सब्सक्राइब करें

Bhool Bhulaiyaa 2: 'भूल भूलैया 2' की रिलीज से लेकर टिकट सस्ते करने तक, जानें फिल्म से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: शशि सिंह Updated Mon, 16 May 2022 06:24 PM IST
विज्ञापन
Bhool Bhulaiyaa Cast Crew Release Date Box Office Collection Prediction Advance booking
भूल भुलैया 2 - फोटो : Instagram @kartikaaryan

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया' की शानदार सफलता के बाद मेकर्स ने इसका सीक्वल बनाने का फैसला किया था। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। फिलहाल अब कार्तिक आर्यन स्टारर और अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म की रिलीज में कुछ ही समय बाकी है, इसलिए मेकर्स और कलाकार पूरी मेहनत के साथ फिल्म का प्रमोशन करने में लगे हुए हैं। हाल फिलहाल में ही बॉलीवुड की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर विफल रही हैं, ऐसे में भूल भूलैया 2 के मेकर्स के साथ ही बॉलीवुड के लिए भी इस फिल्म का हिट होना मायने रखता है। तो चलिए जानते हैं फिल्म रिलीज से लेकर इसकी एडवांस टिकट बुकिंग और स्टार कास्ट तक हर जरूरी जानकारी।

Trending Videos
Bhool Bhulaiyaa Cast Crew Release Date Box Office Collection Prediction Advance booking
भूल भुलैया 2 - फोटो : social media

'भूल भूलैया 2' की स्टारकास्ट और फीस
अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म 'भूल भूलैया 2' में कार्तिक आर्यन के अलावा अभिनेत्री तब्बू और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में हैं। बाकी कई अन्य कलाकार भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे। बात करें फीस की तो जानकारी के मुताबिक फिल्म के लीड रोल कार्तिक आर्यन ने 15 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। तब्बू ने 2 करोड़, कियारा आडवाणी ने 4 करोड़, राजपाल यादव ने 1.25 करोड़, संजय मिश्रा ने 70 लाख, राजेश शर्मा ने 20 लाख, मिलिंद गुनाजी ने कथित 5 लाख और अमर उपाध्याय ने 30 लाख रुपये चार्ज किए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Bhool Bhulaiyaa Cast Crew Release Date Box Office Collection Prediction Advance booking
भूल भुलैया 2 - फोटो : सोशल मीडिया

मेकर्स ने सस्ते किए भूल भूलैया 2 के टिकट
'भूल भूलैया 2' की रिलीज में अब सिर्फ एक हफ्ता ही बाकी है। इसलिए फिल्म की एडवांस बुकिंग भी ओपन कर दी गई है। सबसे खास बात ये हैं कि अन्य मेकर्स ने रेगुलर न्यूनतम कीमतों  और प्रीमियम दरों पर टिकट की बुकीं खोलने का फैसला किया है। भूल भूलैया 2 के मेकर्स ने फिल्म के मुनाफे से आगे दर्शकों को रखा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फैमिली एंटरटेनर फिल्म का अपने परिवार के साथ आनंद ले सकें। जानकारी के मुताबिक, महामारी के बाद रिलीज हुई फिल्मों में भूल भूलैया 2 के टिकटों की कीमत सबसे कम होगी।

Bhool Bhulaiyaa Cast Crew Release Date Box Office Collection Prediction Advance booking
भूल भुलैया 2 में कियारा आडवानी - फोटो : Instagram

कैसी रहेगी भूल भूलैया 2 की शुरुआत
हालिया रिलीज हुई बॉलीवुड की बाकी फिल्मों के मुकाबले कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भूलैया 2' को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्तिक आर्यन भी खुद फैंस के बीच जाकर इसका जमकर प्रमोशन कर रहे हैं, जिससे लोगों के बीच अच्छा खासा बज़ बना हुआ है। वहीं मेकर्स ने भी इसके टिकट की कीमतों में रियायत कर दी है। रिपोर्ट है कि इसकी बुकिंग की शुरुआत भी अच्छी हुई है, ऐसे में यदि 'भूल भूलैया 2' पहले हफ्ते में दर्शकों को सीट से बांधे रखने में कामयाब रहती है, तो पिछले कुछ दिनों में बॉलीवुड फिल्मों की असफलता के बाद यह फिल्म हिंदी फिल्म निर्माताओं के चेहरे पर मुस्कान बिखेर सकती है। हालांकि कंगना की धाकड़ भी इसी दिन रिलीज हो रही है, जिस वजह से दोनों बॉलीवुड फिल्में आपस में ही बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को टक्कर देंगी।

विज्ञापन
Bhool Bhulaiyaa Cast Crew Release Date Box Office Collection Prediction Advance booking
'भूल भुलैया 2 - फोटो : सोशल मीडिया

इस दिन रिलीज होगी फिल्म
पहले पार्ट की तरह 'भूल भुलैया 2' में भी अनीज बज्मी ने हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का लगाया है। फिल्म की कास्ट में भी काफी बदलाव किए गए हैं। इसके टाइटल सॉन्ग और ट्रेलर के बाद से ही दर्शकों में खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। फिलहाल यह फिल्म अब 20 मई 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed