनों अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में अनुष्का और विराट ने अपनी बेटी के छह महीने की हो जाने का सादगी से जश्न मनाया था। अनुष्का ने कुछ प्यारी तस्वीरों को साझा कर लिखा था कि 'उसकी एक हंसी हमारी पूरी दुनिया बदल सकती है, मुझे उम्मीद है कि हम दोनों उस प्यार पर खरे उतर सकते हैं, जितने प्यार से तुम हमें देखती हो, नन्ही परी। हम तीनों को 6 महीने मुबारक।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।