'बिग बॉस' सीजन 13 को शुरू हुए चंद दिन ही हुए हैं कि इस शो को बंद करने की मांग उठने लगी। इसके पीछे की वजह शो में दिखाया जाना वाला 'बेड फ्रेंड फॉरेवर' कॉन्सेप्ट है। शो में इस बार लड़कियां लड़कों के साथ बेड शेयर कर रही हैं। इस विवाद की जड़ 'बिग बॉस' का यही कॉन्सेप्ट है। यहां तक कि कांफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को एक पत्र भेजकर टीवी शो के प्रसारण पर तुरंत रोक लगाने का अनुरोध किया है। कैट ने पत्र में कहा है की इस सीरियल में बेहद अश्लीलता और फूहड़ता का खुलेआम प्रदर्शन किया जा रहा है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि 'बिग बॉस' को बंद करने की मांग पहले नहीं हुई हो। इससे पहले भी 'बिग बॉस' में कई बार अश्लीलता की हदें पार हो चुकी हैं।
बिग बॉस 13 पर बैन की मांग से लेकर स्वरा की फर्जी चैट तक, ये हैं मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें
सिंगिंग रियालिटी शो सुपरस्टार सिंगर को आखिरकार अपना पहला विनर मिल गया। सोनी टीवी के इस शो का 6 अक्टूबर को शानदार ग्रैंड फिनाले हुआ और इस मुकाबले को जीत प्रीति भट्टाचार्जी ने एक नया इतिहास रच दिया। प्रीति शुरुआत से ही अपनी मधुर आवाज से लोगों का दिल जीतती आई थीं और इसी के चलते उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले।
ये कंटस्टेंट बनी सुपरस्टार सिंगर की पहली विनर, चमचमाती ट्राफी के साथ मिला 15 लाख का चेक
पाकिस्तानी एक्ट्रेस, मॉडल और सोशल मीडिया सेलेब्रिटी कंदील बलोच की साल 2016 में गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। अपनी तस्वीरों और वीडियो से सुर्खियों में रहने वाली कंदील को पाकिस्तान की किम कार्दिशियां कहा जाता था। वह अक्सर बोल्ड तस्वीरों या वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर सुर्खियों में बनी रहती थीं। हत्या के तीन साल बाद बलोच का फरार भाई इंटरपोल की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है।
गला दबाकर की थी पाकिस्तानी एक्ट्रेस की हत्या, तीन साल बाद पकड़ा गया आरोपी भाई
महेश बाबू एक ऐसे स्टार हैं जिनकी ना केवल एक्टिंग के लोग कायल हैं बल्कि उनका लुक भी लोगों को बहुत पसंद आता है। यहां तक कि लड़कियों के बीच उनकी फैन फॉलोइंग सबसे ज्यादा है। महेश बाबू ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर से 14 साल पहले शादी की थी। इन दोनों की लव मैरिज हुई थी। अब शादी के 14 साल बाद महेश बाबू ने शादी के सीक्रेट का खुलासा किया है।
महेश बाबू ने 14 साल बाद खोला शादी का बड़ा सीक्रेट, चार साल बड़ी अभिनेत्री से की थी लव मैरिज
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती हैं। इसी के चलते कई बार उन्हें ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है। हाल में स्वरा की Whats App चैट सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें वो ट्वीट के लिए सौदा करती हुई नजर आईं। इस चैट के वायरल होने पर स्वरा खुद सामने आईं और इसकी असली सच्चाई बताई।
फर्जी ट्वीट करने के 200 रुपये लेती हैं स्वरा भास्कर, WhatsApp चैट की सच्चाई आई सामने