सब्सक्राइब करें

Filmy Wrap: आर्यन खान ने एनसीबी ऑफिस में लगाई हाजिरी, नुसरत जहां की फैमिली फोटो वायरल, पढ़ें मनोरंजन की 10 बड़ी खबरें

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Fri, 05 Nov 2021 07:52 PM IST
विज्ञापन
aryan khan ncb office nusrat jahan picture yash das gupta virat kohli  birthday anushka sharma top 10 entertainment
आर्यन खान, नुसरत जहां - फोटो : सोशल मीडिया
loader
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग मामले को लेकर चर्चा में हैं। आर्थर रोड जेल में लगभग 26 दिन बिताने के बाद, उन्हें 28 अक्तूबर को बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दे दी और 30 अक्तूबर को उनकी रिहाई हुई। आर्यन को जमानत देते हुए कोर्ट ने 14 शर्तें लगाई हैं, जिनमें से एक यह है कि उन्हें हर शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच एनसीबी कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। आर्यन खान आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के समक्ष पेश हुए। बेल मिलने के बाद आर्यन की यह पहली पेशी है। आर्यन फिलहाल देश से बाहर नहीं जा सकते हैं। उन्हें अपना पासपोर्ट जब्त कराना होगा। अगर वे देश से बाहर जाना चाहेंगे तो इसके लिए अदालत की अनुमति लेनी होगी। इतना ही नहीं आर्यन अरबाज मर्चेंट जैसे दोस्तों और मामले के आरोपियों से बात नहीं करेंगे और मीडिया से भी बातचीत नहीं करेंगे। आर्यन को शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच एनसीबी दफ्तर में पेश होना होगा।
 
Drug Case: जमानत मिलने के बाद पेशी के लिए एनसीबी दफ्तर पहुंचे आर्यन खान, हर हफ्ते लगानी है हाजिरी

 
Trending Videos
aryan khan ncb office nusrat jahan picture yash das gupta virat kohli  birthday anushka sharma top 10 entertainment
नुसरत जहां, यश दास गुप्ता - फोटो : Instagram
टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने यशदास गुप्ता संग अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है। नुसरत ने दिवाली के मौके पर पति यश और बेटे ईशान के साथ पहली बार तस्वीर साझा की है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की यह तस्वीरें धूम मचा रही हैं क्योंकि निखिल जैन से अलग होने के बाद पहली बार नुसरत की मांग में सिंदूर नजर आ रहा है। दिवाली के मौके पर नुसरत जहां का लुक देखने लायक है।नुसरत जहां बैगनी साड़ी में नजर आ रही हैं वहीं यश बैगनी कुर्ते में दिख रहे हैं। वहीं नुसरत और यश के बेटे ईशान भी मैचिंग आउटफिट में हैं। यह पहली बार है जब नुसरत ने अपने बेटे की तस्वीर पब्लिक की है। बताते चलें कि नुसरत ने इसी साल अगस्त में बेटे को जन्म दिया था। बेटे के जन्म के बाद नुसरत जहां को खूब ट्रोल किया गया था, क्योंकि नुसरत के पहले पति निखिल जैन ने कहा था कि यह बच्चा उनका नहीं है लेकिन नुसरत ने इशारों इशारों में ही फैंस को यह बता दिया कि उन्होंने यश दास गुप्ता संग शादी कर ली है।
 
Pics: निखिल जैन से अलग होने के बाद एक फ्रेम में दिखा नुसरत जहां का पूरा परिवार, मांग में सिंदूर लगाए आईं नजर



 
विज्ञापन
विज्ञापन
aryan khan ncb office nusrat jahan picture yash das gupta virat kohli  birthday anushka sharma top 10 entertainment
Aishwarya and abhishek - फोटो : Instagram
ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन को लेकर बिजी चल रही हैं, लेकिन फिर भी वे अपनी फैमिली के लिए टाइम निकाल ही लेती हैं। बीते दिनों एयरपोर्ट से उनका वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अपने पति अभिषेक और बेटी आराध्या से साथ नजर आ रही थीं। ऐश्वर्या के इस वीडियो ने सभी का ध्यान खींचा, क्योंकि इस वीडियो में वह अपनी बेटी का हाथ पकड़कर चलती हुई दिखाई दे रही हैं। एयरपोर्ट से सामने आए वीडियो में साथ देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या बेटी आराध्या बच्चन को कैसे संभालती और केयर करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाने शुरू कर दिए। एक ने लिखा- इनकी बेटी मुझे सामान्य नहीं लगती है। एक ने लिखा- ये हमेशा अपनी बेटी का हाथ क्यों पकड़ी रहती है, जबकि वह अब काफी बड़ी हो चुकी है। 
 
Video: प्रेग्नेंट हैं ऐश्वर्या राय बच्चन? आराध्या का हाथ पकड़कर चलते देख यूजर्स ने ओवर प्रोटेक्टिंग मदर कहकर किया ट्रोल




 
aryan khan ncb office nusrat jahan picture yash das gupta virat kohli  birthday anushka sharma top 10 entertainment
गौहर खान - फोटो : सोशल मीडिया
बिग बॉस 7 की विनर रह चुकीं गौहर खान का उमर रियाज के खिलाफ बोलना भारी पड़ गया है। उमर रियाज की आलोचना करने पर उनके फैन एक्ट्रेस को ऑनलाइन धमकियां दे रहे हैं, जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने भी पुलिस में शिकायत करने की बात कही है। गौहर खान ने उमर के फैंस के प्रति अपनी नाराजगी जताते हुए कई सारे ट्वीट्स किए हैं साथ ही यह भी कहा है कि उमर के फैंस के पास ना कोई लॉजिक है और ना दूसरों की राय के लिए टॉलरेंस। दरअसल ये मामला बीते एपिसोड में 'शक्ति' अभिनेता सिंबा नागपाल और आसिम रियाज के भाई उमर रियाज के बीच एक भिड़ंत के कारण हुआ। उमर ने सिंबा नागपाल की मां के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जिससे वो अपना आपा खो बैठे और उमर को स्विमिंग पूल में धकेल दिया। उमर ने इसके बाद कई ऐसी टिप्पणियां की जिससे जय भानुशाली सहित कई अन्य कलाकार भी बेहद नाराज हुए।
 
बिग बॉस 15: गौहर खान का उमर रियाज के फैंस पर फूटा गुस्सा, साइबर बुलिंग के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी

 
विज्ञापन
aryan khan ncb office nusrat jahan picture yash das gupta virat kohli  birthday anushka sharma top 10 entertainment
विक्की कौशल और कटरीना कैफ - फोटो : सोशल मीडिया
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की खबरें इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। माना जा रहा है कि दिसंबर में दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं। इस बीच दोनों एक साथ दिवाली मनाते नजर आए। दरअसल, बॉलीवुड में अलग अलग स्टार्स के घर दिवाली पार्टी का आयोजन किया गया था। विक्की कौशल और कटरीना कैफ आरती शेट्टी की दिवाली पार्टी में पहुंचे थे। एक ही दिवाली पार्टी में शामिल होना इस कपल के रिलेशनशिप की खबरों को और हवा दे रहा है। अब तक दोनों ने खुलकर अपने प्यार का इजहार नहीं किया है, लेकिन हाल के कुछ समय से दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जा रहा है। दोनों ज्यादा से ज्यादा एक दूसरे के साथ समय बिताते दिख रहे हैं।
 
बॉलीवुड: विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने शादी से पहले साथ मनाई दिवाली, वायरल हुई तस्वीर


 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed