भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह पिछले दिनों एमएमएस वीडियो को लेकर काफी चर्चा में रही थीं। सोशल मीडिया पर छाए इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा था कि इसमें अक्षरा सिंह हैं। हालांकि अक्षरा सिंह इस वीडियो को लेकर अपना बयान दे चुकी हैं, लेकिन लोग उन्हें अभी भी खरी-खोटी सुना रहे हैं। हाल ही में अक्षरा सिंह ने एक म्यूजिक वीडियो का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उन्हें देवी लुक में देख ट्रोल्स ने आड़े हाथ ले लिया है।
Bhojpuri: वायरल MMS के बाद अक्षरा सिंह को देवी रूप में देख भड़के लोग, बोले- दुर्गा का रूप आपको शोभा नहीं देता
दरअसल, अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके चलते वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। अक्षरा जल्द एक नए गाने चौसठ जोगिनिया में नजर आने वाली हैं, जिसके पोस्टर में वह माथे पर सिंदूर लगाकर और खुले बालों में त्रिशूल लिए नजर आ रही हैं। अक्षरा लाल साड़ी में रौद्र रूप में दिखाई दे रही हैं। वहीं, साथ में बाकी डांसर काली साड़ी में त्रिशूल लिए नजर आ रही हैं।
Drishyam 2: फिर दोहराई जाएगी सलगांवकर परिवार की 2 अक्तूबर की कहानी, आज जारी होगा फिल्म का रीकॉल टीजर
अब अक्षरा सिंह को इस पोस्टर की वजह से जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा है। कुछ लोगों को अक्षरा के साथ काली साड़ी पहने डांसर का लुक पसंद नहीं आ रहा है। उनका कहना है कि देवी गीत में इस तरह की रिवीलिंग आउटफिट पहनना गलत है। इसके साथ ही अक्षरा को देवी रूप में देख लोग वायरल एमएमएस के चलते उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं।
Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर फीका पड़ा ‘ब्रह्मास्त्र’ का वार, अब पीएस-1 और विक्रम वेधा पर टिका दारोमदार
View this post on Instagram
अक्षरा सिंह के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'आप इस लायक नहीं हो आप घटिया वीडियो बनाते हो, छी छी घिन आती है आप पर', तो दूसरे ने लिखा, 'दुर्गा का रूप आप पर शोभा नहीं देता।' इसके अलावा एक ने लिखा, 'आपके साथ में जो लड़कियां दिख रही हैं वो बहुत अश्लील हैं। ऐसी लड़कियों को गाने में कास्ट मत किया करो वरना आप भी बायकॉट हो जाओगी।' इसके अलावा भी लोग एमएमएस को लेकर अक्षरा सिंह को भद्दे-भद्दे कमेंट कर रहे हैं।
