{"_id":"628e7bad34e4e30a0c6cc609","slug":"bhool-bhulaiyaa-2-box-office-collection-day-6-kartik-aaryan-kiara-advani-tabu-anees-bazmee-film-collection","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bhool Bhulaiyaa 2 Day 6: 100 करोड़ कमाने से अब भी दूर 'भूल भुलैया 2', छठे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bhool Bhulaiyaa 2 Day 6: 100 करोड़ कमाने से अब भी दूर 'भूल भुलैया 2', छठे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: शशि सिंह
Updated Thu, 26 May 2022 12:32 AM IST
विज्ञापन
1 of 4
भूल भुलैया 2
- फोटो : social media
Link Copied
अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित कार्तिक आर्यन स्टार हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' को पहले दिन से ही दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने पहले दिन ही शानदार ओपनिंग की थी और पहले वीकएंड पर भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। कार्तिक आर्यन के साथ ही ये फिल्म कियारा और तब्बू के लिए सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनकर उभरी है। पहले दिन से ही निर्माताओं को उम्मीद है कि जल्दी ही ये फिल्म 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी, हालांकि छठे दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है और अभी फिल्म ये आंकड़ा छूने से कुछ दूर है। तो चलिए जानते हैं कि 'भूल भूलैया 2' ने छठे दिन कितने करोड़ की कमाई की है।
Trending Videos
2 of 4
भूल भुलैया 2
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
ये रहा वीकेंड का कलेक्शन
'भूल भुलैया 2' की रिलीज से पहले ही कार्तिक आर्यन ने फैंस के बीच अच्छा खासा बज बना दिया था, जिसका फायदा बॉक्स ऑफिस की शानदार कमाई के रूप में मिला। पिछले हफ्ते 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और पहले दिन से ही फिल्म को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला। फिल्म ने पहले वीकएंड में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 55.96 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी जो कि हाल ही में रिलीज हुई सभी बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा है। ये किसी भी हिंदी फिल्म का साल का ये सबसे बड़ा वीकएंड कलेक्शन था।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
'भूल भुलैया 2
- फोटो : सोशल मीडिया
छठे दिन का कलेक्शन
रिलीज के बाद फिल्म भूल भुलैया ने बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में 55.96 करोड़ रुपये की कमाई की थी और इसके बाद सोमवार को फिल्म ने करीब 10.20 करोड़ रुपये कमाए और मंगलवार को पांचवें दिन फिल्म ने तकरीबन 9.40 करोड़ की कमाई की थी, जिसे मिलाकर फिल्म ने तकरीबन 75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, भूल भुलैया 2 ने भारत में छठे दिन तकरीबन 8.50 करोड़ का कारोबार किया है और इस तरह से फिल्म की कुल कमाई तकरीबन 83.5 करोड़ हो गई है। फिलहाल अभी भी 100 करोड़ का सफर तय करने में कुछ दूरी बाकी है।
4 of 4
भूल भुलैया 2
- फोटो : सोशल मीडिया
बात करें फिल्म की तो कार्तिक का किरदार भूल भुलैया के अक्षय कुमार से काफी हटकर है, वहीं कहानी का कॉन्सेप्ट भी बिलकुल अलग रखा गया है। फिल्म में अगर कुछ एक जैसा दिखता है तो वह दरवाजा और मंजूलिका का नाम। सबसे दिलचस्प बात यह है कि अगर आप खुद को पूरी फिल्म में कुर्सी से बांधे रख पाते हैं तो आखिरी ट्विस्ट आपको एकबारगी हैरान जरूर कर देगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।