बॉलीवुड को हमेशा से समाज का आईना माना गया है जहां कई बार ऐसे मुद्दों पर भी फिल्म बन जाती है जिस पर समाज सहज महसूस नहीं करता है। बॉलीवुड में एक दो नहीं बल्कि कई बार LGBT जैसे गंभीर और संजीदा मुद्दे पर फिल्में बनी है। हालांकि इनकी संख्या अभी कम है, लेकिन इन मुद्दों के जरिए समाज को आईना दिखाने की कोशिश जारी है। गे और लेस्बियन जैसे समुदाय पर बनी फिल्मों को दिखाने के लिए एक गंभीर सोच की जरूरत होती है जिससे कंटेट वाहियात और मजाकिया होने से बचे और दर्शकों को वही दिखे जो एक निर्देशक दिखाना चाहता है। तो चलिए आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताते हैं जिनमें ये मुद्दा उठाया गया।
LGBT समुदाय पर बनी वो फिल्में जिसने दिखाई समाज की सच्चाई, कई सितारों ने निभाया गे और लेस्बियन का किरदार
अलीगढ़
हंसल मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में श्रीनिवास रामचंद्र सिरस के जीवन की कहानी दिखाई गई थी जिन्हें उनके समलैंगिक होने के कारण नौकरी से हटा दिया गया था। फिल्म में मनोज बाजपेयी ने गे टीचर का किरदार निभाया था साथ ही राजकुमार राव भी अहम भूमिका में नजर आए थे। फिल्म में मनोज बाजपेयी के दमदार अभिनय ने लोगों को बहुत प्रभावित किया था और बहुत से लोगों की सोच को बदलने का भी काम किया था।
मार्गरिटा विद द अ स्ट्रॉ
इस फिल्म में कल्कि कोचलीन ने एक बाइसेक्सुअल महिला का किरदार निभाया था। फिल्म में दिखाया गया था कि कल्कि न्यू यॉर्क जाती है और उसे वहां एक स्त्री से प्रेम हो जाता है। जहां समाज में औरतों के आपसी संबंध को लोग गलत नजर से देखते हैं वहां इस फिल्म में इसे बहुत शानदार तरीके से दिखाया गया था। ये फिल्म दर्शाती है कि प्यार किसी सीमा, किसी शर्त या किसी लिंग को देखकर नहीं किया जाता, ये किसी से भी हो सकता है।
फायर
LGBT समुदाय पर फिल्में पिछले कुछ सालों से नहीं बन रहीं बल्कि इसकी पहल कई साल पहले की गई थी। साल 1996 में दीप्ता मेहता ने भी फायर नाम की फिल्म बनाई थी। इस फिल्म में शबाना आजमी और नंदीता दास को समलैंगिक जोड़े के तौर पर दिखाया गया था। ये फिल्म अपने कंटेंट के चलते काफी विवादों में भी रही थी।
कपूर एंड संस
इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और फवाद खान ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म देखकर ऐसा लगता है कि इन तीनो कलाकार के बीच लव ट्राएंगल चल रहा है, लेकिन अंत में एक सच सामने आता है। फवाद विदेश में एक दोहरा जीवन जी रहा है। वो अपने माता पिता के लिए परफेक्ट बेटा है, लेकिन वो एक गे है। जब परिवार के सामने ये सच आता है तो घर में बड़ा हंगामा होता है।