कहते हैं फिल्म जगत एक ऐसी जगह है जहां कोई किसी का नहीं है। यहां आए दिन रिश्ते बदलते हैं। कौन किस का कब हो जाए और कौन किस से कब जुदा हो जाए कुछ नहीं पता। लेकिन ये पूरी तरह सच नहीं है। फिल्म जगत में कुछ रिश्ते ऐसे भी हैं जो कई-कई सालों से हैं। खुशी हो या गम हर चीज का सामना उन्होने साथ मिलकर ही किया है। उनका बॉन्ड बॉलीवुड में इतना स्ट्रॉंग है कि लोग उनकी दोस्ती की मिसाल देते नहीं थकते हैं। कई कलाकार तो ऐसे ही हैं जिन्होने अपने सबसे अच्छे दोस्त को ही अपने हमसफर के रूप में चुना और आज वो अपनी जिंदगी में खुश हैं।
Happy Friendship day 2021: एक-दूसरे पर जान छिड़कते हैं ये सितारे, दोस्ती निभाना तो कोई इनसे सीखे
करीना कपूर - अमृता अरोड़ा
करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा का वैसे एक पूरा गर्ल गैंग है, जिसमें अमृता, मलाइका, करिश्मा और करीना शामिल हैं। लेकिन करीना की अपने ग्रुप में कोई सबसे अच्छी दोस्त हैं तो वो हैं अमृता अरोड़ा। एक मीडिया चैनल से खास बातचीत में खुद करीना ने कहा था, ‘मुझे वो बहुत पसंद है। वो बहुत मस्त है और ईमानदार है। जैसी मैं हूं वैसी है। हमारी दोस्ती की तुलना आप फिल्म जगत में बाकियों की दोस्ती से नहीं कर सकते’। करीना अमृता के साथ अक्सर अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करती हैं। ये दोनों अक्सर साथ में पार्टी करते हुए नजर आते हैं।
सलमान खान-शाहरुख खान
‘ये बंधन तो प्यार का बंधन है’ ये गाना शाहरुख और सलमान की दोस्ती पर बिलकुल फिट बैठता है। शाहरुख और सलमान खान ने अपनी दोस्ती में कई उतार चढ़ाव देखें। इन दोनों का झगड़ा भी हुआ। लेकिन आखिरकार इन दोनों की दोस्ती फिर से हुई और आज ये बॉलीवुड में सबसे अच्छे दोस्त हैं। सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की फिल्मों को प्रमोट करने के साथ-साथ अक्सर ये दोनों एक दूसरे की फिल्मों में कैमियो करते हुए भी नजर आते हैं। ये जब-जब साथ दिखते हैं सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ जाती है।
करण जौहर-काजोल
शाहरुख और सलमान की तरह काजोल और करण जौहर की दोस्ती भी कई इम्तिहान से गुजरी है। काजोल-शाहरुख और करण जौहर के तिकड़ी को लोग बहुत पसंद करते हैं। इन तीनों ने साथ में कई सफल फिल्में दी हैं। लेकिन ए दिल है मुश्किल और शिवाय की रिलीज के दौरान करण जौहर और काजोल के बीच में काफी तनाव पैदा हो गया था। हालांकि बाद में जब करण जौहर के बच्चों का जन्म हुआ तो इनके बीच चीजें फिर से सुधरी। अजय देवगन भी करण के शो में नजर आए। यहां तक कि करण ने अपनी आटोबायोग्राफी में ये तक कह दिया था कि वो काजोल से कभी वापिस दोस्ती नहीं करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इन दोनों के बीच चीजे सुधरी और आज ये बहुत अच्छे दोस्त हैं।
अनन्या पांडे-सुहाना खान- शनाया कपूर
अनन्या पांडे, सुहाना खान और शनया कपूर तबसे एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त हैं जब से वो बच्चे थे। ये अक्सर छुट्टियां बिताते हुए साथ में कई तस्वीरें साझा करते हैं। इन तीनों की तरह ही इनकी मां गौरी खान, महीप कपूर और भावना पांडे भी एक-दूसरे की बहुत अच्छी दोस्त हैं। अनन्या पांडे बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर चुकी हैं। अब उनके बाद शनाया कपूर भी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी कर रही हैं।