अनिल कपूर की बेटी रिया ने ब्वॉयफ्रेंड का मनाया बर्थडे
50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से रिया कपूर की ब्वॉयफ्रेंड संग वायरल तस्वीर तक, पढ़ें पांच खबरें
रानी बोलीं- 'मर्दानी 2' में मां दुर्गा का सार है
अभिनेत्री रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म मर्दानी 2 का प्रमोशन शुरू हो चुका है। हाल ही में रानी नॉर्थ बॉम्बे दुर्गा पूजा में पहुंची और इस दौरान फिल्म के बारे में बात की। रानी ने कहा- मैं बहुत खुश हूं कि 'मर्दानी 2' का पहला लुक और टीजर दुर्गा पूजा के दौरान रिलीज हुआ है। दुर्गा पूजा के दौरान हम मां दुर्गा की पूजा करते हैं, जिन्हें शक्ति का प्रतीक माना जाता है और 'मर्दानी 2' में भी मां दुर्गा का सार है। ऐसे में मैं खुश हूं कि 'मर्दानी 2' को लेकर दर्शकों से हम पहली बार दुर्गा पूजा के दौरान बातचीत कर रहे हैं।' वहीं फिल्म की बात करें तो आपको बता दें कि रानी फिल्म में पुलिस अधिकारी शिवानी रॉय के किरदार में नजर आएंगी।
गोवा में आयोजित होगा 50वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल
Prakash Javadekar, Minister of Information & Broadcasting: 50th International Film Festival will be held in Goa from 20th-28th Nov. More than 200 films from different countries, 26 feature films in various Indian languages & films that were released 50 yrs ago will be showcased. pic.twitter.com/I0VwQpEQqU
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की तारीखों का खुलासा कर दिया है। जावड़ेकर ने बताया कि 20 से 28 नवंबर तक गोवा में 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि फिल्म फेस्टिवल में अग अलग देशों की कुल 200 से अधिक फिल्मों को दिखाया जाएगा। इसके साथ ही भारतीय भाषाओं में बनी 26 फीचर फिल्में और 15 गैर फीचर फिल्मों का भी आयोजन होगा। गौरतलब है कि अमिताभ के लिए हाल ही में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड की घोषणा हुई है जिसके चलते फिल्म फेस्टिवल में अमिताभ की भी चुनिंदा फिल्में दिखाई जाएंगी।
फिल्म 'सांड की आंख' की उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने की तारीफ
Thank you so much sir. Such an honour to have you and your family as the first audience for our little gem #SaandKiAankh
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'सांड की आंख' को रिलीज के पहले ही दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है। फिल्म की स्क्रीनिंग पहले ही हो चुकी है, जिसमें तापसी और भूमि ने जमकर वाहवाही लूटी। वहीं उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के लिए भी फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। जिसके बाद वैंकेया नायडू ने फिल्म की तारीफ और टीम को शुभकामनाएं दी।
Thank you for the kind words 🙏🏼 https://t.co/cCIHkIAInc
शिल्पा शेट्टी ने किया कन्या पूजन
पूरे देश में नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है। ऐसे में कई लोगों ने आज अष्टमी के शुभ अवसर पर ही कन्या पूजन किया। इस खास दिन पर आम लोगों के साथ ही साथ बॉलीवुड सेलेब्स में भी जोश देखने को मिल रहा है। ऐसे में शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है जिसमें वो कन्याओं को खाना परोसते नजर आ रही हैं। वहीं शिल्पा का बेटा वियान भी फोटोज में नजर आ रहा है। शिल्पा ने इस फोटो को कैप्शन दिया है- 'होकर सिंह पर सवार माता आई है, था हमें इंतज़ार वो घड़ी आई है। कोई गम ना आये मेरी जिंदगी में, खुशियाँ नसीब हो आपकी जिन्दगी में। दुर्गा अष्टमी की बधाई , #दुर्गाष्टमी।'
A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on
पढ़ें: अदनान सामी ने बुर्का पहनने पर उठाए सवाल, बोले- ये किस इस्लाम का प्रचार किया जा रहा है?