रियलिटी शो बिग बॉस 16 में साजिद खान की एंट्री के बाद से ही हंगामा मच हुआ है। सोशल मीडिया यूजर्स शो से काफी नाराज हैं। वह न केवल बिग बॉस की बल्कि चैनल की भी आलोचना कर रहे हैं। हर कोई बस यही सवाल कर रहा है कि आखिर ऐसे व्यक्ति को शो में क्यों लाया गया जिसपर कई महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं? अब इन सवालों के बीच उर्फी जावेद का रिएक्शन सामने आया है। अभिनेत्री ने सलमान खान के शो में साजिद खान की भागीदारी के लिए बिग बॉस 16 के निर्माताओं को फटकार लगाई है।
Bigg Boss 16: उर्फी ने शो के मेकर्स की लगाई क्लास, साजिद खान पर साधा निशाना, लिखा- कॉन्ट्रोवर्सी के लिए आप...
उर्फी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर कई सवाल किए हैं। अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'बिग बॉस, आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? आप यौन पादरियों का समर्थन करते हैं, तो आप वास्तव में उन्हें यह बता रहे होते हैं कि उन्होंने जो किया है वह ठीक किया। इन पुरुषों को यह जानने की जरूरत है कि यह व्यवहार ठीक नहीं। यौन पादरियों के साथ काम करना बंद करो! यह विवादास्पद नहीं है, यह सिर्फ शर्मनाक है! Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में साजिद को देख इस एक्ट्रेस ने छोड़ी इंडस्ट्री, कहा- ऐसी जगह काम नहीं करना जहां...
उर्फी आगे लिखती हैं, साजिद खान ने जो किया उसके लिए कभी माफी नहीं मांगी! कल्पना कीजिए कि जिन लड़कियों को उसने प्रताड़ित किया, वह क्या महसूस कर रही होंगी? आपको वास्तव में चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अगर आप पर महिलाओं को परेशान करने का आरोप लगा है तब भी आप भारत के सबसे बड़े शो में शामिल हो सकते हैं!! कॉन्ट्रोवर्सी के लिए आप हर को चीज थोड़ी सपोर्ट कर सकते हैं! PS-1 Box Office Collection Day 6: पीएस-1 को नहीं मिला दशहरा की छुट्टी का फायदा! छठवें दिन कमाई में आई गिरावट

उन्होंने आगे लिखा, "मुझे इस साल बिग बॉस में शामिल होने का प्रस्ताव तो नहीं मिला। लेकिन अगर मिलता भी तो भी मैं शामिल नहीं होती!! क्या हम सभी कृपया यौन पादरियों का समर्थन करना बंद कर सकते हैं। मैं तो सोच भी नहीं सकती कि जिन लड़कियों को उन्होंने परेशान किया है, उन पर क्या गुजर रही होगी। उसे हर रोज टेलीविजन पर देखने की वजह से उन पर क्या प्रभाव पड़ रहा होगा।" Bollywood: बॉलीवुड के इन सितारों की सगाई के बाद नहीं हो सकी शादी, लिस्ट में हैं कई बड़े नाम

बता दें कि जब 2018 में #MeeToo आंदोलन चल रहा था, तब मंदाना करीमी सहित कई अभिनेत्रियों ने साजिद खान पर आरोप लगाए थे। उन्होंने बताया था कि जब वह साजिद खान के पास उनकी फिल्म हमशकल्स के लिए ऑडिशन्स देने गई थीं तब उन्हें कपड़े उतारने के लिए कहा गया था। वहीं अब बिग बॉस में साजिद खान को देख मंदाना ने बॉलीवुड छोड़ने का फैसला किया है। Bigg Boss 16: मां को याद कर रहे हैं अब्दु रोजिक, 'बिग बॉस' हाउस में नई दोस्त टीना दत्ता से की दिल की बात