सब्सक्राइब करें

Irrfan Khan: एक्टिंग और सुतापा एक तरफ, इरफान तो इससे करते थे सबसे ज्यादा मोहब्बत

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: निधि पाल Updated Sat, 07 Jan 2023 10:21 AM IST
विज्ञापन
irrfan khan Birthday actor wanted to be a cricketer due to lack of six hundred rupees he give up
इरफान खान - फोटो : अमर उजाला

इरफान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे मंझे हुए अभिनेता में से एक हैं। इरफान ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी पहचान बनाई हैं। भले ही वह आज हमारे बीच ना हों, लेकिन लोगों के दिलों में वो हमेशा जिंदा रहेंगे। उन्होंने अपने व्यक्तिव और सिनेमाई पर्दे पर किए अभिनय के दम पर खुद को लोगों के दिलों में जिंदा रखा है। इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर के एक मुस्लिम पठान परिवार में हुआ था। आज अगर अभिनेता जिंदा होते तो अपना 56वां जन्मदिन मना रहे होते। तो चलिए जन्मदिन के इस खास मौके पर अभिनेता से जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं-

Trending Videos
irrfan khan Birthday actor wanted to be a cricketer due to lack of six hundred rupees he give up
इरफान खान - फोटो : social media

इरफान खान का पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान था। उनके पिता टायर का व्यापार करते थे। इरफान खान का शुरुआती जीवन भले ही संघर्षों से भरा रहा है, लेकिन हिंदी सिनेमा में जो उन्होंने अपनी अदायगी का कमाल दिखाया है, उसे फैंस के लिए उसे भूलने में जन्म लग जाएंगे। हालांकि यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि इरफान ने सिनेमा का रास्ता काफी बाद में चुना है, उनकी सबसे पहली मोहब्बत क्रिकेट थी, लेकिन अफसोस कि वह मोहब्बत अधूरी रह गई।


इसे भी पढ़ें- Pathaan: पठान विवाद और बायकॉट कल्चर पर अभय देओल ने दिया बड़ा बयान, बोले- यह अकल्पनीय नहीं है
 
विज्ञापन
विज्ञापन
irrfan khan Birthday actor wanted to be a cricketer due to lack of six hundred rupees he give up
इरफान खान - फोटो : social media

इरफान को क्रिकेट का बेहद शौक था। वह क्रिकेट की दुनिया में ऑलराउंडर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं जयपुर की टीम में वह सबसे युवा खिलाड़ी थे। इसी की बदौलत युवावस्था में उनको बीसीसीआई के एक घरेलू टूर्नामेंट सीके नायडू ट्रॉफी के लिए भी चुन लिया गया था, लेकिन 600 रुपये न होने के कारण वे इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाए थे। दरअसल, इरफान खान को एक शहर से दूसरे शहर इस क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए जाना था, लेकिन उस समय उनके पास पैसे नहीं थे।

irrfan khan Birthday actor wanted to be a cricketer due to lack of six hundred rupees he give up
इरफान खान - फोटो : Instagram

इस बात का खुलासा इरफान ने साल 2014 में दिए एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया था कि वह 600 रुपयों के लिए किसी से नहीं पूछ सकता था। क्योंकि जब नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) के लिए 300 रुपयों की जरूरत थी, उसे जुटाना उनके लिए कठिन था। आखिरकार उनकी बहन ने उनके लिए पैसे जुटाए थे। इसी वजह से उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 

विज्ञापन
irrfan khan Birthday actor wanted to be a cricketer due to lack of six hundred rupees he give up
इरफान खान - फोटो : Twitter

इरफान खान ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। उन्होंने अंग्रेजी मीडियम, हिंदी मीडियम, द लंच बॉक्स, पीकू, बिल्लू बारबर, करीब करीब सिंगल, मदारी, मकबूल, हैदर, रोग, हासिल, थैंक यू, साहब बीवी और गैंगस्टर, सलाम बॉम्बे जैसी बेहतरीन फिल्मों में भी काम किया है। इरफान खान को पहले कैंसर हुआ और जब वह कैंसर से ठीक होकर घर लौटे, तो 29 अप्रैल, 2020 को कोलन इंफेक्शन ने उनकी जान ले ली। इरफान खान का जाना उनके चाहने वालों को आज भी खलता है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed