सब्सक्राइब करें

LGBT समुदाय पर बनी वो फिल्में जिसने दिखाई समाज की सच्चाई, कई सितारों ने निभाया गे और लेस्बियन का किरदार

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Tue, 30 Mar 2021 01:13 PM IST
विज्ञापन
Bollywood films based on lgbt community where these actors played role of Lebians and Gay
फॉयर, शुभ मंगल ज्यादा सावधान - फोटो : Instagram

बॉलीवुड को हमेशा से समाज का आईना माना गया है जहां कई बार ऐसे मुद्दों पर भी फिल्म बन जाती है जिस पर समाज सहज महसूस नहीं करता है। बॉलीवुड में एक दो नहीं बल्कि कई बार LGBT जैसे गंभीर और संजीदा मुद्दे पर फिल्में बनी है। हालांकि इनकी संख्या अभी कम है, लेकिन इन मुद्दों के जरिए समाज को आईना दिखाने की कोशिश जारी है। गे और लेस्बियन जैसे समुदाय पर बनी फिल्मों को दिखाने के लिए एक गंभीर सोच की जरूरत होती है जिससे कंटेट वाहियात और मजाकिया होने से बचे और दर्शकों को वही दिखे जो एक निर्देशक दिखाना चाहता है। तो चलिए आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताते हैं जिनमें ये मुद्दा उठाया गया।

Trending Videos
Bollywood films based on lgbt community where these actors played role of Lebians and Gay
अलीगढ़ - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

अलीगढ़

हंसल मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में श्रीनिवास रामचंद्र सिरस के जीवन की कहानी दिखाई गई थी जिन्हें उनके समलैंगिक होने के कारण नौकरी से हटा दिया गया था। फिल्म में मनोज बाजपेयी ने गे टीचर का किरदार निभाया था साथ ही राजकुमार राव भी अहम भूमिका में नजर आए थे। फिल्म में मनोज बाजपेयी के दमदार अभिनय ने लोगों को बहुत प्रभावित किया था और बहुत से लोगों की सोच को बदलने का भी काम किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
Bollywood films based on lgbt community where these actors played role of Lebians and Gay
मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ - फोटो : Instagram

मार्गरिटा विद द अ स्ट्रॉ

इस फिल्म में कल्कि कोचलीन ने एक बाइसेक्सुअल महिला का किरदार निभाया था। फिल्म में दिखाया गया था कि कल्कि न्यू यॉर्क जाती है और उसे वहां एक स्त्री से प्रेम हो जाता है। जहां समाज में औरतों के आपसी संबंध को लोग गलत नजर से देखते हैं वहां इस फिल्म में इसे बहुत शानदार तरीके से दिखाया गया था। ये फिल्म दर्शाती है कि प्यार किसी सीमा, किसी शर्त या किसी लिंग को देखकर नहीं किया जाता, ये किसी से भी हो सकता है।

Bollywood films based on lgbt community where these actors played role of Lebians and Gay
फायर - फोटो : फिल्म

फायर

LGBT समुदाय पर फिल्में पिछले कुछ सालों से नहीं बन रहीं बल्कि इसकी पहल कई साल पहले की गई थी। साल 1996 में दीप्ता मेहता ने भी फायर नाम की फिल्म बनाई थी।  इस फिल्म में शबाना आजमी और नंदीता दास को समलैंगिक जोड़े के तौर पर दिखाया गया था। ये फिल्म अपने कंटेंट के चलते काफी विवादों में भी रही थी।

विज्ञापन
Bollywood films based on lgbt community where these actors played role of Lebians and Gay
kapoor and sons

कपूर एंड संस

इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और फवाद खान ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म देखकर ऐसा लगता है कि इन तीनो कलाकार के बीच लव ट्राएंगल चल रहा है, लेकिन अंत में एक सच सामने आता है। फवाद विदेश में एक दोहरा जीवन जी रहा है। वो अपने माता पिता के लिए परफेक्ट बेटा है, लेकिन वो एक गे है। जब परिवार के सामने ये सच आता है तो घर में बड़ा हंगामा होता है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed