सब्सक्राइब करें

किस्सा: पहली मुलाकात के बाद अजय ने काजोल को कर दिया था नापसंद, फिर ऐसे जमी जोड़ी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: स्वाति सिंह Updated Fri, 02 Apr 2021 07:41 AM IST
विज्ञापन
Berthday special Ajay Devgn confessed he disliked Kajol after their first meeting
अजय देवगन-काजोल - फोटो : Instagram

बॉलीवुड के 'सिंघम' अभिनेता अजय देवगन आज आपना जन्मदिन मना रहे हैं। अजय देवगन का जन्म दो अप्रैल, 1969 को दिल्ली में हुआ था। अपने दमदार अभिनय से लगभग तीन दशक से दर्शकों के चहेते एक्टर बने हुए हैं। गंभीर रोल से लेकर एक्शन और कॉमेडी सभी में तरह के किरदार में अजय देवगन जान डाल देते हैं। उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से दो बार नवाजा जा चुका है। अपने अभिनय में परफेक्ट होने के साथ साथ उनकी निजी जिंदगी भी बेहद परफेक्ट है।  

Trending Videos
Berthday special Ajay Devgn confessed he disliked Kajol after their first meeting
अजय देवगन और काजोल - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

बॉलीवुड गलियारों में अजय देवगन और काजोल को परफेक्ट जोड़ियों में गिना जाता हैं। दोनों की शादी को लगभग 22 साल हो चुके हैं। 24 फरवरी 1999 को अजय देवगन और काजोल ने सात फेरे लिए थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि काजोल से पहली मुलाकात के बाद ही अजय ने उन्हें नापसंद कर दिया था। आज अजय के जन्मदिन पर दोनों के रिलेशनशिप से जुड़ा एक किस्सा बताते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Berthday special Ajay Devgn confessed he disliked Kajol after their first meeting
अजय देवगन और काजोल - फोटो : instagram/kajol

अजय देवगन और काजोल पहली बार सेट पर मिले थे। 1995 में दोनों साथ में फिल्म हलचल कर रहे थे। हालांकि दोनों की पहली मुलाकात कुछ खास नहीं रही थी। अजय देवगन जहां शांत रहने वाले लोगों में से हैं, वहीं काजोल बातूनी हैं और सेट पर खूब धमाल करती हैं। काजोल को देख अजय इस कदर मायूस हुए थे, यही नहीं उनके दिल में भी काजोल से दोबारा मिलने की उत्सुकता नहीं थी। 

Berthday special Ajay Devgn confessed he disliked Kajol after their first meeting
काजोल और अजय देवगन

कहा जाता है कि 'हलचल' की शूटिंग के दौरान अभिनेता करिश्मा कपूर को डेट कर रहे थे। वहीं, काजोल अक्सर अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के बारे में अजय के साथ गॉसिप्स किया करती थीं। यहीं से दोनों की बातचीत का सिलसिला शुरु हुआ। और फिर दोनों ने डेटिंग करना भी शुरु कर दिया। काजोल का मानना है कि अजय देवगन की स्थिरता उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है। वह कहती हैं कि 'मेरे ब्वॉयफ्रेंड के साथ मेरी समस्याएं चल रही थीं और मैंन उसे इस बारे में बताया था। वह बड़े गुरुजी और बाबाजी की तरह बैठा था और मुझे सलाह दे रहा था कि मुझे क्या करना चाहिए, क्या नहीं करना चाहिए और हालात को कैसे संभालना चाहिए।'

विज्ञापन
Berthday special Ajay Devgn confessed he disliked Kajol after their first meeting
अजय देवगन और काजोल - फोटो : File Photo

अजय देवगन और  काजोल ने इसके दो साल बाद डेट करना शुरू किया। दोनों ने जब शादी का फैसला लिया तो वह नहीं चाहते थे कि मीडिया एटेंशन मिले। उन्होंने अपने घर के छत पर ही गुपचुप तरीके से शादी कर ली। जिसमें घर के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए। उनके दो बच्चे हैं नीसा और युग। वहीं फिल्मों की बात करें तो ये दोनों सबसे पहले फिल्म हलचल (1995) में एकसाथ नजर आए। इसके बाद इस जोडी को कई फिल्मकारों ने अपनी फिल्मों में काम करने का मौका दिया। इन फिल्मों में 'गुंडाराज', 'इश्क', 'प्यार तो होना ही था', 'दिल क्या करे', 'राजू चाचा' और 'यू मी और हम' जैसी फिल्में शामिल है। 
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed