सब्सक्राइब करें

50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से रिया कपूर की ब्वॉयफ्रेंड संग वायरल तस्वीर तक, पढ़ें पांच खबरें

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: Avinash Pal Updated Sun, 06 Oct 2019 07:45 PM IST
विज्ञापन
Bollywood News Capsule rani mukerji Rhea Kapoor Prakash Javadekar Saand Ki Aankh Shilpa Shetty
करण बुलानी के साथ रिया कपूर - फोटो : सोशल मीडिया

अनिल कपूर की बेटी रिया ने ब्वॉयफ्रेंड का मनाया बर्थडे


बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर की दूसरी बेटी  रिया कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। रिया न सिर्फ अपने बल्कि बहन सोनम के भी फोटोज जमकर शेयर करती हैं। लेकिन इस बार रिया ने जो फोटो शेयर की हैं, उनमें उनके साथ ब्वॉयफ्रेंड करण बुलानी भी नजर आ रहे हैं। दरअसल रिया अपने ब्वॉयफ्रेंड करण, सोनम और आनंद के साथ मालदीव्स में छुट्टियां मना रही हैं। रिया ने जो फोटोज शेयर की हैं उनमें वो अपने ब्वॉयफ्रेंड को काफी प्यार से बर्थडे विश कर रही हैं। वहीं कई सेलेब्स ने भी इन फोटोज पर कमेंट किए हैं।


View this post on Instagram

Thanks for putting up with me @karanboolani happy birthday 🍕👔#happybirthdayboo

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor) on

Trending Videos
Bollywood News Capsule rani mukerji Rhea Kapoor Prakash Javadekar Saand Ki Aankh Shilpa Shetty
Mardaani 2 - फोटो : amar ujala mumbai

रानी बोलीं- 'मर्दानी 2' में मां दुर्गा का सार है
अभिनेत्री रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म मर्दानी 2 का प्रमोशन शुरू हो चुका है। हाल ही में रानी नॉर्थ बॉम्बे दुर्गा पूजा में पहुंची और इस दौरान फिल्म के बारे में बात की। रानी ने कहा- मैं बहुत खुश हूं कि 'मर्दानी 2' का पहला लुक और टीजर दुर्गा पूजा के दौरान रिलीज हुआ है। दुर्गा पूजा के दौरान हम मां दुर्गा की पूजा करते हैं, जिन्हें शक्ति का प्रतीक माना जाता है और 'मर्दानी 2' में भी मां दुर्गा का सार है। ऐसे में मैं खुश हूं कि 'मर्दानी 2' को लेकर दर्शकों से हम पहली बार दुर्गा पूजा के दौरान बातचीत कर रहे हैं।' वहीं फिल्म की बात करें तो आपको बता दें कि रानी फिल्म में पुलिस अधिकारी शिवानी रॉय के किरदार में नजर आएंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
Bollywood News Capsule rani mukerji Rhea Kapoor Prakash Javadekar Saand Ki Aankh Shilpa Shetty
प्रकाश जावड़ेकर - फोटो : Amar Ujala

गोवा में आयोजित होगा 50वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की तारीखों का खुलासा कर दिया है। जावड़ेकर ने बताया कि 20 से 28 नवंबर तक गोवा में 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि फिल्म फेस्टिवल में अग अलग देशों की कुल 200 से अधिक फिल्मों को दिखाया जाएगा। इसके साथ ही भारतीय भाषाओं में बनी 26 फीचर फिल्में और 15 गैर फीचर फिल्मों का भी आयोजन होगा। गौरतलब है कि अमिताभ के लिए हाल ही में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड की घोषणा हुई है जिसके चलते फिल्म फेस्टिवल में अमिताभ की भी चुनिंदा फिल्में दिखाई जाएंगी।

 

Bollywood News Capsule rani mukerji Rhea Kapoor Prakash Javadekar Saand Ki Aankh Shilpa Shetty
Saand Ki Aankh Trailer launch - फोटो : amar ujala mumbai

फिल्म 'सांड की आंख' की उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने की तारीफ
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'सांड की आंख' को रिलीज के पहले ही दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है। फिल्म की स्क्रीनिंग पहले ही हो चुकी है, जिसमें तापसी और भूमि ने जमकर वाहवाही लूटी। वहीं उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के लिए भी फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। जिसके बाद वैंकेया नायडू ने फिल्म की तारीफ और टीम को शुभकामनाएं दी।
 

विज्ञापन
Bollywood News Capsule rani mukerji Rhea Kapoor Prakash Javadekar Saand Ki Aankh Shilpa Shetty
shilpa shetty - फोटो : instagram

शिल्पा शेट्टी ने किया कन्या पूजन
पूरे देश में नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है। ऐसे में कई लोगों ने आज अष्टमी के शुभ अवसर पर ही कन्या पूजन किया। इस खास दिन पर आम लोगों के साथ ही साथ बॉलीवुड सेलेब्स में भी जोश देखने को मिल रहा है। ऐसे में शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है जिसमें वो कन्याओं को खाना परोसते नजर आ रही हैं। वहीं शिल्पा का बेटा वियान भी फोटोज में नजर आ रहा है। शिल्पा ने इस फोटो को कैप्शन दिया है- 'होकर सिंह पर सवार माता आई है, था हमें इंतज़ार वो घड़ी आई है। कोई गम ना आये मेरी जिंदगी में, खुशियाँ नसीब हो आपकी जिन्दगी में। दुर्गा अष्टमी की बधाई ,  #दुर्गाष्टमी।'
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

होकर सिंह पर सवार माता आई है था हमें इंतज़ार वो घड़ी आई है कोई गम ना आये मेरी जिंदगी में खुशियाँ नसीब हो आपकी जिन्दगी में दुर्गा अष्टमी की बधाई . Happy Durga Ashtami to all my instafam 😇❤️🧿 #durgaashtami #celebration #kanchikapuja #spiritual #blessings #seva #annualritual

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on



पढ़ें: अदनान सामी ने बुर्का पहनने पर उठाए सवाल, बोले- ये किस इस्लाम का प्रचार किया जा रहा है?

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed