सब्सक्राइब करें

Bipasha Basu: 'पल-पल दिल के पास' जैसा रहा बिपाशा का प्यार, करण से पहले इन छह ठिकानों पर अटकी कश्ती

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Sat, 07 Jan 2023 10:29 AM IST
विज्ञापन
Bipasha Basu Birthday Know about Raaz actress Affairs with dino morea john abraham Saif Ali Khan love life
बिपाशा बसु - फोटो : अमर उजाला

इश्क सबका मुकम्मल हो जाता तो बात ही क्या होती, किसी का दिल तो किसी की जिंदगी बर्बाद न होती। जी हां, प्यार एक ऐसा शब्द, जो हम सभी की जिंदगी में एक नई ताजगी और नयापन भर देता है। लेकिन प्यार पाना उतना आसान और सभी की किस्मत में नहीं होता...। जीवन में सच्चा प्यार पाने के लिए दर्द, डिप्रेशन और न जाने किस-किस चीज से गुजरना पड़ता है। लेकिन आप सभी सोच रहे होंगी कि आखिर हम आज ऐसी बातें क्यों कर रहे हैं, तो बता दूं आज बॉलीवुड इंडस्ट्री की बंगाली बाला यानी बिपाशा बसु का जन्मदिन है और अभिनेत्री की जिंदगी में प्यार की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। 7 जनवरी, 1979 को दिल्ली में जन्मी बिपाशा आज 44 साल की हो गई हैं। बिपाशा ने कई हिट फिल्मों में काम कर सिनेमा जगत में एक अलग पहचान बनाई है। स्क्रीन पर बहुत से अभिनेताओं के साथ इश्क फरमाने वाली बिपाशा को ऑफ स्क्रीन भी एक नहीं... दो नहीं बल्कि छह लोगों से मोहब्बत हुई। लेकिन भगवान का संजोग देखिए बिपाशा की ये मोहब्बतें मुकम्मल न हो सकी। वैसे तो अभिनेत्री अब करण सिंह ग्रोवर के साथ एक खुशहाल जीवन जी रही हैं, लेकिन आज हम आपको बिपाशा के अफेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं...

Trending Videos
Bipasha Basu Birthday Know about Raaz actress Affairs with dino morea john abraham Saif Ali Khan love life
बिपाशा बसु, मिलिंद सोमन - फोटो : Social media

मिलिंद सोमन
किसी के भी जीवन में पहली मोहब्बत हमेशा खास होती है। लेकिन कोई किस्मत वाला ही होता है, जिसकी यह मोहब्बत पूरी हो सके। बिपाशा बसु को भी उस जमाने के  सुपरमॉडल रहे मिलिंद सोमन से पहला प्यार हुआ था। लेकिन अभिनेत्री की किस्मत में यह प्यार ज्यादा समय के लिए नहीं रहा। दरअसल, कहा जाता है कि बिपाशा और मिलिंद की मुलाकात मॉडलिंग असाइनमेंट के दौरान हुई थी। बिपाशा अपने बिजी शेड्यूल की वजह से मिलिंद को समय नहीं दे पा रही थीं, जिसके कारण दोनों के बीच दूरियां पैदा हुई और जल्द ही ब्रेकअप हो गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Bipasha Basu Birthday Know about Raaz actress Affairs with dino morea john abraham Saif Ali Khan love life
डीनो मोरिया, बिपाशा बसु - फोटो : Social media

डीनो मोरिया
मिलिंद के जाने के बाद बिपाशा बसु को मॉडलिंग की दुनिया के साथ-साथ बी-टाउन में पहचाना जाने लगा था। अभिनेत्री सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही थीं। जब ही उनके हाथ भट्ट कैंप की ऐसी भूतिया फिल्म लगी, जिसने न केवल बिपाशा के करियर में बल्कि उनकी निजी जिंदगी में भी रंग भर दिए। विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी 'राज' से बिपाशा के करियर को जहां एक तरफ नई उड़ान मिली, वहीं दूसरी तरफ अभिनेत्री के दिल में डीनो मोरिया की एंट्री हो गई थी। दोनों का अफेयर 'टॉक ऑफ द टाउन' बन गया था। कहा जाता है कि 'राज' की शूटिंग के दौरान ही दोनों एक दूसरे के करीब आए गए थे। लेकिन कुछ वक्त बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था।

Bipasha Basu Birthday Know about Raaz actress Affairs with dino morea john abraham Saif Ali Khan love life
जॉन अब्राहम, बिपाशा बसु - फोटो : Social media

जॉन अब्राहम 
डीनो मोरिया संग इश्क फरमाने के बाद बिपाशा की जिंदगी में उस शख्स की एंट्री हुई, जिसके साथ अभिनेत्री ने शादी के सपने सजाए थे। सोचिए, सोचिए....यह और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड में अपनी मस्कुलर बॉडी और गुड लुक्स के लिए पहचाने जाने वाले जॉन अब्राहम थे। जी हां, डीनो के बाद बिपाशा का दिल जॉन अब्राहम पर आया था। दोनों ने एक-दूसरे के साथ कई फिल्मों में काम किया था और कमाल का बॉन्ड शेयर किया करते थे। फिल्म 'साया' की शूटिंग के दौरान इन दोनों का प्यार परवान चढ़ा था। फिर क्या था आलम यह था कि जॉन और बिपाशा उस वक्त बॉलीवुड के हॉटेस्ट कपल बन गए थे। दोनों एक-दूसरे पर जान छिड़कते थे और पूरे नौ साल तक एक सीरियस रिलेशनशिप में रहे। लेकिन फिर एक दिन जॉन अब्राहम से एक ऐसी भूल हुई, जिससे बिपाशा का दिल चकनाचूर हो गया। बस उस गलती की बिपाशा माफी नहीं दे पाई और दोनों की राहें जुदा हो गईं। पूरी कहानी जानने के लिए पढ़िए..... 
Love Story: बिपाशा के साथ-साथ इस हसीना को भी डेट कर रहे थे जॉन, उस रात की एक गलती ने अलग कर दी दोनों की राहें

विज्ञापन
Bipasha Basu Birthday Know about Raaz actress Affairs with dino morea john abraham Saif Ali Khan love life
राणा दग्गुबाती, बिपाशा बसु - फोटो : Social media

राणा दग्गुबाती 
100 हाथियों का दम रखने वाले 'बाहुबली' के भाई 'भल्लालदेव' यानी राणा दग्गुबाती भी बिपाशा बसु से इश्क फरमा चुके हैं। जॉन के साथ नौ साल का रिश्ता टूटने के बाद दो साल तक सदमे में रहने के बाद बिपाशा की जिंदगी में बहार राणा दग्गुबाती लाए। फिल्म 'दम मारो दम' से बिपाशा और राणा की नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूजे को दिल दे बैठे थे, लेकिन यह रिश्ता पर ज्यादा लंबा नहीं चला। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed