{"_id":"61853e1c0b8e0879632a7f3a","slug":"aryan-khan-ncb-office-nusrat-jahan-picture-yash-das-gupta-virat-kohli-birthday-anushka-sharma-top-10-entertainment","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Filmy Wrap: आर्यन खान ने एनसीबी ऑफिस में लगाई हाजिरी, नुसरत जहां की फैमिली फोटो वायरल, पढ़ें मनोरंजन की 10 बड़ी खबरें","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Filmy Wrap: आर्यन खान ने एनसीबी ऑफिस में लगाई हाजिरी, नुसरत जहां की फैमिली फोटो वायरल, पढ़ें मनोरंजन की 10 बड़ी खबरें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: तान्या अरोड़ा
Updated Fri, 05 Nov 2021 07:52 PM IST
विज्ञापन
1 of 10
आर्यन खान, नुसरत जहां
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग मामले को लेकर चर्चा में हैं। आर्थर रोड जेल में लगभग 26 दिन बिताने के बाद, उन्हें 28 अक्तूबर को बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दे दी और 30 अक्तूबर को उनकी रिहाई हुई। आर्यन को जमानत देते हुए कोर्ट ने 14 शर्तें लगाई हैं, जिनमें से एक यह है कि उन्हें हर शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच एनसीबी कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। आर्यन खान आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के समक्ष पेश हुए। बेल मिलने के बाद आर्यन की यह पहली पेशी है। आर्यन फिलहाल देश से बाहर नहीं जा सकते हैं। उन्हें अपना पासपोर्ट जब्त कराना होगा। अगर वे देश से बाहर जाना चाहेंगे तो इसके लिए अदालत की अनुमति लेनी होगी। इतना ही नहीं आर्यन अरबाज मर्चेंट जैसे दोस्तों और मामले के आरोपियों से बात नहीं करेंगे और मीडिया से भी बातचीत नहीं करेंगे। आर्यन को शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच एनसीबी दफ्तर में पेश होना होगा।
टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने यशदास गुप्ता संग अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है। नुसरत ने दिवाली के मौके पर पति यश और बेटे ईशान के साथ पहली बार तस्वीर साझा की है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की यह तस्वीरें धूम मचा रही हैं क्योंकि निखिल जैन से अलग होने के बाद पहली बार नुसरत की मांग में सिंदूर नजर आ रहा है। दिवाली के मौके पर नुसरत जहां का लुक देखने लायक है।नुसरत जहां बैगनी साड़ी में नजर आ रही हैं वहीं यश बैगनी कुर्ते में दिख रहे हैं। वहीं नुसरत और यश के बेटे ईशान भी मैचिंग आउटफिट में हैं। यह पहली बार है जब नुसरत ने अपने बेटे की तस्वीर पब्लिक की है। बताते चलें कि नुसरत ने इसी साल अगस्त में बेटे को जन्म दिया था। बेटे के जन्म के बाद नुसरत जहां को खूब ट्रोल किया गया था, क्योंकि नुसरत के पहले पति निखिल जैन ने कहा था कि यह बच्चा उनका नहीं है लेकिन नुसरत ने इशारों इशारों में ही फैंस को यह बता दिया कि उन्होंने यश दास गुप्ता संग शादी कर ली है।
ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन को लेकर बिजी चल रही हैं, लेकिन फिर भी वे अपनी फैमिली के लिए टाइम निकाल ही लेती हैं। बीते दिनों एयरपोर्ट से उनका वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अपने पति अभिषेक और बेटी आराध्या से साथ नजर आ रही थीं। ऐश्वर्या के इस वीडियो ने सभी का ध्यान खींचा, क्योंकि इस वीडियो में वह अपनी बेटी का हाथ पकड़कर चलती हुई दिखाई दे रही हैं। एयरपोर्ट से सामने आए वीडियो में साथ देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या बेटी आराध्या बच्चन को कैसे संभालती और केयर करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाने शुरू कर दिए। एक ने लिखा- इनकी बेटी मुझे सामान्य नहीं लगती है। एक ने लिखा- ये हमेशा अपनी बेटी का हाथ क्यों पकड़ी रहती है, जबकि वह अब काफी बड़ी हो चुकी है।
बिग बॉस 7 की विनर रह चुकीं गौहर खान का उमर रियाज के खिलाफ बोलना भारी पड़ गया है। उमर रियाज की आलोचना करने पर उनके फैन एक्ट्रेस को ऑनलाइन धमकियां दे रहे हैं, जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने भी पुलिस में शिकायत करने की बात कही है। गौहर खान ने उमर के फैंस के प्रति अपनी नाराजगी जताते हुए कई सारे ट्वीट्स किए हैं साथ ही यह भी कहा है कि उमर के फैंस के पास ना कोई लॉजिक है और ना दूसरों की राय के लिए टॉलरेंस। दरअसल ये मामला बीते एपिसोड में 'शक्ति' अभिनेता सिंबा नागपाल और आसिम रियाज के भाई उमर रियाज के बीच एक भिड़ंत के कारण हुआ। उमर ने सिंबा नागपाल की मां के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जिससे वो अपना आपा खो बैठे और उमर को स्विमिंग पूल में धकेल दिया। उमर ने इसके बाद कई ऐसी टिप्पणियां की जिससे जय भानुशाली सहित कई अन्य कलाकार भी बेहद नाराज हुए।
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की खबरें इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। माना जा रहा है कि दिसंबर में दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं। इस बीच दोनों एक साथ दिवाली मनाते नजर आए। दरअसल, बॉलीवुड में अलग अलग स्टार्स के घर दिवाली पार्टी का आयोजन किया गया था। विक्की कौशल और कटरीना कैफ आरती शेट्टी की दिवाली पार्टी में पहुंचे थे। एक ही दिवाली पार्टी में शामिल होना इस कपल के रिलेशनशिप की खबरों को और हवा दे रहा है। अब तक दोनों ने खुलकर अपने प्यार का इजहार नहीं किया है, लेकिन हाल के कुछ समय से दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जा रहा है। दोनों ज्यादा से ज्यादा एक दूसरे के साथ समय बिताते दिख रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।