सब्सक्राइब करें

Happy Friendship day 2021: एक-दूसरे पर जान छिड़कते हैं ये सितारे, दोस्ती निभाना तो कोई इनसे सीखे

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Sun, 01 Aug 2021 08:28 AM IST
विज्ञापन
Shahrukh Khan Salman to kareena kapoor and amrita arora these actors best friends in real life
रणवीर सिंह, शाहरुख खान, करण जौहर - फोटो : Social Media

कहते हैं फिल्म जगत एक ऐसी जगह है जहां कोई किसी का नहीं है। यहां आए दिन रिश्ते बदलते हैं। कौन किस का कब हो जाए और कौन किस से कब जुदा हो जाए कुछ नहीं पता। लेकिन ये पूरी तरह सच नहीं है। फिल्म जगत में कुछ रिश्ते ऐसे भी हैं जो कई-कई सालों से हैं। खुशी हो या गम हर चीज का सामना उन्होने साथ मिलकर ही किया है। उनका बॉन्ड बॉलीवुड में इतना स्ट्रॉंग है कि लोग उनकी दोस्ती की मिसाल देते नहीं थकते हैं। कई कलाकार तो ऐसे ही हैं जिन्होने अपने सबसे अच्छे दोस्त को ही अपने हमसफर के रूप में चुना और आज वो अपनी जिंदगी में खुश हैं।



एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त हैं ये सितारे

आम इंसान हो या बॉलीवुड सितारा हर किसी को अपनी जिंदगी में एक ऐसा दोस्त चाहिए होता है जिससे वह अपने दिल अपनी खुशी और अपने गमों को बाट सकें। फिल्म जगत भी दोस्ती की कहानियों से भरा हुआ है। पुराने जमाने से लेकर अब तक कई फिल्में दोस्ती पर बनाई जा चुकी हैं। लेकिन फ्रेंड्शिप डे के खास मौके पर इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों बारे में बताने जा रहे हैं जो वास्तविक जिंदगी में भी लंबे समय से दोस्त हैं और इनकी दोस्ती की मिसाल हर कोई देता है। कैसा भी वक्त हो ये एक-दूजे के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। चलिए देखते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है।

Trending Videos
Shahrukh Khan Salman to kareena kapoor and amrita arora these actors best friends in real life
अमृता अरोड़ा - फोटो : Instagram

करीना कपूर - अमृता अरोड़ा

करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा का वैसे एक पूरा गर्ल गैंग है, जिसमें अमृता, मलाइका, करिश्मा और करीना शामिल हैं। लेकिन करीना की अपने ग्रुप में कोई सबसे अच्छी दोस्त हैं तो वो हैं अमृता अरोड़ा। एक मीडिया चैनल से खास बातचीत में खुद करीना ने कहा था, ‘मुझे वो बहुत पसंद है। वो बहुत मस्त है और ईमानदार है। जैसी मैं हूं वैसी है। हमारी दोस्ती की तुलना आप फिल्म जगत में बाकियों की दोस्ती से नहीं कर सकते’। करीना अमृता के साथ अक्सर अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करती हैं। ये दोनों अक्सर साथ में पार्टी करते हुए नजर आते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Shahrukh Khan Salman to kareena kapoor and amrita arora these actors best friends in real life
शाहरुख खान और सलमान खान - फोटो : फाइल फोटो

सलमान खान-शाहरुख खान

‘ये बंधन तो प्यार का बंधन है’ ये गाना शाहरुख और सलमान की दोस्ती पर बिलकुल फिट बैठता है। शाहरुख और सलमान खान ने अपनी दोस्ती में कई उतार चढ़ाव देखें। इन दोनों का झगड़ा भी हुआ। लेकिन आखिरकार इन दोनों की दोस्ती फिर से हुई और आज ये बॉलीवुड में सबसे अच्छे दोस्त हैं। सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की फिल्मों को प्रमोट करने के साथ-साथ अक्सर ये दोनों एक दूसरे की फिल्मों में कैमियो करते हुए भी नजर आते हैं। ये जब-जब साथ दिखते हैं सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ जाती है।

Shahrukh Khan Salman to kareena kapoor and amrita arora these actors best friends in real life
काजोल और करण जौहर - फोटो : Instagram

करण जौहर-काजोल

शाहरुख और सलमान की तरह काजोल और करण जौहर की दोस्ती भी कई इम्तिहान से गुजरी है। काजोल-शाहरुख और करण जौहर के तिकड़ी को लोग बहुत पसंद करते हैं। इन तीनों ने साथ में कई सफल फिल्में दी हैं। लेकिन ए दिल है मुश्किल और शिवाय की रिलीज के दौरान करण जौहर और काजोल के बीच में काफी तनाव पैदा हो गया था। हालांकि बाद में जब करण जौहर के बच्चों का जन्म हुआ तो इनके बीच चीजें फिर से सुधरी। अजय देवगन भी करण के शो में नजर आए। यहां तक कि करण ने अपनी आटोबायोग्राफी में ये तक कह दिया था कि वो काजोल से कभी वापिस दोस्ती नहीं करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इन दोनों के बीच चीजे सुधरी और आज ये बहुत अच्छे दोस्त हैं।

विज्ञापन
Shahrukh Khan Salman to kareena kapoor and amrita arora these actors best friends in real life
अनन्या पांडे, सुहाना खान, शनाया कपूर - फोटो : isntagram/suhanakha2

अनन्या पांडे-सुहाना खान- शनाया कपूर

अनन्या पांडे, सुहाना खान और शनया कपूर तबसे एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त हैं जब से वो बच्चे थे। ये अक्सर छुट्टियां बिताते हुए साथ में कई तस्वीरें साझा करते हैं। इन तीनों की तरह ही इनकी मां गौरी खान, महीप कपूर और भावना पांडे भी एक-दूसरे की बहुत अच्छी दोस्त हैं। अनन्या पांडे बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर चुकी हैं। अब उनके बाद शनाया कपूर भी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी कर रही हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed