{"_id":"63330491698acf1b464b6c2e","slug":"avatar-the-way-of-water-james-cameron-offered-lead-role-bollywood-actor-govinda-he-rejected-film-watch-video","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Avatar 2: गोविंदा को ऑफर हुई थी अवतार! जेम्स कैमरून को एक्टर ने सुझाया था फिल्म का नाम; जानिए क्या है सच्चाई","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Avatar 2: गोविंदा को ऑफर हुई थी अवतार! जेम्स कैमरून को एक्टर ने सुझाया था फिल्म का नाम; जानिए क्या है सच्चाई
एंटरटेंमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Tue, 27 Sep 2022 08:26 PM IST
विज्ञापन
1 of 4
गोविंदा, अवतार
- फोटो : Social Media
Link Copied
13 साल बाद पर्दे पर दोबारा रिलीज हुई जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार' सिनेमाघरों में एक बार फिर धूम मचा रही है। दर्शकों के दिलों में इस फिल्म को देखने के लिए आज भी उतना ही उत्साह है, जितना इसको पहली बार देखने का था। पूरी दुनिया में हॉलीवुड के नाम का डंका बजाने वाली 'अवतार' को री-रिलीज करने के पीछे मेकर्स की एक ऐसी टेक्निक है, जो समझना शायद बहुत ही आसान है। दरअसल, इसी साल इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का दूसरा पार्ट 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' सिनेमाघरों में दस्तक दे रहा है, जिसके कारण मेकर्स दर्शकों को इसकी कहानी से जोड़े रखना चाहते हैं। फैंस 'अवतार 2' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच दुनियाभर के लोगों को एक बेहतरीन सिनेमैटिक अनुभव देने वाली इस फिल्म को लेकर एक रोचक बात सामने आ रही है, जिसके तार बॉलीवुड से जुड़े हैं।
Trending Videos
2 of 4
गोविंदा
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
इन दिनों चारों तरफ फिल्म 'अवतार' और 'अवतार 2' की चर्चा हो रही है। जैसे-जैसे दिसंबर पास आता जा रहा है, वैसे-वैसे लोगों की उत्सुकता 'अवतार द वे ऑफ वॉटर' के लिए बढ़ती ही जा रही है। जेम्स कैमरून की रची गई इस शानदार विजुअल्स की जादुई दुनिया को देखने के लिए अभी थोड़ा इंतजार और करना होगा, लेकिन दर्शकों के बीच इसका काफी बज बना हुआ है। सोशल मीडिया पर तेजी से फिल्म से जुड़ी अनसुनी बातें वायरल हो रही हैं। इस फिल्म का ऐसा ही एक किस्सा गोविंदा से भी जुड़ा हुआ है। बॉलीवुड अभिनेता ने कुछ साल पहले एक वीडियो में यह खुलासा किया था कि जेम्स कैमरून ने उन्हें इस फिल्म में लीड रोल ऑफर किया था। इतना ही नहीं इस फिल्म का टाइटल उन्होंने ही दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
गोविंदा
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
अभिनेता गोविंदा का एक इंटरव्यू में दिया बयान फिर चर्चा में आ गया है। इस इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा था कि उन्हें हॉलीवुड फिल्म अवतार में रोल ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया। यहां तक कि डायरेक्टर जेम्स कैमरून को उन्होंने ही फिल्म का नाम 'अवतार' रखने को कहा था। यह फिल्म 'अवतार' ही थी। वीडियो में गोविंदा कहते हैं, 'उन दिनों मेरी फिल्में ज्यादा चल रही थी, तो मैं थोड़ा सा हवा में था। अवतार टाइटल मैंने ही दिया था, वह बहुत ही सुपरहिट फिल्म रही और मैंने कह भी दिया था जेम्स से कि तुम्हारी फिल्म बहुत चलने वाली है। इतना ही नहीं मैंने यह भी कहा था कि यह फिल्म सात साल में नहीं बनेगी। तुम फिल्म कंप्लीट नहीं कर पाओगे। मैं जिस टाइप का आदमी हूं, मैं यह फिल्म नहीं कर पाउंगा। मैंने जेम्स से कहा, मुझसे नहीं होगा सॉरी। परंतु मैंने कह दिया था कि यह फिल्म तुम्हारी सुपरहिट होने वाली है।'
4 of 4
गोविंदा, अवतार
- फोटो : Social Media
लेकिन यह सब झूठ है। गोविंदा का यह पुराना वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उनका इस तरह का बड़बोलापन जहां कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है, वहीं कुछ लोग अभिनेता की यह बातें सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। इस वीडियो पर लोग लगातार मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक ने यूजर ने लिखा, 'फन फैक्ट: गोविंदा अवतार 2 के लिए भी सेलेक्ट हुए थे, लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दिया, क्योंकि उन्हें तैरना नहीं आता था।' दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'मुझे मेरी लाइफ में इसी टाइप के कॉन्फिडेंस की जरूरत है।' आपको बता दें, 'अवतार' दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है, जो 2009 में रिलीज की गई थी। अब इसका दूसरा पार्ट 'अवतार 2: द वे ऑफ वॉटर' 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।